बड़ा कारनामा: नकली गोल्ड जमा करके लोन कंपनी को लगाया 87 लाख का चूना, 23 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

आगरा, 25 मार्च। थाना सिकंदरा के अंतर्गत शास्त्रीपुरम चौराहे पर स्थित गोल्ड लोन कंपनी गिरवी रखा गया लाखों रुपए का गोल्ड नकली पाए जाने से भारी हड़कंप मच गया है। गोल्ड लोन कंपनी ने कर्मचारियों समेत 23 लोगों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है। नकली गोल्ड से कंपनी को 87 लाख रुपये का चूना लगा है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, कंपनी की शास्त्रीपुरम शाखा में चार कर्मचारियों की मदद से नकली ज्वैलरी रखकर 37 लोन पास करा लिए गए। इसकी जानकारी होने पर कंपनी के होश उड़ गए। कंपनी के मैनेजर ने थाना सिकंदरा में चार कर्मचारियों सहित 23 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। 
बताया गया है कि केप्री ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड मुंबई की एक लोन कंपनी है। इसका यहां शास्त्रीपुरम गोलचक्कर चौराहे पर ब्रांच आफिस बना हुआ है। कंपनी के रीजनल मैनेजर अमरेश श्रीवास्तव पुत्र मोहन कृष्ण श्रीवास्तव ने थाना सिकंदरा में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। दर्ज रिपोर्ट के अनुसार ग्राहकों के एक समूह ने अलग-अलग दिनों के दौरान अपनी नकली ज्वैलरी को गिरवी रखकर लोन पास करा लिया। इसमें कुछ कर्मचारियों का सहयोग रहा। 
कंपनी मैनेजर ने चार कर्मचारियों अजय प्रताप सिंह पुत्र रामवीर सिंह, रोहित उपाध्याय पुत्र हरिओम उपाध्याय, अर्जित सिंह जादौन पुत्र सुजीत कुमार और हरीमोहन पुत्र हरीओम सहित 23 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। रीजनल मैनेजर का कहना है कि इन कर्मचारियों के सहयोग से नकली ज्वेलरी के जरिए 37 लोन पास किए गए, जिससे कंपनी को 87 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है। कहा जा रहा है कि इस मामलबमे शीघ्र कई गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
___________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments