Agra News- 1: खबरें आगरा की -1.....
आगरा, 09 मार्च। सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल कमला नगर के नए भवन 'ज्ञान भवन' का लोकार्पण वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्या भारती के अखिल भारतीय से संगठन मंत्री यतींद्र कुमार, ब्रज प्रांत संगठन मंत्री हरिशंकर, भारतीय शिक्षा समिति के ब्रज प्रांत अध्यक्ष राकेश गर्ग ने किया।
ज्ञान भवन में बनाई गई लाइब्रेरी में 12000 से ज्यादा पुस्तक जिनमें वेद पुराण, शास्त्र उपनिषद के साथ आधुनिक विज्ञान की पुस्तक विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन करेंगी। उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग ने बताया कि नए भवन में ई लाइब्रेरी के साथ फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी की अत्यधिक लैब भी स्थापित की गई है। बेंगलुरु के बाद आगरा दूसरा ऐसा सरस्वती विद्यालय है जिसमें आधुनिक तकनीक के साथ वेद पुराण, शास्त्र, उपनिषद से एक छत के नीचे मौजूद हैं।
_______________________________________
आगरा, 09 मार्च। सर्वोदय चरखा मंडल एवं सत्संग मंडल द्वारा लताकुंज बालूगंज में मित्र 43 वें मिलन समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन में प्रवचन संगीत और काव्य की खूब रसधारा बही।
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गायक सुधीर नारायण ने कुसुम चतुर्वेदी रचित होली गीत रंगरस आनंद का उल्लास का त्योहार होली और ग़ालिब की गजलें पेश की। तबले पर संगत की राज मैसी और सहयोगी रिंकू चौरसिया, प्रीति एवं देश दीप ने प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम संयोजक शशि शिरोमणि थे। अतिथियों का स्वागत डॉ अमोल, डॉ असीम शिरोमणि, अश्विनी एडवोकेट रवि एवं डॉ अशोक शिरोमणि ने किया।अध्यक्षता डॉ नीलम भटनागर ने की मुख्य अतिथि के रूप में प्रो सोम ठाकुर, विशिष्ट स्थिति डॉ कुसुम चतुर्वेदी रही।
मित्र मिलन समारोह में शहर भर के वरिष्ठ समाजसेवियों को सम्मानित किया गया जिनमें प्रमुख रूप से शमी अगाई, अश्विनी पटेल, हरीश चिमटी, डॉ शशि तिवारी, करतार सिंह भारती, किरण शर्मा, रमेश आनंद, श्रीदान, नीरज स्वरूप, नीलेंद्र श्रीवास्तव, सुशील सरित, शोभा श्रीवास्तव, विनय बंसल, राजेश दीक्षित, पुष्पा श्रीवास्तव, रिचा शिरोमणि को सम्मानित किया गया।
_______________________________________
आगरा, 09 मार्च। लॉयंस क्लब विशाल द्वारा जैन तीर्थ स्थल शौरीपुर बटेश्वर में आयोजित स्वास्थ्य मेले में 1100 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इस मौके पर मरीजों की बीमारियों की निशुल्क जांच भी की गई। रिसर्च सोसायटी फॉर द स्टडी आफ डायबिटीज इन इंडिया यूपी चैप्टर ने बटेश्वर गांव को गोद लिया है। एक वर्ष तक प्रत्येक माह यहां स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा।
शिविर में डॉ हिमांशु यादव, डॉ सुनील बंसल, डॉ प्रभात अग्रवाल, डॉ तपिश साहू, डॉ शुभम जैन, डॉ कौस्तुभ साने, डॉ वैभव गर्ग, डॉ अतुल जैन, डॉ विजय गुप्ता ने सेवा भाव से स्वास्थ्य मेले में अपनी सेवाएं दीं।
अध्यक्ष हेमेंद्र अग्रवाल, संयोजक डॉ अरविंद जैन, अजय बंसल ने यह जानकारी दी।
_______________________________________
आगरा, 09 मार्च। साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था 'माधुर्य' द्वारा रविवार को खंदारी स्थित एक सभागार में अंतर्राष्ट्रीय लेखक दीपक श्रीवास्तव के उपन्यास 'एक फेरे वाली दुल्हन' का लोकार्पण किया गया। मुख्य अतिथि सेंट जॉन्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह थे।
दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने विभिन्न प्रसंगों पर करारा प्रहार करते हुए सच्ची दोस्ती के ऊपर एक संतुलित रोचक कहानी का निर्माण किया है। कार्यक्रम में निशिराज, डॉ. राजेंद्र मिलन, डॉ. मधुरिमा शर्मा, रमा वर्मा 'श्याम,' संजीव माहेश्वरी ने भी विचार व्यक्त किए।
_______________________________________
आगरा, 09 मार्च। आर बी एस महाविद्यालय मुख्य परिसर की समस्त एनएसएस इकाइयों द्वारा आयोजित सात दिवसीय शिविर के पाँचवे दिन स्वच्छता कार्यक्रम किया गया तथा एनएसएस पार्क का सुंदरीकरण किया गया।
सरस्वती वंदना व एनएसएस लक्ष्य गीत गायन के पश्चात प्राचार्य जी प्रोफेसर विजय श्रीवास्तव के संरक्षण में हुए इस कार्यक्रम में भारत 2047 विषय पर चर्चा हुई सभी कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा इस विषय पर प्रकाश डाला गया। वॉलंटियर्स ने इस विषय पर स्पीच में प्रतिभाग किया। इसके पश्चात वॉलंटियर्स ने कंशखार और बापूनगर बस्तियों में जाकर सर्वे किया।
आयोजन कार्यक्रम अधिकारी डॉ आलोक कुमार सिंह, डॉ अम्ब्रिश कुमार, डॉ तरुण कान्त पाठक, डॉ धनंजय सिंह, डॉ रुचि तथा डॉ दिनेश जी की देखरेख में हुआ। गुनगुन, मयंक, रोहित, कुनाल, अभिषेक, रोहित आर्ची, वर्षा , गोरबी, निख़िल, छाया का विशेष सहयोग रहा।
_______________________________________
आगरा, 09 मार्च। उत्तर मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले ईदगाह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर "रावली महादेव रेलवे स्टेशन" करने की मांग को लेकर राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र भेजा है। पत्र में ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक आधारों पर इस परिवर्तन की आवश्यकता को रेखांकित किया गया है।
पत्र में लिखा गया है, ईदगाह रेलवे स्टेशन का नाम मुगलकालीन इतिहास से जुड़ा हुआ है। ईदगाह मस्जिद का निर्माण शाहजहाँ द्वारा 1674 में किया गया था, जबकि रेलवे स्टेशन की स्थापना अंग्रेजों के शासनकाल (150 वर्ष पूर्व) में हुई थी। वर्तमान में, भारत औपनिवेशिक प्रतीकों को हटाकर अपनी संस्कृति और परंपराओं का पुनः गौरव स्थापित कर रहा है, ऐसे में इस स्टेशन का नाम बदलना उचित है। सांसद नवीन जैन ने नाम परिवर्तन के पीछे ऐतिहासिक रावली महादेव मंदिर का विशेष महत्व बताया है। कहा जाता है कि इस मंदिर की स्थापना आमेर के राजा मान सिंह ने 1582 में की थी, जब वे अफगानिस्तान के युद्ध क्षेत्र से शिवलिंग लेकर आए थे। इसे अन्यत्र स्थापित करने का हर प्रयास असफल हुआ, जिसके कारण यह शिवलिंग इसी स्थान पर स्थापित कर मंदिर का निर्माण हुआ।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments