Agra News: खबरें आगरा की.....

पर्यटन पुलिस ने लौटाया दो लाख का बैग
आगरा, 30 मार्च। पर्यटकों की मदद के लिए स्थापित किया गया पर्यटन थाना अपने नाम को सार्थक कर रहा है। और दिन पर्यटकों की मदद की जा रही है। रविवार को भी थाना पुलिस ने एक पर्यटक को उसका खोया दो लाख रुपये का कैमरा वापस दिलाया। 
ये पर्यटक एक दुकान पर अपना बैग भूल गए थे, बैग में दो लाख रुपये कीमत का सोनी कंपनी का कैमरा था। थाना पर्यटन पुलिस टीम ने रेडियो अनाउंस व सीसीटीवी की सहायता से बैग के स्वामी को तलाश कर, बैग उन्हें सुपुर्द किया।
________________________________________
सांसद आवास पर भाजपा महानगर अध्यक्ष का स्वागत
आगरा, 30 मार्च। भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता का राज्यसभा सांसद नवीन जैन के शास्त्रीपुरम स्थित आवास पर जोरदार स्वागत किया गया। विभिन्न मंडलों, मोर्चों, व्यापारिक संगठनों और आवासीय सोसायटियों के सदस्य यहां एकत्रित हुए। बल्केश्वर मंडल के कार्यकर्ता बुलडोजर साथ लेकर आए।
विधायक डॉ जीएस धर्मेश, विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे, प्रमोद गुप्ता, शिव शंकर शर्मा, गामा दुबे, डॉ. रामबाबू हरित, अनिल चौधरी, पार्षद प्रदीप अग्रवाल,अमित ग्वाला, भाजपा आगरा मीडिया प्रभारी रोहित कत्याल समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
________________________________________
रिवर कनेक्ट कैंपेन जलसे का समापन
आगरा, 30 मार्च। यमुना आरती स्थल पर तीन दिवसीय जलसे का रविवार को समापन हो गया। पंडित हरि दत्त शर्मा और विशाल झा ने अपने भजनों से वातावरण में भक्ति की लहर दौड़ा दी। नंदन श्रोत्रिय ने यमुना आरती कराई। रिवर कनेक्ट कैंपेन के संयोजक ब्रज खंडेलवाल, डॉ. देवाशीष भट्टाचार्य, डॉ. हरेंद्र गुप्ता, महेश धाकड़, शहतोश गौतम, विशाल, ज्योति खंडेलवाल, मीरा गुप्ता, पद्मिनी अय्यर, प्रियंका, दीपक राजपूत, राहुल राज, मुकेश, चतुर्भुज तिवारी, समीर गौड़, दीपक जैन, और जगन प्रसाद उपस्थित रहे।
________________________________________
कांग्रेस सेवादल ने किया ध्वज वंदन 
आगरा, 30 मार्च। वार्ड-67 नवलगंज में कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष आगरा सचिन चौधरी के नेतृत्व में रविवार को ध्वज वंदन कार्यक्रम में ध्वजारोहण वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद कुशवाहा और अशोक सागर ने किया। संचालन राम वकील धाकरे ने किया। वक्ताओं ने वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने, अपना नाम चैक करने व चुनाव में धांधली रोकने पर चर्चा की। वक्ताओं में अनिल शर्मा, प्रवीण शर्मा, प्रदीप चंसोलिया, धर्मेंद्र बघेल, सचिन ऋषि, नीलम देवी, कपूर चंद्र रावत, रघुराज सिंह पाल, कमल शर्मा, गौरव कश्यप, विमल चौहान आदि मौजूद रहे।
________________________________________
अंडर 19 एवं 16 क्रिकेट टीम के ट्रायल 2 और 3 अप्रैल को
आगरा, 30 मार्च। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील जोशन की सूचनानुसार उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम के लिए जिला स्तर पर आगरा एवं हाथरस के अंडर 19 एवं 16 के ट्रायल 2 अप्रैल एवं 3 अप्रैल को होंगे। 
दो अप्रैल को मान्या क्रिकेट अकैडमी के मैदान पर अंडर 19 का ट्रायल प्रातः 7 बजे से शुरू होगा। अंडर 16 का ट्रायल 3 अप्रैल को चाहर क्रिकेट अकैडमी के ग्राउंड पर प्रातः 7 बजे से शुरू होगा। ट्रायल में केवल वह ही खिलाड़ी भाग ले सकते हैं जिन्होंने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का रजिस्ट्रेशन किया हुआ है। खिलाड़ी अपने साथ चालान की कॉपी एवं आयु प्रमाण पत्र के साथ मैदान पर उपस्थित हों।
________________________________________
संस्कार भारती ने लगाई दूध की प्याऊ
आगरा, 30 मार्च। संस्कार भारती, कलासाधिका समिति  "समृद्धि" द्वारा विक्रम संवत नववर्ष 2082 के शुभारम्भ पर रविवार को प्रताप नगर चौराहा पर के मीठे दूध की प्याऊ का आयोजन किया गया। 
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग के संघचालक चौधरी राजन सिंह, संस्कार भारती के महानगर अध्यक्ष आर्किटेक्ट राजीव द्विवेदी, समिति की अध्यक्षा अनीता भार्गव, मीना अग्रवाल, नीता गर्ग, अंशू अग्रवाल, मनप्रीत कौर, डा वैशाली दिक्षित, सुनीता पाठक, रेनू अग्रवाल, राधिका भारद्वाज, प्रांतीय उपाध्यक्ष नन्द नन्दन गर्ग, आशीष अग्रवाल, ओम स्वरूप गर्ग आदि ने सहयोग किया।
________________________________________
निषादराज शोभायात्रा में दिखेगी एकजुटता की झलक
आगरा, 30 मार्च। महाराजा निषाद राज जयंती शोभायात्रा समिति की ओर से महाराजा निषादराज और महर्षि कश्यप के जन्मोत्सव पर शहर में शोभायात्रा निकाली जाएगी। रविवार को यह जानकारी बल्केश्वर रोड स्थित एकलव्य वाटिका में आयोजन समिति के पदाधिकारियो शोभायात्रा के आमंत्रण-पत्र का विमोचन के दौरान दी। अध्यक्ष अमर सिंह निषाद ने बताया कि 5 अप्रैल को मनोहरपुर स्थित एकलव्य वाटिका से दर्जनों झांकियों संग निकाली जाएगी। 
________________________________________
भाविप नवोदय ने किया 1100 दीपों से दीपदान
आगरा, 30 मार्च। भारत विकास परिषद नवोदय शाखा की ओर से नव संवत्सर पर 1100 दीपों से दीवानी चौराहे पर भारत माता को मूर्ति एवं दीवानी चौराहा को सजाया। इस अवसर पर कुलभूषण गुप्ता राम भाई, उमेश अग्रवाल, विजय अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, मयंक जैन, राजीव गोयल, मीना गुप्ता, रेखा अग्रवाल, साक्षी जैनप्रीति गोयल, अलका गुप्ता, मोहित अग्रवाल, प्रदीप, ज्योति, मोहन आदि मौजूद रहे।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments