Agra News: खबरें आगरा की....
आगरा, 12 मार्च। ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आईएसबीटी परिसर में खड़ी करीब सात गाड़ियों में बुधवार की सुबह आग लग गई। एंट्री गेट के पास खड़ी इन गाड़ियों में आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। सूचना पर फायर बिग्रेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। उन्होंने आग पर काबू पाया।
बताया गया है कि आरटीओ द्वारा जब्त किए कार-ऑटो आईएसबीटी परिसर में खड़े हैं। इन्हीं गाड़ियों में बुधवार सुबह करीब आठ बजे आग लग गई। एक गाड़ी से दूसरी गाड़ी में आग लगती गई। इस तरह से लगभग सात गाड़ियां पूरी तरह जल गई मौके पर मौजूद रोडवेज कर्मचारियों ने फायर बिग्रेड को आग की सूचना दी।फायर बिग्रेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस बीच तीन ऑटो और चार कार जल गई। पास में खड़े ट्रक और बसों में आग लगने पर बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि चार दिन पहले भी यहां कई गाड़ियों में आग लग गई थी।
जिस जगह हादसा हुआ, उससे चंद कदमों की दूरी पर ही रोडवेज का वर्कशॉप है। यहां दर्जनों बसें खड़ी हैं। इसके साथ ही यहां इलेक्ट्रिक बसें भी खड़ी हैं। गनीमत रही कि आग की चिंगारी डिपो वर्कशॉप तक नहीं पहुंची।
_______________________________________
आगरा, 12 मार्च। भारतीय जनता युवा मोर्चा के ब्रज क्षेत्र मंत्री गौरव राजावत और महानगर अध्यक्ष शैलू पंडित सहित 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में थाना लोहामंडी में मुकदमा दर्ज कराया है। भाजयुमो पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने 10 मार्च को आगरा विकास प्राधिकरण के गेट पर तालाबंदी कर धरना दिया था। एडीए उपाध्यक्ष एम. अरुन्मोझी इससे नाराज थीं।
शहर में हो रहे अवैध निर्माणों कार्रवाई न होने और भाजपा समर्थक के यहां सील लगाने की कार्रवाई के विरोध में भाजयुमो ब्रज क्षेत्र मंत्री गौरव राजावत और महानगर अध्यक्ष शैलू पंडित के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने धरना दिया था। इस दौरान एडीए के गेट पर ताला भी लगा दिया गया था। भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने एडीए अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। भाजयुमो कार्यकर्ताओं की शिकायत पर एडीए ने दस मार्च को दो निर्माणों पर सील लगाई थी।
बताया जा रहा है कि मंगलवार को भाजयुमो कार्यकर्ता फिर से एडीए पहुंचने वाले थे। नाराज एडीए उपाध्यक्ष एम. अरुन्मोझी अपने स्टाफ के साथ एडीए के गेट पर ही कुर्सी डालकर बैठ गई थीं। एडीए की तरफ से मंगलवार को ही थाना लोहामंडी में ब्रज क्षेत्र मंत्री गौरव राजावत, महानगर अध्यक्ष शैलू पंडित तथा 40 अन्य के खिलाफ तहरीर दे दी गई। तहरीर के आधार पर बुधवार को मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
_______________________________________
व्यापार संगठन कार्यालय पर हुई साइबर सुरक्षा कार्यशाला
आगरा, 12 मार्च। आगरा मंडल व्यापार संगठन के मीनाक्षी टावर स्थित कार्यालय पर साइबर अपराध रोकने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार व अंकुर गौतम ने संगठन के सदस्यों को वर्तमान में हो रही साइबर धोखाधड़ी से बचाव के बारे में बताया। बैठक में साइबर सेल के बलवीर सिंह, श्रुति गुप्ता, नीतू तोमर, विकास नागर, जावेद, साहिल सक्सेना और संगठन के पवन बंसल, चरणजीत थापर, राजेश गोयल, राजीव गुप्ता, दिनेश कुमार जैन, बबल नारंग, प्रदीप कुमार लूथरा, गुरदयाल सिंह बेदी, रिंकू अग्रवाल, अमित अग्रवाल, जय मंगल, सत्येंद्र पांडे एडवोकेट, चरणजीत सिंह टिम्मा, राजकुमार अग्रवाल, नीतू अग्रवाल उपस्थित रहे।
_______________________________________
कुष्ठ रोगी खोजी अभियान में मिले 5 नये कुष्ठ मरीज
आगरा, 12 मार्च। जनपद में राष्ट्रीय कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 14 दिवसीय कुष्ठ रोगी खोजी अभियान चलाया जा रहा है। एक मार्च से शुरू हुए अभियान में अब तक 4330 टीमों द्वारा घर-घर जाकर 40 लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी हैं। इनमें से पांच मरीजों में कुष्ठ रोग की पुष्टि हुई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि अभियान अब 18 मार्च तक चलेगा। सभी जनपदवासियों से अपील है कि यदि आपके त्वचा पर कोई चमकीला दाग या सुन्न दाग धब्बा हो तो टीम को बताएं और अपनी स्क्रीनिंग कराएं। सीएमओ ने बताया कि कुष्ठ रोग का इलाज संभव है, लेकिन समय पर इलाज बहुत जरूरी है। अगर इलाज में देरी होती है तो यह रोग गंभीर रूप ले सकता है और त्वचा, नसों और अंगों को स्थायी नुकसान पहुंचा सकता है।
जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ. जितेन्द्र कुमार लवानिया ने बताया कि जनपद के 15 ब्लॉक और शहरी क्षेत्र में अभियान चलाया। गया। अभियान के दौरान विभाग की 4330 टीमों ने घर-घर जाकर कुष्ठ रोगियों की खोज की। अभियान के दौरान जनपद की 51.25 लाख आबादी को कवर किया गया। कुष्ठ रोगी खोजी अभियान में 603 संभावित मरीज मिले जिसमें से 05 नये कुष्ठ मरीजों की पुष्टि हुई। पुष्टि होने के उपरांत सभी का उपचार शुरू कर दिया गया है।
_______________________________________
आगरा, 12 मार्च। मध्य प्रदेश के भिंड जनपद स्थित दंदरौआ सरकार डॉक्टर हनुमान जी के नाम से प्रसिद्ध हनुमान मंदिर के महंत श्री श्री 1008 रामदास जी महाराज महंत ने कहा कि- संकट ते हनुमान छुड़ावे, मन कर्म वचन ध्यान जो लावे। मन, कर्म और वचन के साथ हनुमान जी का पूजन करने से सारे संकट दूर होते हैं।
महंत जी बुधवार को बल्केश्वर में सीताराम कॉलोनी, फेस-1, में रामनिवास गुप्ता के निवास पर पधारे थे। उन्होंने प्रवचन देते हुए कहा कि हनुमानजी महाराज जन-जन का कल्याण करते हैं, बस उनके पवित्र मन से पूजना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश स्थित ददरौआ सरकार के हनुमान जी को डॉक्टर हनुमान के नाम से जाना जाता है। मान्यता है कि यहां पर हनुमान जी एक डॉक्टर के स्वरूप में विराजमान है और शरीर की किसी भी भयंकर पीड़ा को दर्शन मात्र से दूर कर देते हैं। प्रवचन समारोह में बल्केश्वर महादेव मंदिर महंत कपिल नागर, लंगड़े की चौकी मंदिर के राम उपाध्याय भी मौजूद रहे। महाराज जी का स्वागत राम निवास गुप्ता ने किया।
_______________________________________
आगरा, 12 मार्च। फतेहपुरसीकरी के भाजपा सांसद राज कुमार चाहर ने बुधवार को लोकसभा में आगरा जनपद में अपने संसदीय क्षेत्र से गुजरने वाली आगरा की पांच नदियों में आगरा के हिस्से का पानी छोड़े जाने की मांग उठाई।
सांसद चाहर ने कहा कि जिस फतेहपुरसीकरी संसदीय क्षेत्र से चुनकर वे आए हैं, वहां से पांच नदियां गुजरती हैं। ये हैं यमुना, चम्बल, किवाड़, उटंगन और खारी नदी। इनमें से राजस्थान से आगरा में प्रवेश करने वाली उटंगन, खारी और किवाड़ का पानी राजस्थान में बांध बनाकर रोक लिया गया है। उन्होंने कहा कि नदी जल बंटवारे के तहत यूपी को मिलने वाला पानी इन नदियों में नहीं छोड़ा जा रहा। फलतः ये नदियां सूखी पड़ी हैं। इससे हजारों किसान सिंचाई सुविधा से तो वंचित हुए ही हैं, इन नदियों से जुड़े क्षेत्रों में भूगर्भ जलस्तर भी गिर गया है। उन्होंने कहा कि इन तीनों नदियों का पानी राजस्थान में बांध बनाकर रोक लिया गया है। यहां तक कि उत्तर प्रदेश को उसके हिस्से का पानी भी नहीं मिल पा रहा।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments