Agra News: खबरें आगरा की....

उद्यम की बारीकियां सीखने परिचर्चा में जुटे व्यापारी
आगरा, 25 मार्च। व्यापारिक संगठन बीएनआई जॉय शाखा की ओर से मंगलवार को फतेहाबाद रोड स्थित होटल ग्राण्ड मरक्यूर में परिचर्चा का आयोजन किया। मुख्य अतिथि महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने कहा कि व्यापार की पहली सीढ़ी सही कौशल के कर्मचारियों को ढूँढना और उनका नेतृत्व करना है। 
अध्यक्ष संजय बघेल और संयोजक ओम मित्तल ने बताया कि दो सत्रों में आयोजित कार्यक्रम में पहले सत्र में विशेषज्ञों के पैनल द्वारा उघम की बारीकी सीखने को 'व्यापार में जरुरी कौशल' विषय पर चर्चा का आयोजन किया। दूसरे सत्र में महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह द्वारा शहर के विभिन्न व्यापारिक क्षेत्र के श्रेष्ठ 23 उद्यमियों को अवार्ड देकर सम्मानित किया। 
_________________________________________
होली मिलन रहा मस्ती से सराबोर
आगरा, 25 मार्च। फर्नीचर एसोसिएशन ने कमला नगर स्थित एक रेस्तरां में होली मिलन समारोह मनाया। आयोजन में गीत, संगीत, कविता और चुटकुले सुनाकर सभी ने भरपूर मनोरंज किया। इस दौरान सुनील गोयल, अखिल मोहन मित्तल, महेश अग्रवाल, संतोष मित्तल, महावीर जैन, कन्हैंया लाल वासवानी, अशोक गोयल, अतुल गुप्ता, निमाई मित्तल, समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।
_________________________________________
ताजमहल के पास लगी आग
आगरा, 25 मार्च। ताजमहल के पास मंगलवार की सुबह आग लग गई। आग का काला धुआं जब आसमान में छाया तो इसे लेकर अफरातफरी मच गई। किसी ने शिल्पग्राम के पास कूड़े के ढेर में आग लगा दी थी फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।
बताया जाता है कि शिल्पग्राम के पास कूड़े का ढेर लगा हुआ है। सुबह यहां आग लग गई। आग कैसे लगी और किसने लगाई, यह पता नहीं चल सका।
_________________________________________
निशान यात्रा में गूंजे श्याम के जयकारे
आगरा, 25 मार्च। श्री श्याम धणी सेवक मण्डल की ओर से राजामंडी से निकाली गई निशान यात्रा में जीवनी मंडी स्थित खाटूश्याम मंदिर में 28 मार्च को होने वाले श्री श्याम संकीर्तन के लिए निमंत्रण दिया गया। निशान यात्रा में करीब आठ झांकियां निकाली गयी। यात्रा का गोकुलपुरा, राजा की मण्डी से प्रारम्भ होकर सेंट जॉन्स रघुनाथ टाकीज, घटिया, धूलियागंज, पथवारी, बेलनगंज होते हुए जीवनी मंडी स्थित खाटूश्याम मंदिर पर समापन हुआ। इस अवसर पर चंद्र मोहन गोयल, नितिन वर्मा, अभिषेक वर्मा, शंभू नाथ चौबे, सुनील बाबू वर्मा, राहुल जिंदल, आदि मौजूद रहे।
_________________________________________
गणेशशंकर ‘विद्यार्थी’ को दी श्रद्धांजलि
आगरा, 25 मार्च। क्रांतिकारी पत्रकार और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गणेशशंकर ‘विद्यार्थी’ की पुण्यतिथि के अवसर पर हिंदुस्तानी बिरादरी ने सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। यह बैठक संगठन के सदर भट्टी कार्यालय में हुई।
अध्यक्ष डॉ. सिराज कुरैशी ने कहा, “गणेशशंकर ‘विद्यार्थी’ न केवल एक निर्भीक पत्रकार थे, बल्कि वे सांप्रदायिक सौहार्द के प्रतीक भी थे। उन्होंने अपने जीवन का बलिदान हिंदू-मुस्लिम एकता के लिए दिया। 1931 में कानपुर में हुए सांप्रदायिक दंगे को रोकने के लिए उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी, ताकि समाज में सांप्रदायिकता रूपी विष की खाई न खुदे। उनका बलिदान हमें यह सिखाता है कि समाज में नफरत नहीं, बल्कि भाईचारा और प्रेम की भावना होनी चाहिए।”
सभा में विशाल शर्मा, विजय उपाध्याय, समी आगाई, नंदलाल भारती ने भी विचार व्यक्त किए।
_________________________________________




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments