Agra News: खबरें आगरा की......
आगरा, 22 मार्च। प्रतापनगर के निकट स्थित कालोनी अलकापुरी में एक क्षेत्रीय निवासी खुदवाई का रही सीवर लाइन का कार्य विभागीय अनुमति न होने पर रुकवा दिया गया।
क्षेत्रीय निवासियों ने बताया कि कालोनी के एक निवासी द्वारा सीवर की लाइन खुदवाकर बीच सफल पर मेनहोल बनवाया जा रहा था। इस पर निवासियों ने आपत्ति करते हुए क्षेत्रीय पार्षद रेनू गुप्ता को इसकी सूचना दी। पार्षद ने जयकुमार को मौके पर भेजा। जयकुमार ने वहां काम कर रहे लोगों से इसकी परमिशन की प्रतिलिपि मांगी, लेकिन वे इसे नहीं दिखा सके। इस पर कार्य को रुकवा दिया।
_______________________________________
आगरा, 22 मार्च। दीवानी कचहरी में शुक्रवार को जिला उपभोक्ता प्रतितोष आयोग में अपने केस की पैरवी करने आए सीता नगर रामबाग निवासी बुजुर्ग शिवाकांत राठौर को हार्ट अटैक आने पर सीआरपी देकर जान बचाने वाले यूपी एसएसएफ के जवान राहुल सारस्वत को कमांडेंट राम सुरेश पुरस्कृत करेंगे।
वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने बताया कि कमांडेंट राम सुरेश ने जवान के कार्य को सराहनीय बताया और कहा कि इससे जनता के एक बहुत ही अच्छा संदेश गया है, जवान को शीघ्र ही पुरस्कृत किया जाएगा।
_______________________________________
आगरा, 22 मार्च। फ्रेटर्निटी ऑफ आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चर्स (एफएएफएम) ने शनिवार को नेशनल चेंबर और कॉमर्स इंडस्ट्री उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, संजय गोयल का सम्मान किया। इस अवसर पर श्री गोयल ने उद्योग उत्थान के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।
एफएएफएम के पदाधिकारियों ने उन्हें बुके और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया।
एफएएफएम अध्यक्ष कुलदीप कोहली ने कहा, “संजय गोयल का नेशनल चैम्बर और कॉमर्स इंडस्ट्री के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित होना गर्व की बात है। हम विश्वास करते हैं कि वह व्यापारियों की आवाज बनकर उद्योग के समग्र विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।” इस मौके पर मनीष लूथरा, संचित मुंजाल, नकुल मनचंदा, रोमी मगन और अन्य सदस्य मौजूद रहे।
_______________________________________
आगरा, 22 मार्च। जीवन शक्ति फाउंडेशन द्वारा संचालित नि:शुल्क शिक्षा शक्ति केंद्र का द्वितीय वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। सेक्टर-2 आवास विकास कॉलोनी स्थित झुग्गी-झोपड़ी के बच्चों की पाठशाला कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह, शिक्षाविद प्रदीप तोमर, पार्षद संजीव सिकरवार, गजेंद्र पिप्पल और संरक्षक बलवीर सिंह राठौर ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रव्जलित करके किया। शिक्षा का अधिकार थीम पर आयोजित वार्षिकोत्सव में झुग्गी-झोपड़ी के बच्चों ने एक से बढ़कर एक धमाकेदार प्रस्तुतिओं से सभी का मन मोह लिया।
महापौर ने बच्चो से कहा कि जो बच्चे पढ़ना चाहते है उनकी शिक्षा में कोई अवरोध नहीं आएगा। मन लगा कर पढ़े और बड़े अफसर बन अपने माता-पिता का नाम रौशन करें। सभी का स्वागत विश्वदीप सिंह राठौर, हिमांशु श्रीवास्तव ने किया। मंच संचालन सचिव आकाशदीप सिंह राठौर ने किया।
_______________________________________
आगरा, 22 मार्च। धाकड़ समाज मेला कमेठी द्वारा श्री वीर बुंदेले बाबा की 363वीं शोभायात्रा अलबतिया चौराहा स्थित श्रीमातेश्वरी चामुंडा देवी मंदिर से धूमधाम से शनिवार को निकाली गयी। शुरुआत एमएलसी विजय शिवहरे, हनुमान सेना संस्थापक चौधरी अमित सिंह और पार्षद श्रीराम धाकड़ ने की। यात्रा अलबतिया चौराहा से शुरू होकर मारुति स्टेट, शाहगंज, एमजी रोड होते हुए धाकरान चौराहा स्थित बुंदेले मंदिर पर संपन्न हुई।
शोभायात्रा में आलोक सिंह धाकड़, धर्मेंद्र धाकड़, इंद्रजीत धाकड़, राममूर्ति धाकड़, बबलू धाकड़, उपेन्द्र धाकड़, करन धाकड़, राजवीर, जावली, सुंदर, प्रवीण, गब्बर, सुमित, भोला आदि मौजूद रहे।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments