Agra News: खबरें आगरा की.....

नागरिक स्वच्छता फीड बैक अभियान
आगरा, 08 मार्च। स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर को सर्वोच्च स्थान दिलवाने के लिए नागरिक स्वच्छता फीड बैक अभियान शुरू किया गया है। नगर निगम के पार्षद शरद चौहान की अगुवाई में सामाजिक संगठन लीडर्स आगरा, तपन फाउंडेशन, बूस्टो टेक्नोलॉजी ने शनिवार को दिल्ली गेट और बाग़ फरजाना में चाय, हलवाई, फल-जूस और ढाबे वालों के प्रतिष्ठानों पर प्रेरक स्लोगन्स के पोस्टर लगाकर आग्रह किया कि दोने, पत्तों को डस्टबिन में डालें और डस्टबिन को डलाबघर पहुंचाऐं।
इस मौके पर स्वच्छता सर्वेक्षण के कोर्डिनेटर बलजीत सिंह, पार्षद शरद चौहान, पूर्व पार्षद सुनील जैन, सैनेटरी इंस्पेक्टर राघवेंद्र यादव ने लोगों को स्वच्छता फीड बैक के लिए प्रेरित किया। हरिकांत शर्मा, सुनील बग्गा, डॉ अशोक कुशवाहा, राहुल जैन, रोबिन जैन ने भी अभियान में भाग लिया।
____________________________________
समाज भूषण सम्मान समारोह संपन्न 
आगरा, 08 मार्च। आइडियल पब्लिक स्कूल गयासपुरा, शाहगंज में विद्यालय एवं ग्रीन हाउस द्वारा समाज भूषण सम्मान समारोह मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ असीम आनंद, अध्यक्षता आनन्द टाइटलर द्वारा की गई।
समारोह में विष्णु सक्सेना, अरविंद टाइटलर, अक्षय गुप्ता, राजेश गौतम, मयंक प्रताप सिंह, जय सिंह कुशवाहा, डॉ एस के सिंह, अशोक पांडे आदि समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय विभूतियों एवं शिक्षकों को विद्यालय द्वारा समाज भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया।
प्रबंध कमेटी के सदस्य जगमोहन गुप्ता, चंद्रशेखर शर्मा, अरुण श्रीवास्तव, डॉ. असीम आनंद, सुशील सरित, विनोद गुप्ता द्वारा सभी सम्मानित विभूतियां को प्रशस्ति पत्र शाल आदि के सम्मानित किया गया। सभी सम्मानित विभूतियों ने छात्रों को शिक्षा के बारे में बताया संस्थापक डॉ बी राजोरिया के व्यक्तित्व, कृतित्व पर भी प्रकाश डाला गया, छात्रों ने कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। अध्यापक गीता, रजनी, भावना, लक्ष्मी, निर्मल, अदिति ने स्वागत किया।
____________________________________
250 यूनिट रक्तदान, 800 लोगों को निःशुल्क दवा की गई वितरित
आगरा, 08 मार्च। श्रीमहालक्ष्मी भक्त मंडल ने शनिवार को वाटर वर्क्स स्थित अग्रवन में रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि देश के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने किया। इस दौरान उप्र लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल भी उपस्थित थे। शिविर में 250 यूनिट रक्तदान किया गया। शिविर में स्त्री, गुर्दा, फिजिशियन, नेत्र, हृदय, दंत, नस, हड्डी और नाक कान गला रोग सहित अन्य स्वास्थ्य जांच की गयीं। 700 लोगों ने चिकित्सकीय परामर्श लिया और 800 लोगों को निःशुल्क दवा वितरण भी किया गया।
इस दौरान राम कपूर, सतीश गोपाल कपूर, राम माेहन कपूर, तुषार कपूर, अपिल कपूर, संजय अग्रवाल, संदीप अग्रवाल और कौशल बंसल आदि मौजूद रहे। डॉ मोहित गुप्ता, डॉ श्रुति बिंदल, डॉ रविंद्र गुप्ता, डॉ हेमा सडाना, डा एसके तनेजा, डॉ सैफ रहमान, डॉ रीतेश गर्ग, डॉ केके गर्ग, डॉ मंयक बंसल, डॉ शैलेंद्र गुप्ता, डॉ अमित नाथ ने अपनी सेवाएं दीं।
____________________________________
आगरा कॉलेज में हुआ योगेंद्र उपाध्याय का अभिनंदन 
आगरा, 08 मार्च। आगरा कॉलेज में शनिवार को उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय का अभिनंदन एवं होली मिलन समारोह का धूमधाम से आयोजन किया गया।
उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय ए ग्रेड प्राप्त हैं। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में शासन लगातार अपना कार्य कर रहा है और प्रदेश को उत्कृष्ट की ओर पर ले जा रहा है। चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में भी सुधार हेतु कार्य हो रहा है।
होली मिलन समारोह की अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर आरके श्रीवास्तव जी द्वारा की गई। संचालन प्रोफेसर शशिकांत पांडे जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में एमए फाइनल की छात्रा पिंकी कुमारी द्वारा योगेन्द्र उपाध्याय एवं उनकी धर्मपत्नी का चित्र भेंट किया गया। प्रोफेसर विजय कुमार सिंह, प्रोफेसर मनीषा दोहरे, प्रो अरुण कुमार सिंह, प्रो वीरेंद्र सिंह चौहान ने भी विचार व्यक्त किए। 
आगरा कॉलेज में पारंपरिक तौर पर सेवानिवृत शिक्षकों का सम्मान किया गया। महिला दिवस पर पूर्व प्राचार्य डॉक्टर राजकुमारी शर्मा ममता सिंह एवं प्रोफेसर दीपा रावत का शॉल उड़ाकर सम्मानित कर स्वागत किया गया।
____________________________________
होली मिलन समारोह में थिरके लोहा व्यापारी
आगरा, 08 मार्च। लोहा व्यापारी एसोसिएशन की ओर से प्रताप नगर स्थित बुर्जीवाला मंदिर पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। शहरभर से लोहा व्यापारियों के परिवारों ने कार्यक्रम में शिरकत की। वृंदावन की रास मंडली की राधा कृष्ण की फूलो की होली समारोह के आकर्षण का केंद्र रही। 
इस अवसर पर मुकेश अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, राकेश गोयन, नरेश मंगल, अंजुल जैन, संजय गोयल आदि मौजूद रहे।
____________________________________
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की रही धूम
आगरा, 08 मार्च। दयालबाग स्थित श्रीबालाजी धाम आश्रम में चल रही श्रीमद् भागवत कथा एवं फाल्गुन महोत्सव के चतुर्थ दिवस पर आनंद की अमृत वर्षा हुयी। नंद घर आनंद भयौ जय कन्हैया लाल की…भजन की धुन पर भक्त जमकर झूमे। नंदोत्सव मनाते हुए उपहार खूब लुटाए गए। 
शनिवार को कथा के चौथे दिन कथा व्यास युवाचार्य अभिषेक ने अजामिल जी के प्रसंग के साथ शुरूआत की। हरिओम अग्रवाल, प्रेमबिहारी सक्सेना, मुनिश कुलश्रेष्ठ, पवन अग्रवाल ने सपत्नीक व्यास पूजन किया। विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, पार्षद भरत शर्मा और प्रेमदास चौधरी, सीमा गोयल, जितेंद्र शर्मा, मुकेश यादव ने श्री कृष्ण के बाल स्वरूप की आरती की।
____________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments