Agra News: खबरें आगरा की........
आगरा, 24 मार्च। व्यापार उद्योग एसोसिएशन द्वारा विगत दिवस एक होटल में आयोजित होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व सचिव नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति और उप निदेशक एमएसएमई बी के यादव ने व्यापारियों को लंबे समय तक उद्यम को चलाने हेतु क्वालिटी, कॉस्ट और डिलीवरी को अपनाने की सलाह दी।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक महेश गोयल और लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग भी उपस्थिति रहे।
_______________________________________
आगरा, 24 मार्च। बाबा शिव प्रकाश वृद्धाश्रम ट्रस्ट द्वारा संचालित ॐ शिव सेवा धाम असहाय आश्रम, खंदौली के पदाधिकारियों ने तृतीय स्थापना दिवस के कार्यक्रम का सोमवार को पोस्टर विमोचन किया। संस्थापक सचिव देवेश पचौरी ने बताया कि 26 मार्च को आश्रम के स्थापना दिवस उत्सव में आश्रम में शहीद सम्मान समारोह, वार्षिक पत्रिका विमोचन व सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर विनोद पचौरी, दिनकर बंसल, सचिन अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, कन्हैयालाल गुप्ता, संजय गुप्ता, राजीव गोयल, कृष्णकांत शर्मा, अनिल अग्रवाल, संदीप सैनी, विष्णु अग्रवाल, सनी जिंदल, इं. विश्वास सिंघल, एड. निखिल शर्मा, विशाल अग्रवाल, हेमंत निगम आदि मौजूद रहे।
_______________________________________
आगरा, 24 मार्च। संजय प्लेस एचआईजी फ्लैट्स स्थित सपा सांसद रामजीलाल सुमन के निवास के मुख्य द्वार पर सोमवार को अर्धनग्न प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शनकारी सुमन द्वारा राणा सांगा को लेकर राज्यसभा में की गई विवादित टिप्पणी का विरोध कर रहे थे। उन्होंने सुमन के खिलाफ हरिपर्वत थाने में दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज न किए जाने पर भी आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को आश्वस्त किया कि 25 मार्च की शाम तक मुकदमा दर्ज कर पंजीकृत कॉपी दे दी जाएगी।
अवतार सिंह गिल ने अर्द्ध नग्न प्रदर्शन किया। उनके साथ पहुंची अनीता सिंह, पूनम भटनागर की भी पुलिस से नोंक झोंक हुई। अवतार सिंह ने ऐलान किया कि मुकदमा दर्ज न होने पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा।
_______________________________________
आगरा, 24 मार्च। विश्व क्षय रोग (टीबी) दिवस अवसर पर एस.एन. मेडिकल कॉलेज में जनभागीदारी, जन जागरूकता, टीबी के नवीनतम निदान और उपचार पद्धतियों से संबंधित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गये। एस.एन. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने मल्टी-ड्रग रेजिस्टेंट टीबी (एमडीआर टीबी) तथा प्री एक्सडीआर टीबी के उपचार के लिए नवीनतम बीपीएएलएम रेजीमेन का ड्रग रेजिस्टेंट टीबी के मरीज को रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग की ओपीडी में दवा खिला कर शुभारंभ किया।
डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि एस.एन. मेडिकल कॉलेज, आगरा क्षय रोग के लिये नवीनतम उपचार पद्धति को अपनाने वाला अग्रणी चिकित्सा संस्थान बन गया है, जिससे क्षय रोग उन्मूलन 2025 के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि टीबी का इलाज अनिवार्य रूप से छह महीने तक करना चाहिए, और मरीजों को नियमित रूप से दवा लेने के लिए प्रेरित करना जरूरी है।
इस अवसर पर डॉ. गजेंद्र विक्रम सिंह,अध्यक्ष स्टेट टीबी टास्क फ़ोर्स, उत्तर प्रदेश एवं विभागाध्यक्ष, रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग, एस.एन. मेडिकल कॉलेज, आगरा ने बताया कि यह छह महीने का पूरी तरह से ओरल उपचार है, जो अत्यंत प्रभावी है, इसके दुष्प्रभाव बहुत की कम हैं और इसकी सफलता दर 90% से अधिक है। एस.एन. मेडिकल कॉलेज, आगरा देश की उन पाँच सेंटर्स में से एक है जहां बीपीएएलएम रेजिमेन का परीक्षण किया गया था।
स्कूल ऑफ़ नर्सिंग, एस.एन. मेडिकल कॉलेज, आगरा की प्रधानाचार्य के नेतृत्व में नर्सिंग की छात्राओं द्वारा क्षय रोग पर एक नुक्कड़ नाटक और जागरुकता रैली निकालकर भारत सरकार के “टीबी मुक्त भारत अभियान” के तहत टीबी उन्मूलन की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को रेखांकित किया, जिसमें 250 मेडिकल छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
_______________________________________
आगरा, 24 मार्च। संस्कार भारती, ब्रज प्रान्त की गगन कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, आगरा मार्ग, आगरा पर आयोजित प्रांतीय विशेष साधारण सभा में वर्तमान त्रैवार्षिक सत्र के लिए आगरा से नन्द नन्दन गर्ग को प्रांतीय उपाध्यक्ष, आशीष अग्रवाल को प्रांतीय कोषाध्यक्ष, डा मनोज कुमार पचौरी को प्रांतीय मंत्री, कवि डा केशव कुमार शर्मा को प्रांतीय साहित्य संयोजक, इंजीनियर प्रखर अवस्थी को प्रांतीय प्रचार प्रमुख और ओम स्वरूप गर्ग को प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया है।
_______________________________________
आगरा, 24 मार्च। विकास प्राधिकरण की टीम ने सोमवार को एक अवैध कालोनी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की और दो अवैध निर्माणों को सील किया। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि लोहामंडी वार्ड के दहतोरा में बोस्टन पब्लिक स्कूल के पास मोहम्मद खान, शेरा ठेकेदार और अशोक राजपूत करीब 7500 वर्गमीटर जमीन पर कालोनी बना रहे थे। इसका मानचित्र एडीए से स्वीकृत नहीं कराया गया था। नोटिस के बाद भी काम जारी था। इस पर टीम ने सोमवार को निर्माणों को बुलडोजर की मदद से ध्वस्त कर दिया।
इसी प्रकार हरीपर्वत प्रथम वार्ड में जितेंद्र भारती भवन संख्या 29/23ए मोहन गढ़ में करीब 150 वर्गमीटर भूमि पर निर्माण करा रहे थे। मानचित्र नहीं दिखाने पर नोटिस जारी कर निर्माण को सील कर दिया गया। शाहिद द्वारा हरी नगर में देहली पब्लिक स्कूल के पास अवैध निर्माण किया जा रहा था, इसे भी सील किया गया।
_______________________________________
आगरा, 24 मार्च। हितार्थ लीड्स अप समूह रक्तदान फाउंडेशन द्वारा दरेसी न. 2 स्थित अचल भवन पर पांचवाँ स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर लगाया गया। इस दौरान रक्तदाताओं का सम्मान भी किया गया। शिविर का शुभारम्भ भाजपा नेता अलौकिक उपाध्याय और समाजसेवी दीपाली गुप्ता ने किया। शिविर में 110 यूनिट रक्त इकठ्ठा किया गया। कार्यक्रम में पेंटिंग प्रतियोगिता में आए अव्वल बच्चो पुरस्कृत किया । शाम को होली मिलन समारोह का आयोजन भी किया गया।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments