Agra News -1: खबरें आगरा की-1.....
आगरा, 16 मार्च। सरिताधाम सोसाइटी द्वारा दो दिवसीय ब्रज क्षेत्र पद्धति के अनुरूप राधा कृष्ण स्वरूप संग फूलों की होली खेली गई। राधा कृष्ण का रास लीला का लाभ उठाया गया। सोसाइटी के सभी सदस्यों ने मिलकर रंगों के इस त्योहार का आनंद लिया।
सभी उपस्थित लोगों ने रंगों से खेलते हुए संगीत और डांस का भरपूर आनंद लिया। अजय तिवारी के अनुसार, सोसाइटी के सदस्यों ने इस आयोजन को एकजुटता और प्रेम का प्रतीक बताया।
________________________________________
आगरा, 16 मार्च। माथुर वैश्य शहर शाखा सभा की बैठक महासभा कार्यसमिति सदस्य कमल प्रकाश के निवास स्थान पर हुई, जिसमें शहर शाखा द्वारा नवदुर्गा माता की चौकी का कार्यक्रम करने का प्रस्ताव पास हुआ। यह कार्यक्रम नवरात्र के बाद आयोजित करने पर सहमति बनी। बैठक में अर्चना गुप्ता, भारती गुप्ता, सीमा गुप्ता, स्वीटी गुप्ता, सुनीता गुप्ता, अर्पिता गुप्ता, नवीन गुप्ता, आमिश गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, संजय गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, पुष्पेंद्र गुप्ता, मनोज गुप्ता, अजय गुप्ता, कमल प्रकाश आदि की उपस्थिति रहे।
________________________________________
आगरा, 16 मार्च। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के आधारस्तंभ स्व. सतीश चंद्र गुप्ता 'विभव' व स्व. श्यामा गुप्ता की प्रतिमा का अनावरण रविवार को स्कूल परिसर में किया गया। प्रतिमाओं का अनावरण वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एम.सी. गुप्ता द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डॉ. शम्मी कालरा, के.के.पालीवाल, डॉ. आर.एस. पारीख, डॉ. एम.सी. गुप्ता, शारदा गुप्ता, रेखा गुप्ता, सुमित गुप्ता, उमेश गुप्ता, नवीन खंडेलवाल, श्री मोहन खंडेलवाल, एस.एन. सिंघल, वंदना घोष द्वारा संस्मरण प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर विभव अभिव्यक्ति प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
इससे पूर्व समारोह का शुभारंभ डॉ. सुशील गुप्ता, सुनीता गुप्ता, रेखा गुप्ता, सुनील गुप्ता द्वारा किया गया। अर्सला नदीम ने दोनों विभूतियों का संक्षिप्त परिचय दिया। भारतीय विद्यापीठ व प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के शिक्षक समूह द्वारा मनोहारी नृत्य व गीत प्रस्तुति दी गई।
________________________________________
आगरा, 16 मार्च। व्यापारिक संगठन बीएनआई जॉय शाखा की ओर से विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्र से प्रतिष्ठित उघमियों को सम्मानित किया जाएगा। एमजी रोड स्थित चाय मस्का रेस्टोरेंट पर संगठन के पदाधिकारियों ने विगत दिवस आयोजन का पोस्टर जारी किया।
शाखा अध्यक्ष संजय बघेल और कार्यक्रम संयोजक ओम मित्तल ने बताया कि शहर के युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए फतेहाबाद रोड स्थित होटल ग्राण्ड मरक्यूर में 25 मार्च को एंटरप्रेन्योर एक्सीलेंट अवार्ड का आयोजन होगा। जिसमे टेक्सटाइल्स, आर्किटेक्ट, इंटीरियर डिजायनर, हॉस्पिलिटी सेक्टर, रियल स्टेट, सॉफ्टवेयर डेवलपर, बैंकिंग, शिक्षा, निर्यातक, निर्माता, कॉन्टेक्टर, इवेंट मैनेजमेंट आदि क्षेत्र के श्रेष्ठ 15 उद्यमियों को सम्मानित किया जायेगा।
इस अवसर पर अध्यक्ष संजय बघेल, उपाध्यक्ष उपेंद्र अवस्थी, ओम मित्तल, मनोज कुमार सिंह, आशीष अरोरा, डॉ. शैलेन्द्र चौहान आदि मौजूद रहे।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments