Agra News: खबरें आगरा की......

हेलमेट और सीट बेल्ट के लिए प्रोत्साहित किया
आगरा, 13 मार्च। सामाजिक कार्यकर्ता त्रिमोहन मिश्रा, सनी राजपूत, टिंकू ठाकुर ने गुरुवार को थाना न्यू आगरा चौराहे के निकट लोगों को हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने आए दिन हो रहे दुर्घटना पर भी चिंता व्यक्त की और संदेश दिया कि हेलमेट और सीट बेल्ट लगाना जीवन सुरक्षा के लिए भी आवश्यक है। 
उन्होंने लोगों से कहा कि होली के अवसर पर पेड़ों पर प्रहार कम करें उन्हें कष्ट न पहुंचाएं अग्नि देने के लिए गाय के गोबर के उपलों का प्रयोग करें।
________________________________________
होली मिलन कार्यक्रम सम्पन्न
आगरा, 13 मार्च। भारतीय बैंकर्स क्लब के तत्वावधान में ग्रीन हाउस भोगीपुरा आगरा पर होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता दुर्ग विजय सिंह दीप ने की। मुख्य अतिथि अशोक बंसल थे।
इस अवसर पर लता शर्मा के निर्देशन में ऐश्वर्या भूमि राधिका एवं आरती ने नृत्य प्रस्तुत किया। रंग बरसे झमाझम फगुनवा मां भोजपुरी गीत दीप ने प्रस्तुत किया। कुमारी पूजा तोमर के बोल थे बरसे रंग गुलाल फगुनवा लागा रे। सुशील सरित ने हलवाई के प्रेम पत्र को प्रस्तुत किया। डॉक्टर रमेश आनंद ,विनय बंसल, सुधीर शर्मा ,हरीश भदोरिया आदि ने भी समसामयिक होली रचनाएं पढ़ीं। हरीश अग्रवाल हास्य व्यंग्य के रंग घोले। धन्यवाद चंद्रशेखर शर्मा ने दिया।
________________________________________
भंडारे का आयोजन किया गया
आगरा, 13 मार्च। जयपुर हाउस आवासीय वेलफेयर सोसाइटी द्वारा होली पर्व पर गुरुवार को भंडारे का आयोजन किया गया।
जैन स्मृति भवन, जयपुर हाउस में इस भंडारे का शुभारंभ अध्यक्ष अनिल वर्मा एवं बालकिशन सचदेवा द्वारा किया गया। महासचिव मुकुल गर्ग ने बताया कि भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर आयुष उपाध्याय ने कहा कि समाजहित में ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए, जिससे समाज में एकता और सौहार्द बना रहे। भोजन व्यवस्था का संचालन गिर्राज बंसल एवं कृष्णा बंसल द्वारा किया गया।
________________________________________
श्रीखाटू श्याम जी मंदिर में हुई फूल की होली
आगरा, 13 मार्च। जीवनी मंडी स्थित श्रीखाटू श्याम जी मंदिर में चल रहे श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव के अंतर्गत गुरुवार को फूलों की होली खेली गयी। सवा मन फूलों की वर्षा कर भक्तों को आनंदित किया गया। श्याम सेवक परिवार समिति की ओर से फूलों की होली की सेवा रही। बाबा का श्रंगार दिनेश चंद्र अग्रवाल की ओर से और पोशाक सेवा श्रीश्याम प्रेमी मोरवी नंदन ग्रुप की ओर से रही।  श्याम बाबा की छवि निहारने की होड़ सी भक्तों में लगी रही। व्यवस्थाएं मंदिर ट्रस्ट सदस्य दिनेश चंद्र अग्रवाल, संजय अग्रवाल, विकास गोयल, विपिन बंसल, मुरारी प्रसाद अग्रवाल आदि ने संभालीं।
आज होगी गुलाल के गोटों से होली
जयपुर राज घराने की 400 वर्ष पुरानी गुलाल के गोटों से होली खेलने की परंपरा को आगरा में जीवंत करते हुए शुक्रवार को मंदिर परिसर में ये होली खेली जाएगी। सुबह 9 बजे से 10:30 बजे तक मंदिर परिसर में गुलाल गोटे की होली का आयोजन होगा। 
________________________________________
यमुना आरती स्थल पर होली मिलन
आगरा, 13 मार्च। रिवर कनेक्ट कैंपेन के सदस्यों ने गुरुवार शाम, यमुना आरती स्थल पर होली मिलन समारोह आयोजित किया। सबने संकल्प लिया कि जब तक यमुना बैराज नहीं बन जाता, हमारा संघर्ष जारी रहेगा। बृज खंडेलवाल, राज कुमार माहेश्वरी, शहतोश गौतम, निधि पाठक, चतुर्भुज तिवारी, राजीव गुप्ता, राहुल राज, दीपक राजपूत, पद्मिनी अय्यर, डॉ देवाशीष भट्टाचार्य, गोस्वामी नंदन श्रोत्रिय, डॉ आनंद राय, नरेश पारस उपस्थित रहे।
________________________________________
कंप्यूटर मार्केट में होली कार्यक्रम
आगरा, 13 मार्च। संजय प्लेस कंप्यूटर मार्केट में एसोसिएशन द्वारा होली का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी कंप्यूटर मार्केट व्यापारी स्टाफ सहित उपस्थित हुए और एक दूसरे को गुलाल चंदन लगा गले मिले। आर एस सेंगर, चतुर्भुज तिवारी, धर्मेंद्र परमार , मनीष गुप्ता, अरविंद सिंह, आशुतोष सारस्वत, संजय मित्तल, हरप्रीत सिंह नंदा आदि उपस्थित रहे।
________________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments