विद्यालय में अध्यापिकाओं के बीच चले लाठी-डंडे

आगरा, 07 मार्च। ताजगंज क्षेत्र के बरौली अहीर स्थित नौबरी प्राथमिक विद्यालय के तेजी से वायरल हुए एक वीडियो में अध्यापिकाओं के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विद्यालय में टीचर्स एक-दूसरे से लाठी, डंडे के साथ मारपीट कर रही हैं।
यह वीडियो विद्यालय परिसर के अंदर का बताया गया है। एक युवक इस पूरे घटना क्रम को कैमरे में रिकॉर्ड कर रहा है, जबकि अन्य लोग अध्यापिकाओं को अलग करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि अध्यापिकाओं के बीच यह झगड़ा किस कारण हुआ। कहा जा रहा है कि निलंबित हो चुकी एक अध्यापिका ने दूसरी अध्यापिकाओं से मारपीट की। दोनों ओर से डंडे चले। अधिकारियों के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है।
एक तरफ जहां विद्यालयों में बच्चों को शिक्षा देने और संस्कारों का प्रसार करने की जिम्मेदारी होती है, वहीं इस घटना ने यह दिखाया कि किस तरह से कुछ शिक्षिकाएं आपस में लड़ाई झगड़ा कर रही थीं। इस प्रकार की घटनाएं शिक्षा के माहौल को ध्वस्त करती हैं।
वीडियो को लेकर लोग सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और यह सवाल उठा रहे हैं कि एक विद्यालय के अंदर ऐसा माहौल कैसे बन गया। वीडियो को लेकर लोग सोशल मीडिया पर गुस्से और नाराजगी का इज़हार कर रहे हैं।
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments