Agra News-2: खबरें आगरा की-2......

सनातन के अपमान पर अखिलेश यादव हिंदू समाज से क्षमायाचना करें - नवीन जैन 
आगरा, 27 मार्च। राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने एक बयान में  समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के हालिया बयानों को सनातन संस्कृति का मखौल बताते हुए कहा कि अखिलेश सनातन धर्म के अपमान के लिए हिंदू समाज से क्षमायाचना करें। नवीन जैन ने अखिलेश यादव के उस बयान की कठोर आलोचना की, जिसमें उन्होंने गौशाला को "दुर्गंध वाला काम" करार दिया। 
राज्यसभा सदस्य ने कहा, "स्वयं को श्रीकृष्ण का वंशज कहने वाले अखिलेश को गौशाला में दुर्गंध नजर आती है। यह सनातन संस्कृति का अपमान नहीं तो और क्या है?" यह बयान सिर्फ एक वर्ग विशेष के वोट बैंक को खुश करने के लिए दिया गया, जो सपा की तुष्टिकरण नीति का परिचायक है।
सांसद जैन ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन के उस बयान का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने महान योद्धा राणा सांगा को "गद्दार" कहा था। अखिलेश द्वारा इस बयान का समर्थन करने पर जैन ने कहा कि अपनी महान विरासत पर गर्व न करने वाले अखिलेश मुगलों के हमसफर बने हुए हैं। यह हिंदू समाज के लिए असहनीय अपमान है। नवीन जैन ने कहा कि कि अखिलेश और उनके पिता मुलायम सिंह यादव ने सत्ता में रहते हुए हमेशा एक वर्ग विशेष की चाटुकारिता की और हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुँचाई।
_________________________________________
सपा वाले अपने घर स्लॉटर हाउस के अगल-बगल में बना लें - पुरुषोत्तम खंडेलवाल 
आगरा, 27 मार्च। विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने एक बयान में कहा है कि गौशाला से बदबू आने व इत्र की फैक्टरी लगाने की बात कहने वाली समाजवादी पार्टी वालों को चाहिए कि वह अपने घर स्लॉटर हाउस (कट्टी खाने) के अगल-बगल में बना लें। जिन्हें बहुत ज्यादा आदर्श माहौल चाहिए उन्हें अपने निवास भी अपने प्रिय सैंवई खिलाने वालों के अगल-बगल बनवा कर देख लें। उन्हें इत्र की सुगंध कहां होनी चाहिए पता चल जाएगा और सांप्रदायिक सद्भाव भी ठीक हो जाएगा।
बयान में खंडेलवाल ने कहा कि जिन लोगों को भगवान श्री कृष्ण की प्रिय गाय, गोवंश और गौशाला से बदबू आती है उन्हें समझ आ जाना चाहिए कि ऐसे लोग वोटो के कितने बड़े सौदागर हैं।
_________________________________________
नारी शक्ति उत्सव मनाया
आगरा, 27 मार्च। मन की उड़ान संस्था की ओर से मिल्टन स्कूल में नारी शक्ति उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें महिला मानसिक स्वास्थ्य, कानूनी अधिकार और सतत विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेष चर्चा आयोजित की गई। कार्यक्रम में चंचल गुप्ता,  कविता राजवानी, नीरा थापर, अंकिता जैन, पवन सिसोदिया, मिली अरोड़ाआदि मौजूद रही।
_________________________________________
नव संवत्सर उत्सव 29 को
आगरा, 27 मार्च। शहीद स्मारक पार्क में संकल्प नव संवत्सर उत्सव का आमंत्रण पत्र का विमोचन किया गया। अध्यक्ष ब्रजेश पंडित ने बताया कि संकल्प सेवा संस्था द्वारा नव संवत्सर उत्सव का आयोजन आगामी 29 मार्च को शाम चार बजे से माँ दुर्गा मंदिर नामनेर पर आयोजित किया जाएगा। अलका सिंह शर्मा, अंशुल पंडित, शिल्पी नंदा, तीर्थ राज दुबे मन्नू, गिरबल प्रताप, मधु दुबे, अर्जुन सिंह, विनीता सिंह, आशीष लवानियां, अर्जुन सिंह, टोनी फास्टर मौजूद रहे।
_________________________________________
काव्य गोष्ठी में डॉ शान्ति नागर और डॉ शशि तिवारी का सम्मान
आगरा, 27 मार्च। संस्कार भारती, कवयित्री महादेवी वर्मा की जयंती गुरुवार को माधव भवन, जयपुर हाउस पर काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 93 वर्षीया कवयित्री डॉ शान्ति नागर और आगरा कॉलेज की संस्कृत विभाग की पूर्व अध्यक्ष डॉ शशि तिवारी का शॉल, अंगवस्त्र और माल्यार्पण द्वारा सम्मान किया गया।
गोष्ठी में रामेंद्र शर्मा, राकेश शर्मा, प्रभुदत्त उपाध्याय, प्रणव कुलश्रेष्ठ, शुभदा पाण्डेय, डा राजेन्द्र मिलन, शेष पाल सिंह, रविन्द्र वर्मा, डॉ ब्रज बिहारी लाल बिरजू, डा केशव शर्मा के अलावा कई अन्य कवियों ने काव्य पाठ किया। इससे पहले बांकेलाल गौड़, सुरेश चन्द्र अग्रवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष नन्द नन्दन गर्ग, मीतू सिंह, डा शशि गुप्ता ने काव्य गोष्ठी का शुभारम्भ किया। संचालन राकेश कुमार शर्मा "निर्मल" और धन्यवाद ज्ञापन ओम स्वरूप गर्ग ने किया।
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments