शहर भर में होली मिलन समारोहों की धूम

अग्रवाल सेवा संगठन ने दयालबाग में मनाया होलिकोत्सव
आगरा, 09 मार्च। दयालबाग स्थित हरिओम सेवा सदन में श्री अग्रवाल सेवा संगठन की ओर से होलिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, आईपीएस अभिषेक अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि कामता प्रसाद अग्रवाल, सुनील विकल, रविंद्र अग्रवाल और राकेश अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन के चित्र के समक्ष दीप प्रवज्जन कर किया। दयालबाग संगठन के होली मिलन समारोह में कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व विंग कमांडर वीके गर्ग, स्वागत अध्यक्ष तपन ग्रुप के चेयरमैन सुरेश चंद्र गर्ग, संरक्षक सुरेश अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, गोपाल दास बंसल और डॉ. सतीश अग्रवाल ने कार्यकारणी सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अध्यक्ष कुलवंत मित्तल व महामंत्री राजीव खेमका ने सभी का स्वागत किया।
______________________________________
भारत विकास परिषद संपर्क शाखा ने मनाई होली
आगरा, 09 मार्च। फतेहाबाद रोड स्थित पर्ल्स ग्रीन रिसॉर्ट में भारत विकास परिषद संपर्क शाखा की ओर से ब्रज होलिका उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने किया। अध्यक्ष एडवोकेट अभिनव भटनागर ने बताया कि होली मिलन समारोह में वृन्दावन से आये कलाकारों ने राधा-कृष्ण के नृत्य, मयूर नृत्य व फूलो की होली के माध्यम से ब्रज की होली की झलक से ब्रज में होने का अहसास कराया। परिषद् के पदाधिकारियों ने अपने माता-पिताओ का फूल, मालाओं व स्मृति चिन्ह दे कर सम्मान किया। 
______________________________________
अग्र मिलन समिति ने मनाया होली मिलन समारोह
आगरा, 09 मार्च। कर्मयोगी कमला नगर स्थित डॉ. राम नर्मदा परशुराम सेवा सदन पर अग्र मिलन समिति ने होली मिलन और वृद्धजन सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरूआत महाराजा अगसेन के चित्र के समक्ष विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, छोटेलाल वर्मा, लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग, एमलसी विजय शिवहरे, पूर्व विधायक महेश गोयल, संस्थापक संरक्षक सतीश चंद्र अग्रवाल, मुख्य संरक्षक डीडी सिंघल, अध्यक्ष पवन बंसल और महामंत्री संजय अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। कार्यक्रम की शुरूआत वृंदावन से कलाकारों के राधा-कृष्ण के नृत्य के साथ हुई। 
अग्र माता-पिता का हुआ सम्मान
उमेश चंद्र गोयल, ओमप्रकाश अग्रवाल, महेश चंद्र अग्रवाल, क्षमावती अग्रवाल, राधाबल्लभ सिंघल, राम नमारायण अग्रवाल, कुसुम गर्ग, हरिशंकर अग्रवाल |
______________________________________
अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में कल लगेंगें ठहाके
आगरा 09 मार्च। ग्लैमर लाइव फिल्म्स दयालबाग के एक पहल पाठशाला में बच्चों, अभिभावकों एवं आगरा शहर के साहित्यप्रेमियों के लिए होली के पावन पर्व पर एक हास्य कवि सम्मेलन का 10 मार्च को दोपहर तीन बजे से आयोजन कर रही है, जिसमें देश के नामचीन कवि कवितापाठ करेंगे।
ग्लैमर लाइव फिल्म्स के निदेशक सूरज तिवारी ने बताया कि लखनऊ से अंतरराष्ट्रीय कवि डॉ सर्वेश अस्थाना, फरीदाबाद के अंतरराष्ट्रीय कवि डॉ दिनेश रघुवंशी, भोपाल से राष्ट्रीय कवि शिवांगी प्रेरणा, इटावा के राष्ट्रीय कवि अवनीश त्रिपाठी, आगरा से कवि ईशान देव हैं।
अतिथियों में एक पहल अध्यक्ष ईभा गर्ग, एफमेक के पूरन डावर, डॉ विजय किशोर बंसल, डॉ साधना भार्गव, बनवारी लाल यादव, मनीष राय आदि प्रमुख होंगे।
______________________________________
संस्कार भारती, कलासाधिका समिति ने मनाया होली मिलन
आगरा, 09 मार्च। संस्कार भारती, कलासाधिका समिति
"समृद्धि" के होली मिलन समारोह का आयोजन रविवार  आवास विकास कालोनी, सिकंदरा स्थित एक होटल में किया गया। मधु वघेल, समिति की अध्यक्षा अनीता भार्गव, कोषाध्यक्ष मीना अग्रवाल, महामंत्री डा अंशू अग्रवाल ने राधा कृष्ण के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके होली मिलन समारोह का शुभारम्भ किया।
प्रतियोगिताएं मनप्रीत कौर और सुनीता पाठक ने आयोजित करवाई। संचालन डा अंशु अग्रवाल और राधिका भारद्वाज ने किया. संयोजन नीता अग्रवाल और अनीता भार्गव ने किया.
कार्यक्रम में नीता गर्ग, बबिता पाठक, राधिका भारद्वाज, वैशाली दीक्षित, मीरा अग्रवाल, कुसुम गर्ग, कुमकुम गर्ग,और शाखा की सभी बहिने उपस्थित रहीं।
______________________________________
खण्डेलवाल समाज ने किया होली मिलन समारोह
आगरा, 09 मार्च। खण्डेलवाल क्लब की ओर से शाहगंज स्थित खण्डेलवाल सेवा सदन पर खण्डेलवाल दिवस, बसंतोत्सव एवं होली मिलन महोत्सव का आयोजन किया। शुरुआत मुख्य अतिथि विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल, विशिष्ट अतिथि मुकेश खण्डेलवाल, कार्यक्रम अध्यक्ष महेंद्र खण्डेलवाल और स्वागत अध्यक्ष सुरेंद्र जासुरिया ने दीप प्रवज्जलित कर किया। अध्यक्ष विनोद खण्डेलवाल व सचिव संजीव खंडेलवाल ने बताया कि खण्डेलवाल समाज के वयोवृद्ध पुरुष व महिलाओं, 80 वर्षीय दम्पतियों और मेधावी छात्र-छात्राओं को एक मंच से सम्मानित किया। 
______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments