Agra News-2: खबरें आगरा की-2.......
आगरा, 29 मार्च। राष्ट्र सेविका समिति द्वारा शनिवार को जयपुर हाउस स्थित रामलीला पार्कब नवसंवत्सर मेले का आयोजन किया गया। मेले की अध्यक्षता महापौर हेमलता दिवाकर ने की। राष्ट्र सेविका समिति की अखिल भारतीय बौद्धिक प्रमुख माननीय डॉक्टर शरद रेणू मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थिति रहीं। विशिष्ट अतिथि जॉइंट कमिश्नर इनकम टैक्स राधा रानी शर्मा व अमीता गर्ग सीए रहीं। मेले में 50 दुकानें लगाई गई जिसमें खाने पीने से लेकर कपड़ों, किताबों, इलेक्ट्रॉनिक आइटमों की बिक्री हुई। निशुल्क नेत्र जांच शिविर भी लगाया गया। सुबह 12:00 बजे से हवन के द्वारा मेले का शुभारंभ हुआ और रात्रि 10:30 बजे तक चला। मेले में बच्चों ने झूलो का आनंद लिया, साथ ही आगंतुकों ने मिलेट से बनने वाले विभिन्न व्यंजनों का भी स्वाद लिया। विशेष रूप से महिलाओं ने खूब खरीददारी की। मेले का मुख्य आकर्षण सांस्कृतिक संध्या के साथ-साथ मलखंब का प्रदर्शन भी रहा। नीलिमा शर्मा, मीना बंसल, श्रुति सिंघल, दुर्गेश शर्मा जी, मीनाक्षी ऋषि जी, प्रीति सिंह जी, रति, मीना गुप्ता, रीना, उर्मिला कुलश्रेष्ठ, शशि कटियार, अलका गर्ग, संध्या, भावना वरदान शर्मा की सहभागिता रही।
______________________________________
आगरा, 29 मार्च। सुल्तानपुर ने एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेला गया लीजेंड्स वॉलीबॉल टूर्नामेंट जीत लिया। शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में सुल्तानपुर ने प्रयागराज को 25=18, 25=17 से हराकर खिताब पर कब्जा किया।
इससे पहले सेमीफाइनल में सुल्तानपुर ने आगरा को रोमांचक मुकाबले में 25-22 और 25 =21 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में प्रयागराज ने आजमगढ़ को रोमांचक मुकाबले में हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
मुख्य अतिथि सोनू सिंह पूर्व विधायक सुल्तानपुर,
श्री सत्यदेव शर्मा एसएचओ मंटोला, अरुण राय एस वी एस राठौर ने पुरस्कार वितरित किये। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी वॉलीबॉल किरण पाल सिंह राणा, मिथिलेश सिंह, अशोक राय, आजमगढ़ से राजेश सिंह, प्रयागराज से जावेद और लखनऊ से रामनारायण त्रिपाठी को सम्मानित किया गया।
____________________________________
आगरा 29 मार्च। संकल्प सेवा संस्था द्वारा नव संवत्सर उत्सव का आयोजन दुर्गा मंदिर नामनेर पर किया गया।
माही वी. कुमार ने नटराज वंदना की, उत्कर्ष पंडित, यशश्य पंडित, प्रियांशी बत्रा, शिवानी, इच्छा, नव्या, पीएस डांस एकेडमी, रोहित राजपूत, आस्था शर्मा, शानु शर्मा आदि ने नृत्य प्रस्तुतियां दीं, आधिराज ने गीत प्रस्तुत किया। पद्मावती बघेल एवं ज्योति शर्मा ने काव्य पाठ किया। विधायक डॉ जी.एस.धर्मेश, डॉ अशोक शिरोमणी, भवेन्द्र शर्मा, पंकज मिश्रा, ब्रजेश पंडित, अलका सिंह शर्मा, भूपेंद्र सिंह सोबती, सुनील दीक्षित समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
______________________________________
आगरा, 29 मार्च। संस्कार भारती मध्य नगर की ओर से नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर विजय नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में कवि सम्मेलन और सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। कवि एलेश अवस्थी, राज बहादुर राज, डा. राघवेन्द्र शर्मा, भूमिका जैन, पदम गौतम ने काव्य पाठ किया।
सांस्कृतिक संध्या में राधा कृष्ण नृत्य, काली और महिषासुर की प्रस्तुति ने मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम का समापन अष्टदेवी की आरती के साथ हुआ।
इससे पूर्व सांसद नवीन जैन, मुख्य वक्ता बांकेलाल, विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल, लघु उद्योग भारती प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, एमएलसी विजय शिवहरे, उ. प्र. संगीत नाटक अकादमी लखनऊ के अध्यक्ष प्रो. जयंत खोत और केन्द्रीय ललित कला अकादमी के क्षेत्रीय सचिव डॉ. देवेन्द्र त्रिपाठी ने कार्यक्रम की शुरुआत की।संरक्षक अलोक आर्य ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
______________________________________
आगरा, 29 मार्च। यमुना आरती स्थल पर आयोजित गोष्ठी में यमुना नदी की दुर्दशा और उसे पुनर्जीवित करने के उपायों पर गहन चर्चा हुई। "यमुना निर्मल, अविरल कैसे बहे आगरा में?" विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम में नागरिकों, पर्यावरणविदों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया तथा यमुना के प्रदूषण और जल प्रवाह की समस्या पर चिंता जताई। गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार ऋषि दीक्षित ने की।
कार्यक्रम में सर्वश्री गिर्राज शर्मा, वीरेंद्र गोस्वामी, पद्मिनी अय्यर, बृज खंडेलवाल मीरा खंडेलवाल, वत्सला प्रभाकर, नरेश पारस, डॉ मुकुल पांड्या, राजीव गुप्ता, जुगल किशोर, नंदन श्रोत्रिय, मुकेश, चतुर्भुज तिवारी, आनंद राय, डॉ देवाशीष भट्टाचार्य, ज्योति खंडेलवाल, विशाल झा, शहतोश गौतम, हुटेंद्र पल सिंह, निधि पाठक ने भाग लिया।
______________________________________
आगरा, 29 मार्च। आगरा कॉलेज के रसायन विभाग में कॉलेज के प्राचार्य, डॉ. सी. के. गौतम का शिक्षकों द्वारा स्वागत किया गया।
इस अवसर पर, डॉ. गौतम ने रसायन विभाग की जर्जर स्थिति पर चिंता व्यक्त की और आश्वासन दिया कि विभाग के पुनरुद्धार के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। विभागाध्यक्ष संचिता सिंह, डॉ. विपिन कुमार सिंह, डॉ. सौवीर खिरवार, डॉ. चेतन गौतम, डॉ. संजय राय, डॉ. मनोज कुमार शर्मा, डॉ गौरव कौशिक ने डॉ. गौतम का साफा बाँधकर सम्मान किया और शाल पहनाई।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments