Agra News: खबरें आगरा की....
आगरा, 27 मार्च। नेशनल चैम्बर भवन में बुधवार को भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता एवं जिलाध्यक्ष प्रशांत पोनिया का स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस अवसर पर चैम्बर अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने जिले के समग्र विकास को लेकर चर्चा भी की। जिलाध्यक्ष प्रशांत पोनिया और महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे जिले के विकास में चैम्बर के सुझावों को पूरा समर्थन प्रदान करेंगे एवं चैम्बर के प्रतिनिधिमंडल की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शीघ्र भेंट करायेंगे। कार्यक्रम का संचालन नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष संजय कुमार गोयल द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष योगेन्द्र सिंघल के अलावा योगेश जिन्दल, जितेन्द्र गर्ग, सतीश अग्रवाल, संजय गुप्ता, गोविन्द प्रसाद अग्रवाल, रंजीत सामा, अनिल वार्ष्णेय, मुकेश गुप्ता, नितिन अग्रवाल, गिरीश चन्द गोयल उपस्थित रहे।
_________________________________________
आगरा, 27 मार्च। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के आठ साल पूर्ण होने पर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने एक प्रेस वार्ता में विकास कार्यों के बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि पेयजल निदान के लिए 500 से अधिक सबमर्सिबल हैण्डपम्प रीवोर कराये। गंगाजल प्रोजेक्ट पूर्ण कराकर आगरा को प्रतिदिन 350 एम एल. डी. पानी उपलब्ध कराया। जिन स्थानों पर पेयजल सप्लाई की व्यवस्था 70 साल में नहीं हुई थी वहां पर करायी। जिसके लिए 07 ओवरहेड टैंक, 07 सी. डब्ल्यू आर. लगभग 160 किमी० पाईप लाईन डलवाई। अपने क्षेत्र से बाहर के क्षेत्र के लिए भी पेयजल आपूर्ति हो सके इसके लिए 250 करोड़ की योजना स्वीकृत करायी। 200 करोड़ रूपये की परियोजना स्वीकृत कराकर 190 किमी० लाईन बिछाकर क्षेत्र को सीवेज सिस्टम दिया।जनता को पीएनजी गैस उपलब्ध करा रहे हैं। अबतक करीब 300 करोड़ रूपये के निर्माण कार्य कराये। एस. एन. मेडिकल कॉलेज को अत्याधुनिक बिल्डिंग और सुविधायुक्त बनाया। सुपर स्पेशलिटी विभाग प्रारम्भ कराने की व्यवस्था कराई। एम्स स्तरीय चिकित्सीय सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए लेडीलॉयल हास्पीटल को एस.एन मेडिकल कॉलेज में विलीनीकरण कराया।
इसके अलावा उन्होंने चिकित्सा, शिक्षा और सामाजिक। क्षेत्रों में किए गए अन्य कई कार्यों को भी गिनाया। इस दौरान महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, डॉ आलोकिक उपाध्याय, संजय जैन, ओम प्रताप सिंह , सुनील करमचंदानी, रोहित कत्याल आदि मौजूद रहे।
_________________________________________
आगरा, 27 मार्च। प्रदेश में योगी सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर गुरुवार को छावनी क्षेत्र के विधायक डॉ जी एस धर्मेश ने पत्रकारों के समक्ष उपलब्धियां गिनाई।
उन्होंने कहा कि छावनी विधानसभा में मेट्रो स्टेशन का नाम संविधान निर्माता डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर के नाम पर करवाया गया। बारह करोड़ की लागत से उखर्रा मार्ग,देवरी रोड पर राजकीय महाविद्यालय का निर्माण, बारह खंबा रेलवे लाइन, नगला छऊआ, स्मार्ट सिटी से 300 करोड़ के विकास कार्य, विभिन्न सड़कें बनवाना, जलभराव की समस्याओं से निदान, कॉरोना काल में कैंट जनरल हॉस्पिटल में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंर्तगत 10 हजार आवास निर्माण, सोहल्ला फाटक पर अंडर पास सहित अन्य विकास कार्य करवाए।
आगरा, 27 मार्च। राजामंडी बाजार स्थित लाभचंद मार्केट में गैलरी के बाहर सड़क पर किए जा रहे अतिक्रमण को गुरुवार को पुलिस ने व्यापारियों के सहयोग से हटवा दिया।
गौरतलब है कि विगत बुधवार का क्षेत्र में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को देखते हुए लाभचंद मार्केट की गैलरी और उसके आगे सड़क पर अतिक्रमण को हटवा दिया था। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम पूर्ण होने के बाद गुरुवार को मार्केट की गैलरी और उसके आगे सड़क पर फिर अतिक्रमण कर लिया गया।
इसे लेकर कुछ लोगों ने नाराजगी जाहिर की। पुलिस ने व्यापारी एसोसियेशन के पदाधिकारियों को साथ लेकर सड़क से अतिक्रमण हटवा दिए। गैलरी के अतिक्रमण के लिए भी नगर निगम को कार्रवाई के लिए कहा गया है।
अतिक्रमण हटवाने के लिए राजा मंडी बाजार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक जसवानी और महामंत्री नरेंद्र अमरनानी ने पुलिस का आभार जताया।
_________________________________________
आगरा, 27 मार्च। मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक में सदस्य निधि अग्रवाल ने सुझाव व मांगें रखीं।
निधि अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने बैठक में महिलाओं के लिये हर रेलवे स्टेशन पर बेबी फिडिंग सेन्टर बनाने की मांग रखी। साथ ही हर ट्रेन में पैनिक बटन का सुझाव दिया जो कि रेलवे के कन्ट्रोल रूम से कनेक्ट हो। उन्होंने कहा कि हर ट्रेन के अन्दर एक बोगी बच्चों के खेलने के लिये प्ले किड्स होनी चाहिए जिससे बच्चों को सफर में आनन्द मिल सकें जिसका चार्ज टिकट में सम्मलित किया जायें जिससे रेलवे की आय में बढ़ोत्तरी होगी।
उन्होंने कहा कि ट्रेन में स्लीपर कोच जनरल बन जाते है जिसमें स्लीपर की कन्फर्म टिकट लेने वाले यात्रियों को काफी परेशानी होती है भीड़ को देखते हुये टीटी भी नहीं आते है इसके लिये रेलवे को विशेष कार्यवाही करने की जरूरत है। उन्होंने करौली मेले को देखते हुए ट्रेन बढ़ाने की भी मांग की और कहा कि हर ट्रेन में यात्रा कर रहे बुजुर्गों के लिसे अटेन्डेट की सुविधा होनी चाहिए।
निधि अग्रवाल ने बुजुर्गों रेल यात्रा में पुनः छूट की सुविधा की भी मांग की।
_________________________________________
उदयपुर। समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के बयान को लेकर करणी सेना मेवाड़ ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। संगठन ने बड़ा और विवादित ऐलान करते हुए कहा कि जो भी रामजी लाल सुमन की जुबान काटकर लाएगा, उसे 5.51 लाख रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा। करणी सेना के इस एलान के बाद कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट के बाहर सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया। करणी सेना के इस बयान के बाद से इस मामले में और तूल पकड़ने की आशंका जताई जा रही है। राज्यसभा में रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा को गद्दार बताया था। उनके इस बयान पर करणी सेना मेवाड़ ने नाराजगी जाहिर की और कड़ी प्रतिक्रिया दी।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments