Agra News: खबरें आगरा की...
आगरा, 28 मार्च। वरिष्ठ भाजपा नेता और प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा अरिदमन सिंह ने एक बयान में कहा कि क्षत्रियों और सनातनियों के गौरव वीर राणा सांगा को देश की सबसे बड़ी पंचायत संसद में गद्दार कहा जाना तथा समस्त क्षत्रिय समाज व सनातनियों को गद्दारों की औलाद कहकर अपमानित किया जाना घोर निंदनीय कृत्य है। इस बयान को कोई भी राजपूत, कोई भी हिंदू और कोई भी सनातनी स्वीकार नहीं कर सकता। इस बयान की जितनी निंदा की जाए, वह कम है।
उन्होंने कहा कि संसद में उठाई गई बात दूर तक जाती है। इस निंदनीय बयान से उत्तर भारत में कश्मीर से लेकर बिहार और पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर के राज्य त्रिपुरा एवं मणिपुर, दक्षिण के तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक एवं केरल के राजपूतों को भी बुरा लगा है। समस्त भारत के सनातनी उन्हें गद्दारों की औलाद कहे जाने पर अपमानित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बयान पर प्रतिक्रिया के फलस्वरुप करणी सेना के कार्यकर्ताओं पर लगाए गए मुकदमे प्रशासन द्वारा तत्काल वापस लिए जाने चाहिए तथा छतों पर से पत्थर बाजी करने वालों को चिन्हित कर, जांच कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जानी चाहिए।
______________________________________
आगरा, 28 मार्च। श्री श्याम कृपा सेवक परिवार की ओर से स्थापना दिवस पर दो दिवसीय श्री श्याम आराधना महोत्सव का 9 व 10 अप्रैल को आयोजन किया जायेगा। शुक्रवार को यह जानकारी पदाधिकारियों ने दी। भजन गायक सौरभ शर्मा, राजू अलबेला, ऋषिका ठाकुर और प्रखर लोहिया 10 अप्रैल को जीवनी मंडी स्थित खाटूश्याम मंदिर परिसर में अपने मधुर स्वर से श्याम बाबा को रिझाएंगे। दो दिवसीय महोत्सव में श्याम बाबा का भव्य दरबार के साथ अलौकिक श्रृंगार, छप्पन भोग, श्याम रसोई, अरदास कीर्तन, अखंड ज्योति, पुष्प और इत्र वर्षा होगी ।
गणेश चतुर्वेदी, रजत अग्रवाल, हर्ष चतुर्वेदी, शिवम चौहान, शिवांग अग्रवाल, शिवम् अग्रवाल, रिंकू अग्रवाल, राजीव नागायच, रागवेंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।
______________________________________
आगरा, 28 मार्च। शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ द्वारा शुक्रवार को जिला विद्यालय निरीक्षक चन्द्रशेखर को कर्मचारियों की समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को विगत सितम्बर 2024 से अद्यतन मानदेय का भुगतान, मृतक आश्रित कर्मचारियों की एनपीएस से ओपीएस में जाने हेतु पत्रावलियों को भिजवाने, नोशनल वेतनवृद्धि की पत्रावलियों का निस्तारण सहित अन्य मांगें भी शामिल थीं। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश सलाहकार विनोद विश्वकर्मा, प्रदेश सचिव नीरज सिंह, अमिताभ सिंह, धनी सरन, रत्नेश सिंह, विनय कुमार, चरन सिंह सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
______________________________________
आगरा, 28 मार्च। प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई, निवेश प्रोत्साहन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी के शुक्रवार को शहर आगमन पर भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, मुनेंद्र जादौन, महेश शर्मा, रोहित कत्याल, स्वीटी कालरा, नवीन गौतम, करुणानिधि गर्ग, मनमोहन कुशवाह, मनोज राजोरा, अभिषेक शर्मा, प्रमोद कुमार आदि ने स्वागत किया।
______________________________________
आगरा, 28 मार्च। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियमन में शुक्रवार से शुरू हुई दो दिवसीय 40 वर्ष से ऊपर के खिलाड़ियों के बीच में उत्तर प्रदेश लीजेंड्स बॉलीबाल प्रतियोगिता के पहले मैच में सुल्तानपुर ने लगातार दो सेटों में आजमगढ़ को हराया। सुल्तानपुर ने पहला सेट 25 =19 से और दूसरा 25=17 से जीता।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मंडल आयुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय और ट्रॉफी का अनावरण कर किया। प्रतियोगिता में शनिवार की प्रातः सेमीफाइनल और शाम को फाइनल मैच खेला जाएगा। प्रदेश की आठ टीमें जिसमें मेजबान आगरा, शिकोहाबाद, सुल्तानपुर, आजमगढ़, प्रयागराज, लखनऊ और कानपुर प्रतिभाग कर रही हैं। विशिष्ट अतिथि बाजिद निसार श्री राकेश, विष्णु देव सिंह, मेजर आर जे सिंह, क्षेत्र कीड़ा अधिकारी संजय शर्मा रहे। कार्यक्रम का संचालन रीनेश मित्तल ने किया।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments