Agra News: खबरें आगरा की....

कंगना रनौत के मामले में सुनवाई आज
आगरा, 17 मार्च। हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद कंगना रनौत के मामले में स्पेशल कोर्ट एमपी एमएलए अनुज कुमार सिंह की कोर्ट में मंगलवार को  सुनवाई होगी।
इस मामले में वादी वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कंगना के खिलाफ राष्ट्रद्रोह एवं किसानों के अपमान का आरोप लगाते हुए याचिका दाखिल की हुई है। पिछली तारीख पर विगत 27फरवरी को कंगना की ओर से सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता अनसूया चौधरी ने कोर्ट में अपना वकालत नामा प्रस्तुत किया था। 
_________________________________________
एक वर्ष में 7500 महिलाओं को प्रशिक्षण
आगरा, 17 मार्च। एक पहल बी.आर. मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी और शिव नाडर फाउंडेशन के सहयोग से दयालबाग स्थित एक पहल पाठशाला में प्रौढ़ शिक्षा केंद्र का समापन समारोह आयोजित किया गया। सोमवार को शिक्षा प्लस प्रोग्राम के तहत एक वर्ष से चल रहे निःशुल्क 56 प्रौढ़ शिक्षा केंद्रों के अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र दिया। 
प्रौढ़ साक्षरता प्रमुख विजय आनंद वर्मा ने कहा कि ग्राम पंचायत में समन्वयक पूजा रानी, पुष्पेंद्र कुमार, नेत्रपाल और सुखविंदर की देखरेख में पहले चरण में दयालबाग के खासपुर में चार, अरतौनी में चार, लखनपुर में तीन, राहुल नगर में तीन, लालगढ़ी में दो, मघटई में चार और नगला बूढी में तीन प्रौढ़ शिक्षा केंद्र संचालित किये गए। जिसममें 7500 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया। 
महासचिव मनीष राय ने बताया कि शिक्षा प्लस प्रोजेक्ट के तहत अभाव ग्रस्त प्रौढ़ विद्यार्थियों को कंप्यूटर स्क्रीन की सहायता से निःशुल्क शिक्षा प्रदान की गई। समापन समारोह में अशिक्षित महिलाओं को साक्षर होने पर प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। संचालन मनीषा गिलानी ने किया। धन्यवाद अध्यक्ष डॉ. ईभा गर्ग ने दिया। 
इससे पूर्व शुभारम्भ विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल, लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष विजय गुप्ता, विशाल स्वतंत्र मित्तल, मधुकर चतुर्वेदी और भुवन चन्द्रा ने किया। 
_________________________________________
जानलेवा रोगों से बचना है तो टीकाकरण कराएं 
आगरा, 17 मार्च। राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अंतर्गत नगरीय स्वास्थ्य केंद्र जीवनी मंडी पर टीकाकरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से माता बैठक का आयोजन किया गया इसमें क्षेत्र की माताओं को बच्चों के टीकाकरण के फायदे के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें प्रेरित किया गया कि वह अपने शिशु का समय पर टीकाकरण कराएं। टीकाकरण ही बच्चों के स्वास्थ्य की कुंजी है।  
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण करने का प्रावधान है। यह बच्चों के स्वास्थ्य के लिए और उनके भविष्य के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है, क्योंकि इससे उन्हें 11 जानलेवा बीमारियों से बचाया जा सकता है। सभी लोग अपने शून्य से पांच साल तक के बच्चों का टीकाकरण अवश्य कराएं और अपने पड़ोसियों व रिश्तेदारों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि राष्ट्रीय नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार और शनिवार को छाया एकीकृत ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण दिवस (वीएचएसएनडी) और यूएचएसएनडी सत्र का आयोजन किया जाता है।
आयुष्मान आरोग्य मंदिर जीवनीमंडी की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मेघना शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में माताओं को बताया गया कि सही समय पर अपने बच्चों का टीकाकरण अवश्य कराएं।
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments