Agra News: खबरें आगरा की.....

घर में घुसकर महिलाओं से मारपीट
आगरा, 31 मार्च। ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र के इस्लामनगर में एक दबंग द्वारा महिलाओं के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवक ने घर में घुसकर महिलाओं को शारीरिक चोट पहुंचाई। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
पीड़ित परिवार द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी युवक बिना किसी कारण के उनके घर में घुस आया और महिलाओं से मारपीट करना शुरू कर दिया। 
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आरोपी को महिलाओं के साथ मारपीट करते हुए देखा जा सकता है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
_________________________________________
भगवान टॉकीज के निकट खाली पड़े प्लॉट में आग
आगरा, 31 मार्च। आगरा मथुरा राजमार्ग पर भगवान टाकीज के पास सोमवार की दोपहर भीषण आग लग गई। यह आग एसआरएम कस्टम्स के बराबर में खाली पड़े प्लॉट में लगी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के लोगों में दहशत फैल गई।
एसआरएम कस्टम्स के संचालक यश बंसल और किसान नेता मनीष वर्मा ने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि आसपास के लोगों द्वारा इस प्लॉट में कूड़ा फेंक दिया जाता है। आशंका है कि किसी ने जलती हुई बीड़ी आदि कुछ फेंक दिया जिससे यहां आग भड़क गई। पास में लगे विद्युत खंभे और टोरंट के मीटर में भी आग लग गई।
_________________________________________
मुख्य विकास अधिकारी से मिलेंगे 
आगरा, 31 मार्च। विद्यालयों द्वारा निर्दिष्ट दुकानों से ही पुस्तकें खरीदने की अनिवार्यता के विरोध में डॉ.मदन मोहन शर्मा और उनकी टीम द्वारा मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी से मुलाकात कर उचित कार्रवाई की मांग की जाएगी। इस प्रयास में ब्रज वर्मा, उमेश सिंह, नकुल सारस्वत, मोहित सिंह, विधायक शर्मा, शिवम लवानिया, दीपक, मनोज शर्मा, विशेष गोस्वामी शामिल हैं।
_________________________________________
फर्जी डिग्री मामले में जेल भेजे गए सुकेश यादव के खिलाफ पूर्व कैबिनेट मंत्री ने उठाई आवाज
आगरा, 31 मार्च। फर्जी डिग्री मामले में जेल भेजे गए जेएस यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति और पूर्व में भदावर डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल रहे सुकेश यादव के खिलाफ पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा अरिदमन सिंह ने भी आवाज उठाई है।
पूर्व मंत्री ने उन्हें शिक्षा माफिया बताते हुए उनकी संपत्ति की जाँच उत्तर प्रदेश आर्थिक अपराध शाखा से करवाए जाने की माँग की है। उन्होंने कहा कि बाह में तालाब के कुछ हिस्से को पाट कर पर सुकेश यादव ने अवैध रूप से एक डिग्री कॉलेज बना दिया, जबकि यह तालाब जनमानस के इस्तेमाल के लिए बनाया गया था। इस संबंध में हाई कोर्ट का भी स्पष्ट आदेश है कि किसी भी जलाशय पर कोई बिल्डिंग नहीं बनाई जा सकती। सुकेश यादव ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर आगरा में भी 50 बीघे पक्की जगह पर 150 करोड़ की धनराशि से अग्रवन हेरिटेज यूनिवर्सिटी बना दी। पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह का कहना है कि दोनों पति-पत्नी सामान्य सरकारी टीचर थे फिर आखिर इन पर इतनी धन-दौलत कहाँ से आ गई कि ये महाविद्यालय और विश्वविद्यालय बना सकें। उन्होंने उनकी अवैध संपत्ति की जाँच उत्तर प्रदेश आर्थिक अपराध शाखा से कराए जाने की माँग की है। 
_____________________________________
आगरा के शशांक गुप्ता ने विधानसभा में रखे तथ्य
आगरा, 31 मार्च। विकसित भारत- युवा संसद महोत्सव 2025 कार्यक्रम के तहत लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश विधानसभा में प्रदेश भर के 240 प्रतिभागियों में शामिल होते हुए शहर के शशांक गुप्ता ने जोशीले अंदाज में तथ्य रखे।
पत्रकार शिवकुमार गुप्ता के पुत्र शशांक गुप्ता ने भारतीय संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए 11 संकल्प पर विस्तार से अपना पक्ष विधानसभा के पटल पर रखा। दिल्ली विश्वविद्यालय के डिपार्मेंट आफ पॉलीटिकल साइंस से मास्टर डिग्री कर रहे शशांक गुप्ता ने अपने वक्तव्य में उच्च व उच्चतम न्यायालय में अंग्रेजी की अनिवार्यता व हिंदी की आवश्यकता पर तथ्य प्रस्तुत किये, साथ ही भारतीय संविधान में अधिकार व कर्तव्यों की व्याख्या की।
 कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, विधान परिषद अध्यक्ष कुंवर मानवेंद्र सिंह, वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, खेल मंत्री गिरीश चंद यादव, विधायकगण, अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
_____________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments