Agra News-2: खबरें आगरा की-2....

नव संवत्सर पर होली की मस्ती सँग माता की भक्ति
आगरा, 31 मार्च। विक्रम संवत् 2082 की चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के उपलक्ष्य में साहित्य साधिका समिति ने 'होली की मस्ती, माता की भक्ति' की थीम एवं नवसंवत्सर के स्वागत में मासिक गोष्ठी का आयोजन नागरी प्रचारिणी के पुस्तकालय कक्ष में किया। विजया तिवारी ने सरस्वती वन्दना की। नव वर्ष और नव संवत्सर का अंतर बताते हुए डॉ. नीलम भटनागर ने गोष्ठी का आग़ाज़ किया। केंद्रीय हिंदी संस्थान की पूर्व निदेशक डॉ. बीना शर्मा ने मधुर ब्रज भाषा में बुलावे की तिरोहित होती परंपरा पर भी चर्चा की। डॉ. सुषमा सिंह ने दुर्गा सप्तशती से माता के कवच का पाठ प्रस्तुत किया। अनामिका शर्मा एवं सुधा वर्मा ने नारी जीवन के विविध पहलू उजागर किए। डॉ. रेखा गौतम ने लव जिहाद के ज़िक्र के साथ युवतियों को सावधान किया। डॉ.मधु भारद्वाज ने महिला के व्यक्तित्व के नकारात्मक पक्ष पर प्रकाश डाला।
राजकुमारी चौहान, डॉ.रेखा कक्कड़, साधना वैद, नीलम रानी गुप्ता, श्वेता सागर, कमला सैनी, चारुमित्रा, डॉ. यशोधरा यादव ने काव्य पाठ किया।
_____________________________________
भाविप समर्पण ने किया मिष्ठान्न वितरण
आगरा, 31 मार्च। भारत विकास परिषद समर्पण शाखा की ओर से विजय नगर स्थित विजय क्लब मंदिर में नव संवत्सर के अवसर पर दीपदान और मिष्ठान्न वितरण किया गया। अध्यक्ष सौरभ गोयल ने बताया कि हिंदू नव वर्ष के प्रारंभ और चैत्र नवरात्र के अवसर पर सभी में विजय नगर मंदिर पर दीप जला कर पूजन किया। सभी ने उत्साह व उमंग पूर्वक हनुमान चालीसा पाठ कर नव संवत्सर का स्वागत किया। 
इस अवसर पर सचिव अंशुल दौनेरिया, कौषाध्यक्ष रोहित गर्ग, पूजा बंसल, अखिलेश भटनागर, विजित गुप्ता, संजीव दौनेरिया, उमंग गोयल, उत्सव मित्तल आदि मौजूद रहे।
_____________________________________
क्रीड़ा भारती ने मनाया नव वर्ष विक्रम संवत
आगरा, 31 मार्च। क्रीड़ा भारती ब्रजप्रांत की बैठक सोमवार को दुर्गा देवी मंदिर छावनी संघ कार्यालय नामनेर में आयोजित की गई। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम में सभी ब्लॉक एवम् तहसीलों से आए हुए क्रीड़ा भारती पदाधिकारी, सदस्य और कार्यकर्ता के साथ नव वर्ष विक्रम संवत मनाया गया और भारतीय पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने तथा युवाओं को सोशल मीडिया जैसी गतिविधियों से दूर रहकर भारतीय खेलों के लिए प्रेरित करने पर विचार किया गया। 
बैठक में मोहित वर्मा, वीरेंद्र मित्तल, राजेश कुशवाह, रीनेश मित्तल, लव तिवारी, डॉ. दिनेश सिंह यादव, चंद्र प्रकाश सिंह राजपूत, अजय हिन्दुस्तानी,  ललिता कुशवाह, नीलम सिरसा, पुष्पेंद्र यादव, राहुल दुबे आदि मौजूद रहे।
_____________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments