भीम नगरी का हुआ भूमि पूजन, महापौर ने किया 2.32 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास

आगरा, 24 मार्च। भीम नगरी समारोह के लिए सोमवार को महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा और विधायक डॉ जीएस धर्मेश ने नगला अजीता मैदान पर भूमि पूजन किया। इस दौरान महापौर द्वारा 2.32 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास किया।
महापौर ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर
संविधान निर्माता हैं और हमारे आदर्श हैं। देश के युवा भी उनसे प्रेरणा ले सकें इसके लिए शहर में प्रत्येक वर्ष भीमनगरी समारोह का आयोजन किया जाता है। इस बार भीम नगरी का आयोजन लोहामंडी जोन के नगला अजीता क्षेत्र में होने जा रहा है। नगर निगम द्वारा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्य कराए जा रहे हैं। 
सहायक नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि लोहामंडी जोन के कक्ष संख्या 47 आवास विकास कालोनी सेक्टर -1 में बुद्ध विहार बोदला पार्क के सौदर्यीकरण कराया जाएगा जिस पर 9,99,700 रुपये व्यय किये जाएंगे। इसी क्षेत्र के कक्ष संख्या 69 आवास विकास कालोनी सेक्टर-1 में बोदला मैन रोड से प्राथमिक विद्यालय होते हुए गलियों में नाली व सीसी फर्श का निर्माण 9,99,150 रुपये से कराया जाएगा। इसी कक्ष में शनि मंदिर से प्रकाश पैलेस तक दोनों साइडपटरी पर इंटरलॉकिंग एवं नाली का निर्माण कार्य कराया जाएगा। इस पर 9,98000 की धनराशि व्यय होगी। इसी कक्ष में आवास विकास कालोनी सेक्टर -1 में फूलसिंह दरोगा के मकान से हनुमान बालाजी मंदिर तक इंटरलॉकिंग द्वारा साइड पटरी व हॉटमिक्स से सड़क के सुधार का कार्य कराया जाएगा जिस पर 9,75,000 रुपये की धनराशि व्यय होगी। आवास विकास कालोनी सेक्टर-4 सतनाम नगर में मकान नं. 217 से अंबेडकर वाटिका तक नाली व सी0सी के द्वारा सड़क का निर्माण कराया जाएगा। इस पर 9,98800 रुपये का राशि व्यय की जाएगी। सतनाम नगर में ही महेश चंद के मकान से लेकर सूर्या पैलेस तक नाली व सीसी द्वारा सड़क का निर्माण कराया जाएगा। इस पर आठ लाख रुपये की धनराशि खर्च की जएगी। कक्ष संख्या 47 आवास विकास कालोनी सेक्टर पांच में मकान नंबर 87 से मकान नंबर 94 तक नाली व इंटरलॉकिंग द्वारा सड़क  बनवायी जाएगी। आवास विकास कालोनी के सेक्टर छह में लिंक रोड पीपल के पेड़ के पास पुलिया निर्माण  एवं इंटरलॉकिंग रोड का कार्य कराया जाएगा। सेक्टर 5 में हाकिम सिंह के मकान के सामने पार्क के चारों ओर रोड निर्माण व मरम्मत के अलावा पार्क में फुटपाथ का निर्माण कराया जाएगा। सेक्टर 6 बी में मकान नंबर 109 में अंबेडकर भवन के तीनों तरफ नाली व सी0सी द्वारा सड़क का निर्माण कराया जाएगा। इसी सेक्टर में मकान नंबर 171 से मकान नंबर 167 तक नाली एवं सी0सी द्वारा सड़क का निर्माण कराया जाएगा। सेक्टर छह में मकान संख्या 109 से मकान नंबर 124 तक इंटर लॉकिंग द्वारा साइड पटरी और हॉटमिक्स से सड़क की मरम्मत कराई जाएगी। 
सेक्टर 11 में एम आई जी 32 से एमआईजी 76 तक हॉटमिक्स से सड़क सुधार का कार्य कराया जाएगा। सेक्टर 16 ए में मकान नंबर 515 से मकान नंबर 500 तक इंटरलॉकिंग सड़क का काम होगा। सेक्टर 16 ए में मकान नंबर 523 से मकान नंबर493 तक इंटरलॉकिंग सड़क का कार्य कराया जाएगा। कक्ष संख्या 42 राहुल नगर दहतोरा में अम्बेडकर मूर्ति से राकेश के मकान तक नाली व इंटरलॉकिंग द्वारा फर्श का निर्माण कार्य,कक्ष संख्या 37 सैक्टर 4 आर में सीसी द्वारा सड़क निर्माण, सेक्टर 16 बी में भवन संख्या 583 से मकान संख्या 64 तक इंटरलॉकिंग द्वारा फर्श निर्माण कार्य, यहीं पर मकान नंबर 168 के सामने अम्बेडकर पार्क का सौंदर्यीकरण, सेक्टर 16 ए में नाली व सड़कों की मरम्मत, नाली एवं इंटरलॉकिंग के अलावा सड़क के सुधार कार्य कराये जाएंगे। इसके अलावा अंबेडकर वाटिकाओं की रंगाई एवं पुताई का कार्य भी कराया जाएगा।
इस दौरान मुख्य अभियंता निर्माण बीएल गुप्ता, मुख्य अभियंता लाइट अजयराम, सहायक अभियंता पवन कुमार, अवर अभियंता पूनम सहित अन्य निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे।
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments