Agra News: खबरें आगरा की.......
आगरा, 21 मार्च। शहर की बेटी सौम्या कटारा को ऑफीसर्स ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए) चेन्नई में पासिंग आउट परेड (पीओपी) के दौरान लेफ्टिनेंट के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्हें जैग (JAG) ब्रांच में लेफ्टीनेंट के रूप में कमीशन दिया गया है।
लेफ्टिनेंट सौम्या ने अपनी स्कूली शिक्षा डीपीएस आगरा से प्राप्त की। वह इंदिरापुरम निवासी और डीपीएस में ही राजनीति शास्त्र के प्रवक्ता गिरिजा शंकर कटारा और आई पास (डवलपमेंट फाउण्डेशन) में सीनियर कोआर्डिनेटर सुमन कटारा की सुपुत्री है।
______________________________________
आगरा, 21 मार्च। यातायात पुलिस ने अब ओवर स्पीडिंग पर भी नजर रखना शुरू कर दिया है। शहर के अंदर फर्राटा भरने वाले वाहन उसके निशाने पर हैं। शुक्रवार को पहले दिन ही 26 वाहनों के चालान काटे गए।
पुलिस उपायुक्त यातायात एवं अपर पुलिस उपायुक्त यातायात तथा सहायक पुलिस आयुक्त यातायात के नेतृत्व में शुक्रवार को आगरा महानगर के प्रमुख मार्गों पर ओवर स्पीडिंग करने वाले वाहनों के खिलाफ एक व्यापक और सख्त चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने और यातायात नियमों के पालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाया गया है। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ ओवर स्पीडिंग के आरोप में चालान किए गए।
______________________________________
आगरा, 21 मार्च। विकास प्राधिकरण की टीम ने अनधिकृत रूप से बनाए जा रहे 10 कमरों को शुक्रवार को सील कर दिया। यह कार्रवाई ताजगंत वार्ड के अन्तर्गत विनोद अग्रवाल, ब्लॉक भवन, शमशाबाद रोड के पीछे, मौजा-बरौली अहीर में की गई।
प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा सचल दस्ता के सहयोग से उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा-28क (1) के अन्तर्गत निर्माण को सीलबन्द कर दिया गया।
______________________________________
आगरा, 21 मार्च। मोशन (कोटा) आगरा द्वारा 23 मार्च काे सूरसदन प्रेक्षागृह में करियर गाइडेंस एवं मोटिवेशनल संगोष्ठी सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। मोशन कोटा के संस्थापक नितिन विजय करियर गाइडेंस के सत्र को संबोधित करेंगे।
मोशन (कोटा) आगरा के डायरेक्टर अंकुर काबरा और जय काबरा ने यह जानकारी दी। सेमिनार में शिक्षकों, पत्रकारों एवं इंफ्लुएंसर्स का सम्मान भी किया जाएगा।
______________________________________
आगरा, 21 मार्च। श्री श्याम धणी सेवक मण्डल के तृतीय वार्षिक उत्सव पर खाटूश्याम मंदिर में तीन दिवसीय महोत्सव होगा। 25 मार्च को निशान यात्रा निकाली जाएगी जिसमें नेपाल से महामंडलेश्वर 1008 श्री ईश्वर चैतन्य दास आएंगे। 26 को राजामंडी स्थित अग्रवाल धर्मशाला में महिलाएं बाबा श्याम के नाम की मेहंदी लगाएगी। 28 को श्याम बाबा का श्रृंगार, अखंड ज्योति, छप्पन भोग, पुष्प और इत्र वर्षा की जाएगी। संकीर्तन में दिल्ली से आकाश अरोरा और सोनम समता और स्थानीय भजन गायक विकास वर्मा और अनूप गोयल, कुशाग्र वर्मा भजन प्रस्तुत करेंगे।
यह जानकारी अध्यक्ष चंद्र मोहन गोयल, उपाध्यक्ष अभिषेक वर्मा और अन्य पदाधिकारियों ने दी।
______________________________________
आगरा, 21 मार्च। राष्ट्र सेविका समिति द्वारा चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर नवसंवत्सर मेला 29 मार्च को रामलीला पार्क, जयपुर हाउस में लगाया जाएगा।
आयोजन से जुड़ीं भावना वरदान शर्मा ने बताया कि मेले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न प्रकार के उत्पादों की स्टाल लगाई जाएंगी। बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे चित्रकला, लेखन, मेहंदी एवं विविधि वेश प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर पुण्य श्लोका अहिल्याबाई होल्कर की त्रयोशताब्दी जयंती वर्ष ध्यान में रखते हुए विशेष कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा।
मेले का शुभारंभ अपराह्न 12 बजे हवन द्वारा किया जाएगा। उसके उपरांत अपराह्न तीन बजे से प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। सायं 6:30 बजे से सांस्कृतिक संध्या एवं पुरस्कार वितरण समारोह होगा।
_______________________________________
आगरा, 21 मार्च। पर्यटन व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों एवं कैट व्यापारिक संगठन के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता का स्वागत किया। साथ में छावनी विधानसभा के विधायक डॉ एस धर्मेश का भी अभिनंदन किया गया।
स्वागत करने वालों में स्वीटी कालरा, प्रहलाद अग्रवाल, संजय अरोरा, सोनू कक्कड़, रोहित कत्याल, पंकज सचदेवा, संजय ढींगरा, चंद्रवीर फौजदार, राजकुमार घई, संदीप अरोरा आदि शामिल थे।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments