Agra News: खबरें आगरा की.....
आगरा, 18 मार्च। नगर निगम द्वारा शहर के ख्वासपुरा क्षेत्र में 86 लाख रुपये से विकास कार्य कराए जाएंगे। मंगलवार को महापौर हेमलता कुशवाह ने इन विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इस दौरान विधायक डॉ जीएस धर्मेश और विधायक भगवान सिंह कुशवाह भी उपस्थित रहे।
शिलान्यास करने के बाद महापौर ने कहा कि ख्वासपुरा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों की आवश्यकता थी। अब विकास कार्यों का शिलान्यास भी हो गया है। जल्द ही क्षेत्र के लोग इन विकास कार्यों का लाभ उठा पाएंगे। 86 लाख रुपये की लागत से ख्वासपुरा क्षेत्र में लिंक रोड, नाली व सीसी कार्य इत्यादि कराए जाएँगे। इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों ने महापौर व विधायकों का सम्मान भी किया।
______________________________________
आगरा, 18 मार्च। शहर में पालतू कुत्तों का पंजीकरण न कराने पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को भी मदिया कटरा क्षेत्र में सुबह अभियान चलाया गया। अपने पालतू कुत्तों के साथ घूमने के लिए निकले लोगों से नगर निगम की टीम ने पंजीकरण मांगा, न दिखाने पर तीन कुत्तों को पकड़ लिया जिसमें पोमेरियन, लैब्राडोर और डाबरमैन हैं। जुर्माना वसूलने के साथ ही रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही इन कुत्तों को छोड़ा गया।
बिना पंजीकरण नगर में कुत्तों का पालन गैरकानूनी है। इनके पंजीकरण के लिए नगर निगम आनलाइन और आफलाइन दोनों तरह के रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा उपलब्ध करा रहा है। विदेशी नस्ल के कुतों का रजिस्ट्रेशन फीस 500 रुपये है जबकि देशी कुत्तों के पंजीकरण की फीस 100 रुपये है।
______________________________________
आगरा, 18 मार्च। हिमाचल मंडी क्षेत्र से भाजपा सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के मामले में मंगलवार को स्पेशल कोर्ट में न तो वह खुद हाजिर हुईं और न ही उनकी ओर से सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता अनसूया चौधरी हाजिर हुई। कंगना रनौत की ओर से स्थानीय अधिवक्ता हिम्मत सिंह राजपूत हाजिर हुए जिन्होंने वादी अधिवक्ता से जवाब के लिए वाद पत्र की कॉपी मांगी। वादी अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा एडवोकेट ने वाद पत्र एवं संलग्न अन्य प्रपत्रों की कॉपी प्रस्तुत की। कोर्ट ने जवाब प्रस्तुत करने हेतु दो अप्रैल की तिथि नियत कर दी।
अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने स्थानीय अधिवक्ता के वकालतनामा के साथ कंगना रनौत का आधार कार्ड की कॉपी, कंगना के हस्ताक्षर सहित प्रस्तुत न करने पर लिखित आपत्ति प्रस्तुत की। जिसमें उन्होंने कहा है कि जो वकालत नामा कंगना की ओर से प्रस्तुत किया गया है उस पर हस्ताक्षर कंगना रनौत ने ही किए हैं या नहीं किए हैं, इस बाबत विपक्षी अधिवक्ता अपना स्वयं का शपथ पत्र प्रस्तुत करें कि हस्ताक्षर कंगना रनौत ने ही किए हैं। साथ ही कंगना रनौत की ओर से उनका आधार कार्ड हस्ताक्षर सहित प्रस्तुत किया जाए। कोर्ट ने जवाब प्रस्तुत करने एवं उक्त प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के लिए दो अप्रैल की तिथि नियत कर कर दी।
______________________________________
आगरा, 18 मार्च। आगरा किले के सामने मंगलवार को पर्यटकों और ठेल-ढकेल वालों के बीच इस कदर विवाद हुआ कि ठेल-ढकेल, अस्थायी दुकानों के बाहर रखा सामान फेंक दिया गया। एक पर्यटक के सिर में बोतल लग गई, जिससे वह घायल हो गया।
किले के सामने सामान की कई ठेल-ढकेल के अलावा अस्थायी दुकानें भी हैं। पर्यटक यहीं से खाने पीने का सामान भी खरीदते हैं। इन्हीं में एक दुकान पर कोल्ड ड्रिंक की कीमत को लेकर विवाद शुरू हुआ। पर्यटकों का आरोप है कि उनसे ज्यादा पैसे मांगे गए, जबकि दुकानदार आरोप से इंकार कर रहा है। विवाद बढ़ता गया। मारपीट शुरू हो गई।
आरोप है कि पर्यटकों के ग्रुप ने दुकान के बाहर रखा सामान फेंका, जिससे कई बोतलें टूट गईं। इसी बीच एक बोतल पर्यटक के सिर में लगी, जिससे उसे चोट आई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटना के बाद एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक महिला रोकर घटना बता रही है। एक व्यक्ति गालियां दे रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। घायल पर्यटक को इलाज के लिए भेज दिया गया।
______________________________________
आगरा, 18 मार्च। शहर की यातायात व्यवस्था में पिछले सात साल से सहयोग दे रही संस्था ट्रैफिक सपोर्ट टीम द्वारा मंगलवार की शाम हरीपर्वत क्रॉसिंग पर स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान 550 यातायात जागरूकता और संचालन अभियान चलाया गया।
संस्था के संस्थापक सुनील खेत्रपाल ने बताया कि संस्था अभी तक सड़कों पर यातायात संबंधित अभियान चलाने के साथ साथ 50 से अधिक स्कूल, कॉलेज के अलावा विभिन्न संस्थाओं के कर्मचारियों को भी यातायात नियमों के पालन करने के लिए जागरूक कर चुकी है। इस अवसर पर आनंद शर्मा, पिंकी सिकरवार, संतोष मित्तल, अभिषेक सिसोदिया, तजेंद्र सिंह, धर्मवीर कौशिक, आशीष गर्ग, मयंक जैन, आयुष शर्मा, पुष्पेंद्र कुशवाह, सुनील शर्मा मौजूद रहे।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments