Agra News: खबरें आगरा की......

लॉयंस क्लब का 22वां स्वास्थ्य मेला 9 को बटेश्वर में
आगरा, 07 मार्च। चलो गांव की ओर जन जागृति अभियान के अंतर्गत लॉयंस क्लब विशाल ग्रामीण अंचल में स्वास्थ्य मेला लगाने जा रहा है। आयोजन का पोस्टर विमोचन संजय प्लेस पर शुक्रवार को आयोजित किया गया। 
अध्यक्ष हेमेंद्र अग्रवाल ने बताया कि यह अभियान रिसर्च सोसायटी फॉर द स्टडी आफ डायबिटीज इन इंडिया यूपी चैप्टर (आरएसएसडीआई) के सहयोग से बटेश्वर में आयोजित किया जाएगा। नौ मार्च को सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक बटेश्वर के श्रीदिगम्बर जैन मंदिर में विशाल शिविर लगाकर चिकित्सकीय परामर्श के साथ निःशुल्क जांचें भी की जाएंगी। 
वरिष्ठ सदस्य एवं संयोजक डॉ अरविंद जैन ने बताया कि शिविर में नेत्र, दंत, नस, हड्डी, आंख−कान और गला रोग के विशेषज्ञ परामर्श देंगे। साथ ही लीवर, नेत्र, फाइब्रो स्कैन, कैल्शियम, कॉर्डियोग्राम, मधुमेह, नसों की जांच निःशुल्क की जाएंगी। अजय बंसल ने बताया कि शिविर के रजिस्ट्रेशन शहर और बटेश्वर में आरंभ हो चुके हैं। अब तक 300 से अधिक लोग शिविर में रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। कैंप संयोजक सीए राकेश अग्रवाल ने बताया कि शिविर में डॉ हिमांशु यादव, डॉ सुनील बंसल, डॉ प्रभात अग्रवाल, डॉ तपिश साहू, डॉ शुभम जैन, डॉ कौस्तुभ साने, डॉ वैभव गर्ग, डॉ अतुल जैन, डॉ विजय गुप्ता अपनी सेवाएं देंगे। 
_______________________________________
पेंशन अपडेशन और पेंशन विसंगति दूर करे सरकार, पेंशनर्स ने भरी हुंकार
आगरा, 07 मार्च। पेंशन अपडेशन हमारा अधिकार पेंशन के लिए सेवानिवृत्ति इंश्योरेंस कर्मी आखरी दम तक भरते रहेंगे हुंकार। कुछ इसी तरह के संकल्प के साथ आगरा में नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंश्योरेंस पेंशनर्स का त्रि दिवसीय चतुर्थ अखिल भारतीय वार्षिक अधिवेशन का आगाज हुआ।
संगठन की आगरा इकाई द्वारा अग्रसेन भवन लोहा मंडी में आयोजित अखिल भारतीय अधिवेशन नौ मार्च तक आगरा में चलेगा। संगठन के अखिल भारतीय राष्ट्रीय महासचिव अशोक राव जोशी ने बताया कि राष्ट्रीय अधिवेशन में देश भर के 500 डेलिगेट्स जिनमें 50 महिलाएं अपने हक की आवाज के लिए चिंतन कर रहे हैं। उन्होंने कहा इंश्योरेंस पेंशनर्स की पेंशन में पिछले 38 वर्षों से पेंशन अपडेशन नहीं हुआ है जिसकी वजह से कर्मचारियों के साथ पेंशन विसंगति की समस्या पनप रही है। अधिवेशन के पहले दिन संगठन के नेतृत्व ने अपनी आवाज बुलंद करते हुए कहा कि हम सभी लोग अपनी हक की लड़ाई के लिए एकजुट होकर सरकार से गुहार लगाएंगे। आज के समय में बढ़ती हुई महंगाई के बाद भी इंश्योरेंस सेक्टर के पेंशनर को न्यूनतम पेंशन दी जा रही है। 
नेशनल ऑर्गेनाइजेशन का इंश्योरेंस पेंशनर्स संगठन के ऑल इंडिया प्रेसिडेंट टी सी गणेश कुमार ने कहा कि अन्य केंद्रीय कर्मचारियों को पांचवें वेतन आयोग के तहत अपडेशन पेंशन दी जा रही है जबकि एलआईसी सेवानिवृत्ति कर्मचारियों को आज भी चौथे वेतन आयोग के तहत पेंशन मिल रही है। संगठन के राष्ट्रीय अधिवेशन में अखिल भारतीय राष्ट्रीय महासचिव अशोक राव जोशी, अध्यक्ष गणेश कुमार, अखिल किशोर, अश्विनी शर्मा, सुरेश बाबू सेहरा, अखिल कुमार, संजीव शर्मा, मनोज गांधी, नरोत्तम शर्मा, रमाशंकर गुप्ता, सी के सक्सेना, परमानंद, किशोर सोनकर सहित देश भर से आए डेलिगेट्स मौजूद रहे। 
_______________________________________
दयालबाग में उमंग और उल्लास के साथ संपन्न हुआ बसंत स्पोर्ट्स 
आगरा, 07 मार्च। दयालबाग में बसंत उत्सव की श्रृंखला में 7 मार्च की सुबह पहली शिफ्ट की खेतों की सेवा के उपरांत बसंत स्पोर्ट्स का आयोजन किया गया, जिसमें दयालबाग के विभिन्न मोहल्लों के निवासियों, बच्चों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस भव्य आयोजन को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे और उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। दयालबाग के ई-सत्संग केसकेड द्वारा इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया, जिसे देश-विदेश में बसे सत्संगियों ने भी बड़े उत्साह के साथ देखा।
गुरु महाराज के आगमन पर 'गार्ड ऑफ ऑनर' दिया गया। मुख्य अतिथि श्री गुर सरूप सूद ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। प्रार्थना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। 
सबसे पहले 15 से 40 वर्ष तक के मोहल्ला निवासियों, बकरियों, ऊंटों और बैलगाड़ियों के साथ एक भव्य मार्च पास्ट निकाला गया, जिसमें प्रेसिडेंट साहब को सलामी दी गई। इस अवसर पर विभिन्न वर्गों में अनेक खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
_______________________________________
खण्डेलवाल समाज मनाएगा खण्डेलवाल दिवस
आगरा, 07 मार्च। खण्डेलवाल क्लब की ओर से खण्डेलवाल सेवा सदन पर खण्डेलवाल दिवस, बसंतोत्सव एवं होली मिलन महोत्सव का आयोजन नौ मार्च को होने जा रहा है। शुक्रवार को सेवा सदन पर क्लब के पदाधिकारियों ने आमंत्रण पत्र का विमोचन किया। 
अध्यक्ष विनोद खण्डेलवाल व सचिव संजीव खंडेलवाल ने बताया कि कार्यक्रम में खण्डेलवाल समाज के वयोवृद्ध पुरुष व महिलाओं, 80 वर्षीय दम्पतियों और मेधावी छात्र-छात्राओं को मंच से सम्मानित किया जाएगा।
संयोजक राजीव खण्डेलवाल व धीरज खण्डेलवाल ने बताया कि खण्डेलवाल दिवस के कार्यक्रम में सांस्कृतिक संध्या व विशिष्टजन सम्मान समारोह का आयोजन होगा। होली अवसर पर फाल्गुन की फुहार के बीच महिलायें आपसी मेलप्रेम का परिचय देंगे। इस अवसर पर अजय खण्डेलवाल, राजकुमार खण्डेलवाल, रमेश चंद्र खण्डेलवाल, श्याम मोहन गुप्ता, विनोद चाँदी आदि मौजूद रहे।
_______________________________________
युवाचार्य अभिषेक करा रहे भगवत प्राप्ति के लिए कथा का रसपान 
आगरा, 07 मार्च। किसी भी परिवार की आदर्श गृहस्थी के लिए सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान करते हैं महादेव और पार्वती जी। प्रेम, समर्पण, त्याग और धैर्य, ये चार स्तंभ गृहस्थी को मजबूती प्रदान करते हैं। गृहस्थ जीवन में रहकर संयमित आहार विहार के लिए अपने वचनों से प्रेरणा दी युवाचार्य अभिषेक ने। 
दयालबाग स्थित श्रीबालाजी धाम आश्रम में सात दिवसीय दिव्य श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ चल रहा है। आयोजन के तृतीय दिवस कथा व्यास युवाचार्य अभिषेक ने कपिल मनु, ध्रुव एवं सती चरित्र का भावपूर्ण वर्णन किया।
मुख्य यजमान कुंती चौहान सहित दैनिक यजमान राजकुमार सक्सेना, अरुण गोस्वामी, रुचि अग्रवाल वंदना सिंह ने व्यास पूजन किया। मुकेश अग्रवाल नेचुरल, आदर्श नंदन गुप्त, पार्षद भरत शर्मा ने आरती की। प्रसादी सेवा पूनम अग्रवाल और पवन अग्रवाल की ओर से रही।
_______________________________________
एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने यूपीएसआईसी के अध्यक्ष राकेश गर्ग के निवास पर की भेंट
आगरा, 07 मार्च। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में आए उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एमएसएमई राकेश सचान ने शुक्रवार को आगरा आगमन के दौरान रामबाग स्थित निर्माणाधीन फ्लेटेड फैक्ट्री का निरीक्षण कर गति लाने के लिए अधिकारियों को दिशा−निर्देश दिए। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड के स्थानीय अधिकारी मौजूद थे। निरीक्षण के पश्चात राकेश सचान कमला नगर स्थित उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड के अध्यक्ष राकेश गर्ग के आवास पर पहुंचे और शिष्टाचार भेंट की। राकेश गर्ग ने एमएसएमई मंत्री राकेश सचान से वार्ता के दौरान उत्तर प्रदेश की औद्योगिक विकास और विस्तार को लेकर विभिन्न विषय पर चर्चा की। उन्होंने युवा उद्यमी की प्रमुख योजना, जिसके अंतर्गत मुख्यमंत्री द्वारा 1000 करोड़ का बजट एमएसएमई सेक्टर को मिला है जिसमें एक लाख युवाओं को बिना गारंटी के ऋण मिलेगा 10 साल में 10 लाख नए उद्यमी खड़े होंगे। इस योजना में और गति के साथ काम करने पर चर्चा प्रमुख रही। 
इस दौरान लघु उद्योग भारती के प्रतिनिधि मंडल भी मौजूद रहा, जिसमें प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, प्रदेश सचिव मनीष अग्रवाल, जिलाध्यक्ष विजय गुप्ता, महासचिव राजीव बंसल, उपाध्यक्ष दिनेश गुप्ता मौजूद रहे। 
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments