32 मुकदमों में वांछित बदमाश को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी

आगरा, 24 मार्च। थाना जगदीशपुरा पुलिस और एसओजी ने पथौली-बिचपुरी मार्ग पर देर रात्रि हुई मुठभेड़ में शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। 
पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाश पर कई थानों में 32 मुकदमे दर्ज हैं। वह चोरी, लूट और नकबजनी जैसी वारदातों को अंजाम देता था।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी राजू पथौली-बिचपुरी मार्ग से कहीं जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने उसकी घेराबंदी कर ली। पुलिस को देखते ही राजू ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जबाव में पुलिस ने भी फायरिंग की। 
दोनों तरफ से फायरिंग के बीच एक गोली राजू के दाहिने पैर में लग गई और वह गिर पड़ा। उसके गिरते ही पुलिस ने उसे चारों ओर से घेर लिया और गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी राजू थाना अछनेरा क्षेत्र का रहने वाला है। 
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments