आगरा में योगी बोले - विदेशी आक्रांताओं ने आस्था का अपमान किया, विपक्ष मुसलमानों को भड़काता है || 635 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण
आगरा, 26 मार्च। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को यहां कहा कि विपक्ष मुसलमानों को भड़काता है। विदेशी आक्रांताओं ने आस्था का अपमान किया था। उन्होंने यहां के मंदिरों को तोड़ा और भारत का खजाना लूटा। यह बात सभी को समझनी चाहिए। मुख्यमंत्री राजामंडी स्थित श्री दरियानाथ मंदिर में ब्रह्मलीन संत योगी सिद्धनाथ महाराज के शंखढाल कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। योगी आदित्यनाथ नाथ सम्प्रदाय के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और यह मंदिर नाथ सम्प्रदाय का है।
श्री दरियानाथ मंदिर पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सजी-धजी एक बग्गी में बैठाकर मंदिर तक लाया गया। इस दौरान मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग को सजाया गया था। कार्यक्रम में मौजूद साधु-संतों का योगी आदित्यनाथ ने आह्वान किया कि वे सनातनी विरासत को सहेजने के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि हमने समाज और संतों को जोड़ने का काम किया है। अब संत सनातनी विरासत को सहेजें। उन्होंने संत समाज से यह भी अपील की कि वे मोबाइल फोन का कम से कम उपयोग करें। उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन में हम सभी को जो दिखाया जा रहा है, वह सही हो, यह जरूरी नहीं है।
उन्होंने यह भी कहा कि पांच सौ साल के बाद अयोध्या में राम मंदिर बन सकता है तो अब सब कुछ संभव है। उत्तर प्रदेश में हमने वह कर दिखाया है, जिसे लोग असंभव कहते थे। राज्य में अराजक तत्वों का डिमांड के हिसाब से इलाज होगा। जो जैसे समझेगा, उसे वैसे ही समझाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम चाहे जिस पूजा पद्धति को मानें अथवा किसी भी मठ या सम्प्रदाय से जुड़े हों, हमारी सुरक्षा तभी सुनिश्चित है जब सनातन धर्म सुरक्षित रहेगा। सनातन धर्म की सुरक्षा की राष्ट्र की सुरक्षा पर निर्भर करती है। योगी ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ से दुनिया को एकता का संदेश गया है। यह सनातनी ही विरासत थी कि हम इतना भव्य आयोजन कर सके।
भाजपा सरकार के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में यहां जीआईसी मैदान पर सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन गया है। सीएम ने 635 करोड़ रुपये की विकास से जुड़ी हुई परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया। सीएम ने कहा, कि जिनकी उम्र 25 साल या उससे ऊपर है, उन्हें तो यूपी के अंदर 2017 के पहले के उत्तर प्रदेश के अराजकता, व्यवस्था, गुंडागर्दी माफियागिरी याद है। बेटी और व्यापारी सुरक्षित नहीं थे, हर पल और त्योहार के पहले लोगों के मन में आशंका घिर जाती थी कि पता नहीं इस बार कहां दंगाई दंगा कर देंगे।
पीएम मोदी ने किसानों को सम्मान निधि भेजने की बात करते हुए कहा, कि आज खाते में पैसा सीधा किसान के पास पहुंच रहा है। 28,0000 करोड़ गन्ना किसानों के खाते में भेजा जा चुका है। यूपी का किसान आत्महत्या नहीं करता है।
मुख्यमंत्री ने कहा, कि अब तक साढ़े आठ लाख से अधिक नौजवानों को नौकरी दी है। पुलिस भर्ती में बेटियों का चयन हुआ। भाजपा ने हर जिले में मेडिकल कॉलेज दिया है। आज देश के सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे यूपी के पास हैं। इंटर स्टेट कनेक्टिविटी यूपी के पास है। सबसे अधिक मेट्रो यूपी के पास हैं। सबसे ज्यादा रेलवे का नेटवर्क है। सबसे अच्छी हाईवे की सुविधा है। गंगाजल आगरा वासियों को पिलाया जाना है, आगरा मेट्रो सिटी भी हो गई है, एयरपोर्ट का निर्माण अंतिम चरणों में चल रहा है। यहां लैदर इंडस्ट्री को भी जान देने का काम डबल इंजन की सरकार कर रही है।
उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने एके म्यूजियम का निर्माण कर रही थी, उसका नाम भी उन्होंने मुगल म्यूजियम रखा। हमने कभी मुगलों का संबंध नहीं रखा। आगरा का संबंध बिहारी लाल से है, राधा रानी से है और आगरा की पहचान अगर किसी से है छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर होगी। छत्रपति शिवाजी महाराज का एक भव्य स्मारक बनाने की कार्य योजना को लेकर तेरी सरकार आगे बढ़ चुकी है।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments