भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतते ही आगरा में जश्न, आतिशबाजी, मिष्ठान्न वितरण

आगरा, 09 मार्च। भारतीय क्रिकेट टीम के रविवार को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का जश्न ताजनगरी में भी जोरदार तरीके से मनाया गया। फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड पर चार विकेट से जीत मिलते ही शहरवासियों ने खुशी से झूम उठे। लोगों ने सड़कों पर उतर कर ढोल नगाड़े बजाए और नृत्य किया। अनेक लोग तिरंगा लेकर सड़कों पर नाचने लगे। शहर के अनेक क्षेत्रों में क्रिकेट प्रेमियों जमकर आतिशबाजी भी की और मिष्ठान्न वितरण किया।
सदर बाजार के व्यापारियों ने हिमांशु सचदेवा के साथ खुशियां मनाई।
हिंदू महासभा के कार्यकर्ता आतिशबाजी चलाते हुए।
छावनी के लाल कुर्ती में खुशियां मनाते लोग।
राम रघु आन्नदा सोसायटी सिकंदरा में खुशियां मनाई गई।
तहसील फतेहाबाद में आतिशबाजी चलाते क्रिकेट प्रेमी।
_____________________________________
भारत की टीम हमेशा से नंबर 1 रहेगी
इंडिया और न्यूजीलैंड के आईसीसी चैंपियनशिप में भारत में एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इंडिया की टीम ने अपना बदला लिया है। इंडिया की टीम ने एक बार से साबित कर दिया कि भारत की टीम हमेशा से नंबर 1 रहेगी। यह बात हिंदुस्तानी बिरादरी संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर सिराज कुरेशी ने कही। 
इंडिया की जीत के बाद हिन्दुस्तानी बिरादरी संस्था के द्वारा मिठाई वितरण और आतिशबाजी की गई। संस्था के सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। 
_____________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments