Agra News -1: खबरें आगरा की-1......
आगरा, 06 मार्च। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शुक्रवार को यहां आगमन के मद्देनजर जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की।
बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री महोदय द्वारा जनपद में युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम-युवा) के तहत आयोजित मंडल स्तरीय ऋण वितरण शिविर में मंडल के लगभग एक हजार युवाओं को ब्याजमुक्त ऋण सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने संभावित रूट व कार्यक्रम स्थल सर्किट हाउस प्रांगण में उचित साफ सफाई सुनिश्चित करने, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था तथा कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के दृष्टिगत विभिन्न तैयारियों का निर्देश दिए।
-------------------------------------------------------------
आगरा, 06 मार्च। दयालबाग में इस बार बसंतोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजन किये जा रहे हैं इसी विविध गतिविधियों की श्रृंखला में गुरुवार की प्रातः सतसंग की कर्मभूमि खेतों पर बेबी शो के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बेबी शो के पहले भाग में सौंदर्य (आध्यात्मिक सौंदर्य, उच्चतम स्तर), बुद्धिमत्ता, एवं स्वास्थ्य परीक्षण की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें तीन सप्ताह से आठ वर्ष तक के कुल 76 बच्चों ने भाग लिया। दूसरे भाग में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें 15 बच्चों ने भाग लिया। प्रोफेसर प्रेम सरन सतसंगी एवं की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में विजयी रहे बच्चों ने प्रस्तुति दी। नर्सरी स्कूल के नन्हे मुन्नों द्वारा गाए गए पाठ, एवं प्राइमरी स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई सुमधुर कव्वाली ने समां बांध दिया।
देश-विदेश से आए हुए सभी भाई बहनों ने सेवाकार्य करते हुए कार्यक्रम का आनंद लिया। लगभग 200 से अधिक सुपरमैन भी कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे। प्रतिभागियों को " गुर सरूप सूद" अध्यक्ष राधास्वामी सतसंग सभा द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए।
-------------------------------------------------------------
आगरा, 06 मार्च। मुगल रोड, कमला नगर स्थित अनुपम ओमेरियन अपार्टमेंट में अनुपम ओमेरियन रेजिडेंस वेलफेयर सोसायटी द्वारा सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को कथा से पूर्व श्रीजगन्नाथ मंदिर, रश्मि नगर से अनुपम ओमेरियन अपार्टमेंट तक कलश यात्रा निकाली गयी। संस्था के अध्यक्ष अमित अग्रवाल पारुल ने बताया कि 101 कलश महिलाओं ने सिर पर धारण किये। 13 मार्च को हवन एवं प्रसादी के साथ कथा का समापन होगा।
कलश यात्रा के बाद कथा का महात्म्य कथा व्यास सरस किशोरी ने बताया। उन्होंने कहा कि कलश में जल के रूप में ब्रह्मा, विष्णु और महेश का वास होता है। श्रीमद् भावगत कथा की 108 परिक्रमा का फल श्रीवृंदावन धाम की परिक्रमा के बराबर है। कहा कि श्रीमद् भागवत कथा श्रवण मात्र से जीवन के सभी संताप दूर होते हैं।
मुख्य यजमान अमित अग्रवाल पारुल, छवि अग्रवाल कलश यात्रा में सिर पर पवित्र ग्रंथ एवं लड्डू गोपाल लेकर चले और व्यास पूजन किया। इस अवसर पर दैनिक यजमान दीपक गुप्ता और ज्योति गुप्ता, रमेश भट्टर, बेला, नरेश अग्रवाल, सुरभि, गोविंद अग्रवाल, अंजना, मनीष अग्रवाल, पूजा, जीतू, शिखा, सुनील, रानी, राजू, विनीता आदि ने संभालीं।
-------------------------------------------------------------
आगरा, 06 मार्च। दयालबाग स्थित श्रीबालाजी धाम आश्रम में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा एवं फाल्गुन महोत्सव के अंतर्गत गुरुवार को आचार्य अभिषेक भाई जी ने राजा परीक्षित जन्म, शुकदेव भगवान का आगमन, सृष्टि उत्पत्ती व शिव पार्वती विवाह की कथा सुनाई गई।
कथा के दौरान भक्तिमय भजनों की प्रस्तुतियों पर श्रद्धालु जमकर झूमे। अवधेश पचौरी, एएन रायजादा, राजकुमार, अशाेक सक्सेना, ललिता, नेहा, रेखा, सीमा, शशि, नम्रता, चित्रा, मृदुला, शालिनी आदि उपस्थित रहे। -------------------------------------------------------------
आगरा, 06 मार्च। आगरा कॉलेज, आगरा की काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल तथा इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन एंड आर्ट्स (IIFA) व लक्मे अकैडमी के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में विद्यार्थियों हेतु फैशन, डिज़ाइन, ब्यूटी एंड वेलनेस जैसे विषयों पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
आईफा से फैशन हेड सिमरन सक्सेना ने विद्यार्थियों को फैशन डिज़ाइन के अतिरिक्त, हस्तनिर्मित ज्वेलरी,फैशन मर्चंडाइज़िंग, टेक्सटाइल एंड अपैरल, वास्तु व इंटीरियर डिज़ाइन इत्यादि क्षेत्रों में व्यवसाय के नए अवसरों से अवगत कराया। लक्मे अकैडमी से अभिषेक बंसल, पारुल सक्सेना, मनदीप कौर व नेहा ने “ब्यूटी एवं पर्सनालिटी डेवलपमेंट” विषय पर छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। संयोजन सेल प्रभारी डॉ सुनीता गुप्ता, संचालन डॉ दीपाली सिंह ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ अनूप सिंह ने किया।
-------------------------------------------------------------
आगरा, 06 मार्च। फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मंडल ने खंदारी स्थित एक होटल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया। सभी को चंदन लगाकर एवं पुष्प वर्षा कर होली मनाई।
होली मिलन में फेम के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोबती ने अतिथियों का अभिनंदन किया। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, हाथरस के सुरेश चंद्र अग्रवाल, मथुरा के रास बिहारी अग्रवाल के अलावा सुरेश चंद्र गर्ग, राजेश सहगल, अनिल अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, मुरारी लाल गोयल, ललित अरोरा, राजेश खुराना, ब्रजेश पंडित समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
-------------------------------------------------------------
Post a Comment
0 Comments