Agra News-2: खबरें आगरा की-2.......
आगरा, 16 मार्च। विश्व धरोहर ताजमहल के रॉयल गेट पर रविवार को दोपहर अचानक एक मधुमक्खी का छत्ता टूटकर नीचे गिरने से अफरा-तफरी मच गई। ताजमहल का दीदार करने आए पर्यटकों में भगदड़ मच गई। जिससे कुछ लोगों को मामूली चोटें भी आईं हैं। एक दिव्यांग व्यक्ति समेत कई लोगों के मधुमक्खियों के हमले का शिकार होने की खबर है, जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया।
दोपहर के समय पर्यटकों की काफी भीड़ रॉयल गेट से प्रवेश कर रही थी, तभी अचानक जोरदार आवाज के साथ एक बड़ा मधुमक्खी का छत्ता टूटकर नीचे गिर गया। छत्ता के गिरते ही मधुमक्खियों के झुंड ने पर्यटकों पर हमला कर दिया। इस हमले से बचने के लिए पर्यटक इधर-उधर भागने लगे। ताजमहल प्रशासन ने तत्काल रॉयल गेट से पर्यटकों का प्रवेश बंद कर दिया।
________________________________________
आगरा, 16 मार्च। दयालबाग राइफल क्लब ने रविवार को अपना वार्षिकोत्सव मनाया। इस वर्ष नवयुवकों और नवयुवतियों ने इस प्रशिक्षण में भाग लिया। क्लब के करीब 1200 आजीवन सदस्य हैं, जिनमें कुछ सेना के भूतपूर्व और वर्तमान अधिकारी जैसे मेजर जनरल, बिग्रेडियर, तथा कर्नल आदि शामिल हैं, जो क्लब में प्रशिक्षण देने में सहयोग करते हैं।
क्लब हर वर्ष अपने सदस्यों के लिए शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन करता है। इस वर्ष लगभग 200 सदस्यों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। इस वर्ष संपन्न हुई प्रतियोगिता के चैंपियंस एवं अन्य वर्ग के विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं: रतन, पुनि गौर सतसंगी, नीतू कुमारी, वी. अमृता, यशवीर संधू, आनंद कुमार, अलोक यादव, एवं एम. प्रियदर्शिनी। स्वामी दयाल सिंह (सचिव) राइफल क्लब द्वारा इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
________________________________________
आगरा, 16 मार्च। फिल्मी गानों के बढ़ते चलन से इतर युवा पीढ़ी को शास्त्रीय संगीत से जोड़ते हुए पंडित जीएल गुणे संगीताश्रम ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। रविवार को नामनेर स्थित दुर्गा देवी विद्या मंदिर में नगर के कलाकारों का होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बांकेलाल ने किया।
कार्यक्रम का प्रारंभ आचार्य श्री कृष्ण चतुर्वेदी के उद्बोधन के साथ हुआ। इसके बाद संस्था के छात्र-छात्राओं एवं नगर के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियाँ दी गईं। पं मनीष शर्मा, पं देवाशीष गांगुली, पं गजेंद्र चौहान, गौतम तिवारी ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से होली के उल्लास में रंग भर दिए। मधुकर चतुर्वेदी और पंडित सदानंद ब्रह्म भट्ट ने धमार की प्रस्तुति दी।
डॉ देवाशीष गांगुली की - खेलत होरी मुरारी, पंडित मनीष शर्मा - मोपे पर रंग ना डारो, विजय गौतम, धीरज सोलंकी, आनंद राठौर, अविरल जैन, कौशल सिंह, माधव शर्मा, हर्ष चेलानी, ध्रुव शर्मा, हिमांशी, काव्या, कार्तिकी लुभानी, आरुषि, कीर्ति आदि छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुति दी गई।
________________________________________
आगरा, 16 मार्च। राधाबल्लभ पब्लिक स्कूल प्रबंध समिति द्वारा रविवार को अमर विहार, दयालबाग स्थित राधाबल्लभ पब्लिक स्कूल में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। सेवानिवृत्त पुलिस उप महानिरीक्षक वीके अग्रवाल ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वरिष्ठ गीतकार डॉ. केशव शर्मा, मंजुल मयंक (फिरोजाबाद) और वरिष्ठ कवि रमेश पंडित, राघवेन्द्र शर्मा, नूतन अग्रवाल 'ज्योति,' रीता शर्मा, पूजा प्रियल, भोलू भूषण रागी, हरीश अग्रवाल 'ढपोरशंख', डॉ. अनार सिंह 'अग्र', डॉ. सुनीता चौहान, डॉ. मनिंदर कौर, अंजू दयालानी, संगीता अग्रवाल, डॉ. रेखा गौतम, मोनिका अग्रवाल और वीना श्रीवास्तव की काव्य- रचनाओं ने भी भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम का संयोजन व संचालन कुमार ललित ने किया।
_______________________________________
आगरा, 16 मार्च। पुलिस की पीआरवी टीम ने थोड़ी सी जागरूकता और सजगता से शनिवार को एक युवक की जान बचा ली। ताजगंज में मंडी चौराहे के पास शनिवार सुबह 6:30 बजे एक व्यक्ति सीने में दर्द होने के बाद बेहोश होकर गिर पड़ा। लोग समझ नहीं पा रहे थे कि क्या किया जाए। इसी बीच जानकारी पर पहुंची पीआरवी की टीम के एक सदस्य ने युवक को सीपीआर दिया। इससे उस व्यक्ति की सांस लौट आई। आरक्षी संदीप कुमार ने बताया कि उस व्यक्ति को को नीलकंठ अस्पताल में भर्ती कराया गया।
________________________________________
आगरा, 16 मार्च। होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन द्वारा होली मिलन समारोह रविवार की शाम जनरल करिअप्पा रोड, (आगरा किला के निकट) मनाया गया। कार्यक्रम में विधायक डॉ धर्मपाल सिंह, चौधरी बाबूलाल, महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह और भाजपा के नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, एफमेक के अध्यक्ष पूरन डावर, टूरिस्ट चैंबर के अध्यक्ष प्रह्लाद अग्रवाल, नेशनल चैंबर के अध्यक्ष अतुल गुप्ता और नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय गोयल समेत अनेक लोगों ने सहभागिता की।
एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश चौहान, संदीप अरोड़ा, अजय भार्गव समेत सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया। सभी अतिथियों का ढोल, नगाड़ों की थाप के बीच पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया। होटल परिसर को भी होली के रंग में सजाया गया।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments