Agra News: खबरें आगरा की.....

शिविर में 168 यूनिट रक्त किया संचय
आगरा। सद्भावना पार्क सेवा समिति की ओर से लोकहितम ब्लड बैंक के अंतर्गत कमला नगर स्थित सद्भावना पार्क में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर का उद्द्घाटन लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग, समाजसेवी रवि प्रकाश अग्रवाल, संस्था संरक्षक हरीश चन्द अग्रवाल और अनिल गोयल ने दीप प्रवज्जलित कर किया। शिविर में 168 यूनिट रक्त इक्ट्ठा किया गया। इस अवसर पर नीरज अग्रवाल, विनोद गर्ग, सुरेश मांगलिक, दीनदयाल, भगवान दास (हैप्पी), पवन अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, ममता सिंघल, पूजा जैन, सोनिया, आरती, चारु, लक्ष्मी आदि मौजूद रहे।
_______________________________________
क्षेत्रीय अभ्यास वर्ग में मिला मार्गदर्शन
आगरा। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की ओर से क्षेत्रीय अभ्यास वर्ग सेमिनार का आयोजन फतेहाबाद रोड स्थित विजी क्राफ्ट रॉयल बैंकट किया जा रहा है। शुरुआत लघु उद्योग निगम अध्यक्ष राकेश गर्ग, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रदीप बंसल, क्षेत्रीय संगठन मंत्री लाखन सिंह, पार्षद मुरारी लाल गोयल ने दीप प्रवज्जलित कर किया।  
ब्रज प्रान्त अध्यक्ष वीके अग्रवाल ने बताया कि कार्यकर्ताओ को अपने पुरे वर्ष की कार्य योजना बनानी चाहिए। इस अवसर पर आशा सिंह, सुमन गोयल, सतेंद्र पाठक, बनवारी लाल अग्रवाल, हरिओम गोयल, मयंक खंडेलवाल, रामप्रकाश अग्रवाल, अशोक बाबू अग्रवाल, रोहित ज्ञानी आदि मौजूद रहे।
_______________________________________
सविता समाज ने मनाया होली मिलन समारोह
आगरा। सविता सैन नन्द महासभा की ओर से होली मिलन समारोह और वृद्धजन सम्मान समारोह का आयोजन रोहता की गढ़ी स्थित हनुमान मंदिर बगीची में किया गया। शुरुआत मुख्य अतिथि गौरव नन्द, अध्यक्षता डॉ. कल्याण सिंह, संत शिवानंद महाराज और जिला पंचायत सदस्य हरिकृपाल सिंह ने की। 
संस्थापक चंद्रभान सिंह समाधिया, देवेंद्र सविता, श्याम सुन्दर वर्मा, मुकेश मिठवली, डॉ गोपाल सिंह, विसंभर दयाल, विष्णु वर्मा, राजू, जितेन्द्र सविता आदि मौजूद रहे।
_______________________________________
माथुर वैश्य महिला मंडल ने खेली लठ्ठमार होली
आगरा। माथुर वैश्य मण्डलीय परिषद के तत्वावधान में महिला मण्डल द्वारा  होली मिलन का आयोजन नवरंग भवन विजय नगर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम शुरुआत स्वागत अध्यक्ष कंचन अवनीश गुप्ता, दीप प्रवज्ज्लन राधा राजकुमार गुप्ता, आशा विनोद गुप्ता, निर्मला हरिओम गुप्ता और नलनी अशोक गुप्ता ने की।   संयोजिका  नीरा दिनेश गुप्ता ने बताया कि आगरा के सभी महिला मंडलो की महिलाओ ने होली मिलन समारोह में एक दूसरे को चन्दन और गुलाल लगा कर होली खेली। समाज की कमजोर वर्ग की महिलाओ को असहाय सहायता और छात्र-छात्राओं को छात्रवृति प्रदान की। सह संयोजक शालिनी दिनेश गुप्ता ने बताया कि समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों सभी महिला मंडलों के द्वारा फूलो की होली व लठ्ठमार होली एवम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का  महिलाओ के साथ-साथ पुरुषो ने भी खूब आनंद लिया। 
_______________________________________
भार्गव महिला सभा ने मनाया वार्षिक अधिवेशन
आगरा। भार्गव महिला सभा का वार्षिक अधिवेशन रविवार को होटल ऑरेंज प्रतापपुरा चौराहे पर बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ से मनाया गया। सर्वप्रथम गणेश जी के प्रतिमा के आगे दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। ईश प्रार्थना के पश्चात अध्यक्ष अल्पा भार्गव द्वारा सभी का अभिनंदन किया गया। सचिव संगीता ने वर्ष भर में सभा द्वारा सामाजिक उत्थान के लिए किए गए कार्यों से अवगत कराया गया। निर्धारित निधियों से विभिन्न पुरस्कार प्रदान किए गए जिनमें से मुख्य कमलेश मिथलेश पुरस्कार अंशु को, विमल स्मृति पुरस्कार ऋतु(राजीव), पूजा (अभिनव) को प्रदान किए गए। पुष्पा देवी पुरुष देव निधि जिन बच्चों ने इस वर्ष 85% अंक से ऊपर कक्षा 6 से 8 तक व 9 से 12th में जिन्होंने सर्वोच्च अंक  प्राप्त किया उन्हें भी सम्मानित किया गया। 
संगीता, श्रेया, अलका, ओजस भार्गव को भी सम्मानित किया गया। लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से अलका भार्गव को सम्मानित किया गया।
भार्गव सभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आलोक, सचिव विशाल, कोषाध्यक्ष राजुल को आमंत्रित कर उन्हें भी सम्मानित किया गया।
_______________________________________
टीबी उन्मूलन के प्रयासों को बताया
आगरा। विश्व क्षय रोग (टीबी) दिवस के अवसर पर एसएन मेडिकल कॉलेज के क्षय रोग विभाग में स्टेट टीबी टास्क फ़ोर्स, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ गजेंद्र विक्रम सिंह ने भारत सरकार के “टीबी मुक्त भारत अभियान” के तहत टीबी उन्मूलन की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को रेखांकित किया। 
विश्व क्षय रोग (टीबी) दिवस के अवसर पर
डॉ गजेंद्र विक्रम सिंह  ने बताया कि भारत विश्व में टीबी से सर्वाधिक प्रभावित देशों में से एक है, और इसे जड़ से खत्म करने के लिए सभी हितधारकों को एकजुट होकर कार्य करना होगा।
_______________________________________
प्राचार्य प्रोफेसर सी के गौतम ने कार्यभार संभाला 
आगरा। आगरा कॉलेज में उच्च शिक्षा चयन आयोग से चयनित प्राचार्य प्रोफेसर सी के गौतम ने विधिवत रूप से कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर आरके श्रीवास्तव जी से कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर प्रोफेसर सी के गौतम ने कॉलेज प्रांगण स्थित मंदिर में भगवान की पूजा अर्चना की और उसके बाद कॉलेज प्राचार्य कक्ष में जाकर अपना कार्यभार ग्रहण किया। कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने उनका माल्यार्पण कर एवं मिष्ठान वितरण कर हर्ष व्यक्त कर स्वागत किया।
कार्यभार ग्रहण करने पर बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से प्रोफेसर विजय कुमार सिंह, प्रोफेसर भूपेंद्र कुमार चिकारा, प्रोफेसर भूपाल सिंह, प्रोफेसर शशिकांत पांडे, प्रोफेसर शरद चंद भारद्वाज, प्रोफेसर विक्रम सिंह, प्रोफेसर मृणाल शर्मा, प्रोफेसर संध्या यादव, प्रोफेसर जय श्री भारद्वाज, प्रोफेसर उमेश कुमार, प्रोफ़ेसर दीपक उपाध्याय, डॉ आनंद प्रताप सिंह, डॉ रंजीत सिंह आदि गणमान्य शिक्षक थे।
_______________________________________
घर के बाहर स्टांप विक्रेता की स्कूटी से रुपये पार करने वाले दबोचे गए 
आगरा, 23 मार्च। थाना सदर पुलिस ने घर के बाहर स्टांप विक्रेता की स्कूटी से रुपये पार करने वाले तीन शातिर पकड़े हैं लेकिन इनमें दो नाबालिग हैं. पुलिस ने इनके पास से 4.55 लाख रुपये कैश और चोरी के पैसों से खरीदी गई बाइक भी बरामद की।
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने मीडिया को बताया कि कलक्ट्रेट में चोरों ने स्टांप विक्रेता को स्कूटी की डिग्गी में नोटों से भरा बैग रखते हुए देख लिया था। इसके बाद इन्होंने स्टांप विक्रेता का पीछा किया। जब स्टांप विक्रेता अपने घर ममें गए तभी चोरों ने मौका पाते ही स्कूटी की डिग्गी से रुपयों से भरा बैग पर हाथ साफ कर लिया था। कैश से भरा बैग लेकर ये तीनों ककुआ पर पहुंचे। बैग में सात लाख रुपये कैश था। पुलिस ने बताया कि इनके पास से जो अपाचे बाइक बरामद हुई है वह भी चोरी के पैसे से खरीदी गई है। पुलिस इनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
_______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments