Agra News: खबरें आगरा की....
आगरा, 20 मार्च। सामाजिक समरसता, एकजुटता और सनातन धर्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लक्ष्मीनारायण भगवान की शोभायात्रा में कुशवाह समाज ने धूमधाम से निकाली। मुख्य अतिथि महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह, विधायक भगवान सिंह कुशवाह और श्रीदाऊजी खाटूश्याम मंदिर के अध्यक्ष राजू गोयल रहे।
अध्यक्ष अजित कुशवाह ने बताया कि यात्रा में शामिल दो घोड़े, बैंड और बग्गी पर सवार सजे-धजे गणेश, श्रीराम चंद्र, लक्ष्मण, भरत, शत्रुधन, सीता, महादेव और राधा-कृष्ण के स्वरूप में बच्चो की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। अंत में भगवान श्री लक्ष्मीनारायण जी का डोला रहा। ताजगंज हरजुपुरा स्थित माँ दुर्गा मंदिर से यात्रा शुरू होकर श्याम लाल मार्ग, पुरानी मंडी, तांगा स्टेण्ड, ताजमहल के पश्चमी गेट होते हुए श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पर पहुंच कर संम्पन्न हुई। इस अवसर पर महामंत्री केदारनाथ कुशवाह, उपाध्यक्ष विवेक कुशवाह, लीलाधर कुशवाह, सतीश कुशवाह, थानसिंह कुशवाह, महेश कुशवाह, प्यारेलाल, ओमप्रकाश कुशवाह, हुकुम सिंह, लोकेश, चंद्रपाल, शोभाराम, बिजेंद्र, ऋषि आदि मौजूद रहे।
_________________________________________
आगरा, 20 मार्च। शहर के पैरा पावरलिफ्टिंग खिलाड़ी सचिन चौधरी और टूंडला के शिवकिशोर का चयन 22 मार्च से नेहरु स्टेडियम नई दिल्ली में आयोजित होने वाली खेलो इंडिया पैरा पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता हेतु हुआ है।
यह जानकारी देते हुए जिला पावरलिफ्टिंग एसोसियेशन के सचिव हरदीप सिंह हीरा ने बताया कि विगत फरवरी माह में बरेली में आयोजित हुई पैरा पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में टूंडला के शिवकिशोर ने 58 केजी भार वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया था और आगरा के सचिन चौधरी ने 72 केजी भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था। इसके बाद 16 से 18 मार्च तक अमेठी यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश में आयोजित हुई राष्ट्रीय पैरा पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर सचिन चौधरी ने 137 किलो की बैंच प्रेस उठा कर चौथा स्थान प्राप्त किया। शिवकुमार ने 110 किलो बैंच प्रेस उठा कर पांचवां स्थान प्राप्त किया था।
_________________________________________
आगरा, 20 मार्च। श्रीहरि सत्संग महिला समिति द्वारा होली मिलन कार्यक्रम में हास्य कवि सम्मलेन का आयोजन गुरुवार को अतिथिवन वाटरवर्क्स पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संयोजक राकेश निर्मल के गीतों एवं ग़ज़लों की फुहारों से लोगों के अंतर्मन ने अनूठे आनंद का अनुभव किया।
टूंडला के हास्य कवि लटूरी लट्ठ का हास्य रूपी लट्ठ लोगों के दिलों पर शानदार चला। ग्वालियर के कवि रविन्द्र रवि ने होली की चुटकियों एवं गीतों के गुलाल से लोगों के मन को सराबोर कर दिया। हास्य कवि अलकेश मगन एवं रेणु उपाध्याय ने खचाखच भरे सभागार में खूब तालियां बटोरी। संगीता अग्रवाल एवं शशि गुप्ता की प्रस्तुति ने होली मिलन को और मधुर बना दिया।
इस अवसर पर समिति की अध्यक्षा अंशु अग्रवाल, महामंत्री डॉ रुचि अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मीनू त्यागी, रश्मि सिंघल, सोनिया गर्ग, सीमा अग्रवाल, सीमा बंसल, संजय गोयल, संजय मित्तल उमेश बंसल, भगवान दास बंसल उपस्थित रहे।
_________________________________________
आगरा, 20 मार्च। ग्लैमर लाइव फिल्म्स ने ब्रजभाषा में काम कर रहे फ़िल्मकारों, गीतकारों, निर्देशक, म्यूजिक कंपनी का सम्मान किया।
फ़िल्म लेखक निर्देशक सूरज तिवारी ने कार्यक्रम में बताया कि ब्रज फ़िल्म इंडस्ट्री पूरे उत्तर प्रदेश की बिना पोल्युशन की बड़े रोज़गार देने वाली इंडस्ट्री बन सकती है, ब्रज को और ब्रज के फिल्मकारों को प्रोत्साहन देने की जरूरत है, कार्यक्रम में प्रसिद्ध कवि सर्वेश अस्थाना भी थे जिन्होंने कला के प्रति भाषा के प्रति समर्पित युवाओं को सम्मानित किया।
इस शृंखला में बॉबी राजपूत म्यूजिक लेबल मोर्धुन, शिव प्रताप सिंह ब्रज रिकॉर्ड म्यूजिक लेबल, अरुण सिमरा एक्टर डायरेक्टर, प्रिंस जे के डी लेखक सिंगर, सुखबीर सिंह राइटर सिंगर, अजय यादव एक्टर सिंगर लेखक, अजय प्रकाश लेखक एक्टर डायरेक्टर, विशु सिंघानिया लेखक सिंगर, अंश कुमार लेखक आदि को सम्मान पत्र से नवाज़ा गया।
_________________________________________
आगरा, 20 मार्च। भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री राज कुमार गुप्ता का व्यापारिक संगठन फेम के शहर अध्यक्ष राजेश खुराना ने स्वागत किया। गुप्ता का स्मृति चिह्न , अंगवस्त्र , फूलों की मालों से स्वागत किया गया।
रनवित् खुराना, अविनाश राणा, भूपेंद्र सोबती, भीष्म ललवानी, रोहित कात्याल, मुनेंद्र जादोन, मनोज राजोरा आदि मौजूद रहे।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments