Agra News-2: खबरें आगरा की -2.....
आगरा, 07 मार्च। जीवनी मंडी स्थित श्रीखाटू श्याम मंदिर में श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव के अंतर्गत फलों की होली खेली गयी। श्याम बाबा का भव्य फूल बंगला देख भक्त मंत्रमुग्ध हो उठे। हारे का सहारा…बाबा श्याम हमारा के जयकारे मंदिर परिसर से कुछ यूं गूंजे कि ध्वनि दूर दूर तक सुनायी देती रही। साेनू गर्ग के मधुर कंठ से भक्तिमय भजनों की रसधार जब प्रवाहित हुई तो भक्त जहां थे वहीं झूमने लगे। शयन आरती तक भक्तों का सैलाब मंदिर में उमड़ता रहा।
शनिवार को मंदिर में टाफी− चाकलेट की होली खेली जाएगी। दिनेश चंद्र अग्रवाल, संजय अग्रवाल, पल्लवी सिंघल, अनीश अग्रवाल, राजीव नरायच, पुलकित सिंघल, गौरव महाजन आदि मौजूद रहे।
_______________________________________
आगरा, 07 मार्च। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा आगरा मेट्रो की यात्री सेवा के शुभारंभ की पहली वर्षगांठ पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान 'आगरा मेट्रो - विरासत के नए सफर पर' नामक नाटक का मंचन किया गया। इसके साथ ही ललित कला संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा ताजमहल मेट्रो स्टेशन पर बनाई गई मनमोहक रंगोली आकर्षण का केंद्र रहीं। वहीं, रॉकशटर म्यूजिक बैंड की प्रस्तुति पर ताजमहल मेट्रो स्टेशन पर यात्री भी गुनगुनाते नजर आए।
यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि अबतक लगभग 17 लाख यात्रियों ने आगरा मेट्रो में विश्वास जताया है और शहर में यात्रा करने के लिए मेट्रो का उपयोग किया है। ये संख्या हर दिन बढ़ रही है और ताज महल, आगरा किला और मनः कामेश्वर मंदिर जैसे स्मारकों से मेट्रो की सीधी कनेक्टिविटी के कारण, पर्यटक और आगंतुक भी बिना किसी परेशानी के मेट्रो सुविधा का लाभ उठा रहे हैं।
इस दौरान 'आगरा मेट्रो, विरासत के नए सफर पर' थीम पर एक मनोरंजक नाटक प्रस्तुत किया। यूपी मेट्रो द्वारा 'आगरा मेट्रो, आपकी नजर से' थीम पर आधारित फोटो फोटो प्रदर्शनी लगाई गई।
_______________________________________
आगरा, 07 मार्च। अंतर्राष्ट्रीय महिला महोत्सव पर आठ मार्च को ताजमहल और अन्य स्मारकों में दर्शकों के लिए प्रवेश निःशुल्क कर दिया गया है।
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के संरक्षण सहायक तनुज शर्मा ने बताया कि प्राचीन स्मारक तथा पुरातत्व स्थल और अवशेष नियम, 1959 के नियम 6 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए महानिदेशक, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा निर्देश दिया गया है कि ताजमहल में मुख्य मकबरे को छोड़कर 08 मार्च को प्राचीन स्मारक तथा पुरातत्व स्थल और अवशेष नियम, 1959 की दूसरी अनुसूची में निर्दिष्ट केंद्रीय संरक्षित स्मारकों/पुरातात्विक स्थलों और अवशेषों पर कोई प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाएगा। आगंतुकों को अपेक्षित प्रवेश टिकट के साथ ताजमहल के मुख्य मकबरे पर जाने की अनुमति दी जाएगी।
_______________________________________
आगरा, 07 मार्च। रोटरी क्लब ऑफ आगरा और शिवालिक पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में ‘वंदिता’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय योगदान देने वाली 15 महिलाओं को सम्मानित किया गया। इन महिलाओं का कार्य समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है, लेकिन उन्हें व्यापक पहचान नहीं मिली। इस पहल के माध्यम से, रोटरी क्लब और विद्यालय ने उनके योगदान को मान्यता दी और सराहा।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता, लेखिका एवं साहित्यकार भावना वरदान शर्मा ने कहा, “हर दिन महिला दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए। महिलाओं को अपने अस्तित्व के लिए जन्म से ही संघर्ष करना पड़ता है, जो जीवनभर चलता रहता है। समाज में महिलाओं का सम्मान तभी बढ़ेगा जब हम अपने बच्चों को यह संस्कार घर से देना शुरू करेंगे।”
इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।रोटरी क्लब ऑफ आगरा की अध्यक्ष नम्रता पणिकर, शिवालिक पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य वंदना शुक्ल ने भी विचार व्यक्त किए। रोटरी क्लब की ओर से सृष्टि जैन, गुंजन गिरीश सिंह, जितेंद्र जैन, मनोज आर. कुमार उपस्थित रहे।
_______________________________________
आगरा, 07 मार्च। जितेन्द्र रघुवंशी के हर नाटक, हर लेखन और चिंतन में स्त्री के प्रति उनके भाव बताते थे कि स्त्रियां इस समाज की नींव हैं। वह जितने अच्छे अध्यापक थे, उतने ही अच्छे इंसान थे। हर क्षेत्र में उन्होंने अपनी हर भूमिका को बखूबी निभाया है। इंडियन पीपुल्स थियेटर एसोसिएशन (इप्टा) के 30 सालों से ज्यादा समय तक राष्ट्रीय महासचिव रहे। इस दौरान उन्होंने पूरे भारत में रंगमंच को एक नया मुकाम दिया।
यह विचार बिमटेक के पूर्व निदेशक प्रो. हरिवंश चतुर्वेदी ने बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। मौका था अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या में डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के महिला प्रकोष्ठ और भारतीय जन नाट्य संघ के संयुक्त तत्वावाधान में संस्कृति भवन सभागार में आयोजित डॉ. जितेंद्र रघुवंशी स्मृति समारोह का।
विशिष्ट अतिथि विश्वविद्यालय के महिला प्रकोष्ठ की समन्वयक प्रो विनीता सिंह ने कहा कि डॉ. जितेंद्र रघुवंशी ने विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक गतिविधियों को नया रूप दिया।
प्रो. ज्योत्सना रघुवंशी ने कार्यक्रम का संचालन किया।
डॉ. जितेंद्र रघुवंशी की रचनाओं में स्त्री और उससे जुड़े प्रश्नों को फिल्म अभिनेता डिंपी मिश्रा (आईआईसीएस नई दिल्ली के अध्यापक) ने प्रस्तुत किया। गरिमा मिश्रा ने 'मेहनत माई 'की कहानी का अंश सुनाया। आकांक्षी खन्ना ने गीत सुनाया।संयोजक भावना रघुवंशी ने आभार व्यक्त किया। डॉ. सुषमा सिंह, आभा चतुर्वेदी, रमेश पंडित, हरिनारायण, अनिल जैन, प्रमोद सारस्वत, विश्वनिधि मिश्रा, उमेश अमल, डॉ. जेएन टंडन, नरेश पारस, डॉ. महेश धाकड़ आदि उपस्थित रहे।
_______________________________________
आगरा, 07 मार्च। जनपद में सातवें जन औषधि दिवस पर जिला चिकित्सालय और मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय में शुक्रवार को जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला चिकित्सालय के सभागार में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री, होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा धर्मवीर प्रजापति की अध्यक्षता में जन औषधि दिवस पर गोष्ठी हुई।
धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि जनऔषधि केंद्रों के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सस्ती एवं उत्तम जेनरिक दवाओं का वितरण किया जा रहा है। मंत्री ने जिला चिकित्सालय में संचालित जन औषधि केंद्र का निरीक्षण किया। जिला चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉ.राजेंद्र अरोड़ा, अधीक्षक डॉ. सीपी वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन उपस्थित थे।
उधर मानसिक स्वास्थ्य संस्थान के सभागार में प्रो एसपी सिंह बघेल केंद्रीय राज्य मंत्री व पुरषोत्तम खंडेलवाल विधायक आगरा उत्तरी के आतिथ्य में गोष्ठी हुई। केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि यदि आजादी के बाद स्वतंत्र भारत की तीन प्रमुख योजनाओ का नाम लिया जाए तो क्रमश: प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, जन औषधि योजना तथा अराजपत्रित नौकरियों में बिना साक्षात्कार के भर्ती होंगी।
मन: रोगियों को घर से लाने के लिए एक एम्बुलेंस का उद्घाटन मंत्री द्वारा किया गया, इस अवसर पर माननीय मंत्री जी द्वारा दो सोलर लाइट तथा एक वाटर ए.टी.एम. देने की घोषणा की गयी। प्रो दिनेश सिंह राठौर ने धन्यवाद दिया।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments