Agra News: खबरें आगरा की.....
आगरा, 11 मार्च। शहर के लिए गर्व का पल था जब 8 मार्च को लेफ्टिनेंट शिवम माहेश्वरी को ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए) चेन्नई में पासिंग आउट परेड (पीओपी) के दौरान सैन्य अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया। उन्हें 131AD रेजिमेंट में कमीशन किया गया है, जो भारतीय सेना का एक प्रमुख और प्रतिष्ठित संगठन है।
उक्त जानकारी देते हुए एनसीसी आर्मी विंग आगरा कॉलेज, आगरा के कंपनी कमांडर कैप्टन अमित अग्रवाल ने बताया कि लेफ्टिनेंट शिवम माहेश्वरी को 131AD रेजिमेंट में कमीशन प्राप्त हुआ है। लेफ्टिनेंट शिवम माहेश्वरी का गत वर्ष एनसीसी स्पेशल एंट्री के माध्यम से भारतीय सेना में चयन हुआ था, जिसमें अखिल भारतीय स्तर पर उनकी 14वीं रैंक थी। उन्होंने पिछले साल 28 मार्च 2024 से चेन्नई के ओटीए में 49 सप्ताह का प्रशिक्षण लिया। हाथरस के मूल निवासी लेफ्टिनेंट शिवम माहेश्वरी ने ओटीए चेन्नई में कठोर प्रशिक्षण प्राप्त किया, जहां उन्होंने अपने नेतृत्व कौशल, शारीरिक फिटनेस और सैन्य रणनीति को निखारा। उनके समर्पण और कड़ी मेहनत का परिणाम इस सफल कमीशनिंग समारोह में हुआ।
लेफ्टिनेंट शिवम माहेश्वरी 2019 में 1/1 कंपनी एनसीसी आगरा कॉलेज, आगरा के होनहार कैडेट रहे हैं। उनके माता पिता श्रीमति कविता और मुकेश कुमार माहेश्वरी अपने बेटे को देश की सेवा करने की शपथ लेते हुए देखकर अत्यंत प्रसन्न हुए।
________________________________________
आगरा, 11 मार्च। शास्त्रीपुरम स्थित मंदबुद्धि शिक्षण संस्थान में रविवार की रात्रि वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर प्रोपर यूनीफॉर्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर, रेगूलर स्टूडेंट ऑफ द ईयर, बेस्ट कॉपरेटिव पेरेंट्स ऑफ द ईयर, बेस्ट कॉपरेटिव स्टाफ ऑफ द ईयर अवॉर्ड दिए गए। वंदे मातरम और सरस्वती वंदना के बाद कृष्ण भक्ति, नन्हे मुन्ने बच्चे ग्रुप डांस, तेरी मिट्टी ग्रुप डांस, ब्लू डे सेलिब्रेशन, घर आ जा परदेसी ग्रुप डांस, फैंसी ड्रेस, सेव द वाटर ग्रुप डांस, भक्त प्रहलाद प्ले -
मुख्य अतिथि एडीशनल पुलिस कमिश्नर संजीव त्यागी थे। विशिष्ट अतिथियों में वरिष्ठ पत्रकार अवधेश माहेश्वरी, डॉ पीयूष जैन, पूनम सिंह, रजनीश पांडे, डॉ तरुण सिंघल व डॉ रश्मि सिंघल, डॉ मलय गुप्ता, डॉ रजत गोयल, हरी, अभिषेक परमार, मनीष अग्रवाल थे। संचालन वैशाली व श्रेया श्रीवास्तव ने किया।
________________________________________
आगरा, 11 मार्च। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंदौली पर सोमवार को एचआईवी मेगा कैंप का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण श्रीवास्तव के निर्देशन में किया गया।
जिला क्षय/एड्स नियंत्रण अधिकारी डॉ सुखेश गुप्ता ने बताया कि कैंप में एचआईवी, सिफलिस, हेपेटाइटिस-बी, टीबी की जांच की गई। उसके अतिरिक्त अन्य विभागों के डाक्टरों गायनिक, जनरल फिजिशियन, डेंटिस्ट द्वारा कैंप में सभी लोगों को दवाइयां दी गई और नेत्र की जांच एवं टीबी की जांच की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख खंदौली आशीष शर्मा द्वारा किया गया। मेगा कैंप की अध्यक्षता जिला क्षय/एड्स नियंत्रण अधिकारी डॉ सुखेश गुप्ता ने की।
________________________________________
आगरा, 11 मार्च। आगरा कॉलेज, जंतु विज्ञान विभाग द्वारा कृत्रिम मेधा एवं समय प्रबंधन पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया, जिसका शुभारंभ कालेज प्राचार्य प्रो आरके श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलन कर किया। प्राचार्य प्रो आरके श्रीवास्तव ने कहा कि क्लासरूम टीचिंग का आज भी कोई विकल्प नहीं है, यहां तक कि कृत्रिम मेधा भी नहीं।
मुख्य अतिथि प्रो मीरा सिंह ने कहा कि समय का प्रबंधन करते हुए कृत्रिम मेधा का उपयोग करेंगे तो बेहतर परिणाम आएंगे, साथ ही कृत्रिम मेधा का मानव पर हावी होने का खतरा भी नहीं रहेगा। जीएलए विश्वविद्यालय के योगेश सिंह सर्वेदिया एवं विजय माथुर ने मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार प्रकट किए। प्रो अमिता सरकार ने सेमिनार की अध्यक्षता करते हुए कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी। संचालन डॉ सत्यदेव शर्मा ने किया। सेमिनार में एमएससी अंतिम वर्ष के छात्रों को योग्यता सूची के आधार पर पुरस्कार प्रदान किए गए।
________________________________________
आगरा, 11 मार्च। आरबीएस कॉलेज मुख्य परिसर के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठवें दिन के कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर रहा, जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर विजय श्रीवास्तव ने की। सांस्कृतिक कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर ज्योति श्रीवास्तव रही। दीप प्रज्वलन और एनएसएस लक्ष्य गीत का कार्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ रुचि श्रीवास्तव जी के संयोजन में संपन्न हुआ तत्पश्चात प्रोग्राम अधिकारी डॉ आलोक कुमार सिंह के संयोजन में अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया। स्वागत सम्मान उपरांत एनएसएस वॉलिंटियर्स के द्वारा तैयार की गई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया गया। प्रोग्राम ऑफिसर डॉ तरुण कान्त पाठक ने आख्या प्रस्तुत की।
________________________________________
आगरा 11 मार्च। ग्लैमर लाइव फिल्म्स के बैनर तले नौवीं "काव्यधारा" कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। एक पहल पाठशाला दयालबाग में हुए कवि सम्मेलन में साहित्यप्रेमी एवं कलाप्रेमियों ने इसका रसपान किया।
फ़िल्म लेख़क निर्देशक सूरज तिवारी ने बताया कि कवियों में फरीदाबाद से वरिष्ठ गीतकार डॉ दिनेश रघुवंशी, लखनऊ से लाफ्टर हास्य किंग कहे जाने वाले डॉ सर्वेश अस्थाना , भोपाल से देश की सुप्रसिद्ध कवयित्री शिवांगी प्रेरणा, इटावा से हास्य का जोश अविनीश त्रिपाठी ने भरा एवं शहर के वीर रस के कवि ईशान देव शामिल थे।
मुख्य अतिथि डॉ डी वी शर्मा थे। अध्यक्षता तुलसीराम यादव ने की। जितेन्द्र फ़ौजदार, कीर्ति, विमल गोयल, बनवारी लाल यादव, मनीष राय, मुकेश यादव, जी डी शर्मा, डॉ रिंकी, एच के शर्मा , गौरव बंसल, डॉ विनोद यादव, संजय गुप्त, शरद गुप्त, डॉ दीपक अग्रवाल शामिल थे।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments