Agra news: खबरें आगरा की....

डीईआई के छात्रों ने पेश किया संसद का नजारा
आगरा, 29 मार्च। दयालबाग शिक्षण संस्थान के सभागार शनिवार को राष्ट्रीय युवा संसद का आयोजन किया गया। संसद में छात्र मंत्रिमंडल के साथ-साथ मौजूद था विपक्ष, ज्वलंत मुद्दे जिनका वायदा सरकार द्वारा पूर्व में किया गया था लेकिन यह अभी तक क्यों पूर्ण नहीं हो पाए? इसका जवाब दे रहे थे देश के युवा मंत्री। 
युवा संसद की अध्यक्षता अमोली सत्संगी ने की। 
निर्णायक मंडल में डॉक्टर बंगाली सिंह, पूर्व सदस्य, लोकसभा, हाथरस,प्रोफेसर एसपी सिंह, कुल सचिव, चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, पटना प्रोफेसर अजय तनेजा, प्रो वाइस चांसलर थे। मुख्य अतिथि विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने युवा सांसदों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए उनको आशीर्वाद दिया। विशिष्ट अतिथि पार्षद भरत शर्मा ने सभी छात्राओं के प्रदर्शन की प्रशंसा की। 86 वर्ष के डॉक्टर बंगाली सिंह, पूर्व सदस्य लोकसभा, हाथरस की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर कविता रायजादा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम समन्वयक, प्रो जसप्रीत कौर ने किया। 
_____________________________________
सौ दिन में 9.34 लाख की टीबी स्क्रीनिंग, प्रदेश में प्रथम रहा आगरा
आगरा, 29 मार्च। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में शनिवार को गोष्ठी का आयोजन करके विश्व क्षय रोग दिवस मनाया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि इस वर्ष विश्व क्षय रोग दिवस की थीम- ‘यस वी कैन एंड टीबीः कमिट, इंवेस्ट, डिलीवर’ रखी गई है। 
डीटीओ डॉ. सुखेश गुप्ता ने बताया कि 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान एक जनवरी से 24 मार्च तक चलाया गया। इसमें जनपद की कुल जनसंख्या (824664) को मैप्ड किया गया। 16835 निःक्षय शिविर लगाकर तथा दो निःक्षय वाहनों के माध्यम से 933420 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। अभियान के दौरान 16996 लोगों की नाट जांच की गई तथा 18204 लोगों की माइक्रोस्कोपी की जांच की गई। इसके अतिरिक्त अभियान अवधि में 4300 से अधिक क्षय रोगियों को पोषण पोटली का वितरण किया गया। अभियान अवधि में टीबी नोटिफिकेशन में जनपद आगरा ने प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया। 
_____________________________________
मंजू भदौरिया भी बोलीं- राणा सांगा का अपमान बर्दाश्त नहीं 
आगरा, 29 मार्च। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर मंजू भदौरिया ने भी शनिवार को राणा सांगा विवाद में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि राणा सांगा किसी जाति धर्म के नहीं बल्कि देश के नायक थे उनका अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ तुच्छ मानसिकता के लोग तुष्टिकरण की राजनीति के लिए देश के गौरव महाराणा सांगा के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने राणा सांगा को लेकर बहुत ही हल्के शब्दों का प्रयोग किया है। वे इस देश में रहते हैं और इसी देश के महापुरुषों वीर योद्धाओं का अपमान करते हैं यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
_____________________________________
रामजीलाल सुमन माफी मांगें - उपेंद्र सिंह 
आगरा, 29 मार्च। वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व स्टेट कोऑर्डिनेटर -राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग उपेन्द्र सिंह ने एक बयान में कहा कि देश के गौरव महाराणा राना सांगा को गद्दार कहने के लिए सांसद रामजीलाल सुमन को माफ़ी मांगनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि आज हर वर्ग, हर समाज यहाँ तक खुद का समाज उनके कथन का विरोध कर रहा है तब सुमन अपने को दलित सांसद बता कर सहानुभूति लेना चाहते हैं जबकि वह दलित समाज के हितैषी कभी नहीं रहे। केवल स्वयं के हित में कार्य करते रहे। समाज में विघटन पैदा करना बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर का आदर्श नहीं है।
_____________________________________
अटेंशन क्राइम वेबसीरीज का ट्रेलर लांच 
आगरा, 29 मार्च। अटेंशन क्राइम नाम की एक वेबसीरीज के पोस्टर एवं ट्रेलर की शनिवार को लांचिंग की गई। एस महादेवन फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले आठ एपिसोड लिए वेबसीरीज बनाई है जो अप्रैल में ओ टी टी पर रिलीज़ होगी, प्रोडूसर डायरेक्टर रजनी शर्मा हैं।
फ़िल्म लेखक निर्देशक सूरज तिवारी ने बताया कि फ़िल्म की कहानी कलाकार और सेलिब्रिटी को फ़साकर किडनैप करना फिरौती मांगने पर आधारित है, इस के माध्यम से फ़िल्म संदेश देना चाहती है कि काम करने से पहले सारी जानकारी जुटा लें और बिना जाने शो या शूट करने न जायें। फ़िल्म एवं गीत लेखक संजय दुबे, ब्रज रिकॉर्ड म्यूजिक लेबल के शिव कुमार सिंह , डी ओ पी कमल लोखंडवाला, अंशी गोयल, विशु सिंघानिया आदि थे।
_____________________________________
सहकारिता शिक्षा और प्रबन्धन पर हुई ओलम्पियाड वर्कशाप
आगरा, 29 मार्च। बलवन्त विद्यापीठ रूरल इन्स्टीट्यूट बिचपुरी, नेशनल कॉपरेटिव यूनियन ऑफ इंडिया और सहकारिता मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में राज्यस्तरीय सहकारिता ओलम्पियाड वर्कशॉप और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर NCUI के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजीव शर्मा के निर्देशन में सहकारिता विषय पर समूह विचार चर्चा एवं परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें पॉच प्रथम छात्रों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाणपत्र दिया गया। इसके पश्चात सहकारिता वर्कशॉप का उदघाटन एवं परिचर्चा हुई। वर्कशॉप की अध्यक्षता युवराज अम्बरीशपाल सिंह, सचिव बलवन्त ऐजूकेशनल सोसाइटी आगरा द्वारा किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ ओमवीर सिंह तथा प्रो गिरीश मांगलिक, राकेशचन्द्र शुक्ला एवं राजदत्त पाण्डेय ने विचार रखें। संस्थान प्राचार्या प्रो सीमा भदौरिया ने  सहकारिता कार्यक्रम के बारे में बताया। संस्थान के कार्यशाला आयोजक सचिव प्रो पीके सिंह, प्रो एनके सिंह, प्रो आशुतोष भण्डारी, डॉ सूरजमखी, डॉ सुभाष चन्द्र, डॉ संजय कुमार, डॉ शिखा गर्ग, डॉ तेजराज सिंह हाडा, डॉ नीलेश कुमार एवं डॉ नीतेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
_____________________________________
रिवर कनेक्ट कैंपेन के ग्यारह वर्ष पूर्ण होने पर जलसा 
आगरा, 29 मार्च। यमुना पूजन और संकल्प हवन के साथ रिवर कनेक्ट कैंपेन के ग्यारह वर्ष पूरे होने का उत्सव विगत दिवस शुरू किया गया। इस अवसर पर गोस्वामी नंदन श्रोत्रिय ने दुग्धाभिषेकम के साथ यमुना मैय्या की पूजा-अर्चना की। इसके बाद राहुल राज ने हवन का आयोजन कराया, जिसमें डॉ. देवाशीष भट्टाचार्य, डॉ. हरेंद्र गुप्ता, जगन प्रसाद, चतुर्भुज तिवारी ने भाग लिया। रिवर कनेक्ट कैंपेन के संयोजक ब्रज खंडेलवाल ने बताया कि एक अप्रैल 2014 से यमुना आरती का आयोजन एत्माद्दौला व्यू प्वाइंट पर नियमित रूप से किया जा रहा है। यह प्रयास शहरवासियों को यमुना नदी की दुर्दशा और वेदना के प्रति जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण कदम है। 
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments