Sports News: खबरें खेल जगत की...
आगरा, 11 फरवरी। 38वें राष्ट्रीय खेल के अंतर्गत उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के खटीमा में 10 फरवरी से 13 फरवरी तक मल्लखम्भ की प्रतियोगिता होगी।
जिसमें उत्तर प्रदेश की बालक वर्ग टीम में आगरा के कौशल , शिवम रहेंगे। कौशल और शिवम पिछले 8 वर्षों से मल्लखम्भ खेल से जुड़े हुए हैं। कौशल एमडी जैन इंटर कॉलेज के पूर्व छात्र हैं जबकि शिवम वर्तमान में एमडी जैन इंटर कॉलेज में पढ़ रहे हैं और आगरा मलखंब संगठन के सचिव राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी अभिषेक को उत्तर प्रदेश टीम के कोच बनाए गए हैं।
यह जानकारी एमडी जैन इंटर कॉलेज के क्रीडा अध्यक्ष डॉ रीनेश मित्तल ने दी।
______________________________________
आगरा, 11 फरवरी। एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम में चल रही अस्मिता पेनचिंक स्लॉट लीग नॉर्थ जॉन प्रतियोगिता के दूसरे दिन सोलो इवेंट प्री जूनियर गर्ल्स रित्विका कोतवाल उत्तराखंड स्वर्ण पदक इफ़जा एजाज़ रजत पदक जम्मू कश्मीर जाह्नवी कांस्य पदक देहली एवं अयूब कांस्य पदक जम्मू कश्मीर, तुंग्गल इवेंट में प्री जूनियर गर्ल्स स्नेहा हरियाणा स्वर्ण पदक नायर मकसूद रजत पदक जम्मू कश्मीर आंशिक मिश्रा कांस्य पदक उतरा खंड प्रभजोत कौर कांस्य पदक उत्तराखंड जूनियर गर्ल्स सोलो इवेंट में वर्णिका स्वर्ण पदक देहली अनामिका गुप्ता रजत पदक उत्तराखंड इमशाल बिलाल कांस्य पदक जम्मू कश्मीर तुंग्गल इवेंट निहारिका स्वर्ण पदक उत्तराखंड, वर्णिका रजत पदक देहली,निकिता सिंह कांस्य पदक देहली, नव्या भारद्वाज कांस्य पदक उत्तराखंड , गंडा इवेंट में मुक़दस मुस्का अदान प्रवेज़ खान स्वर्ण पदक जम्मू कश्मीर रेगु इवेंट में मानवी,प्रज्ञा शर्मा, प्रतिष्ठा सैनी स्वर्ण पदक उत्तराखंड, खुशबू, काजल, भूमिका रजत पदक देहली, पल्लवी शर्मा, अनुष्का गंगवार, उपासना लोधी कांस्य पदक उत्तराखंड ने प्राप्त किए।
मुख्य स्थिति एसीपी डॉ.सुकन्या शर्मा ने पुरस्कार वितरित किए। इससे पूर्व पहले दिन प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक डॉ जी एस धर्मेश ने किया। अध्यक्षता क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी संजय शर्मा द्वारा की गई। विशिष्ट स्थिति आशा कपूर सदर बाजार व्यापारी संघ की अध्यक्ष और श्वेता गुप्ता अध्यक्ष (अफवा) एयर फोर्स थीं। अतिथियों का स्वागत भारतीय पंचिंग सलाट के जनरल सेक्रेटरी तारिक जरगर और आयोजन सचिव डॉ किरन कश्यप ने किया। प्रदेश महा सचिव सूरज श्रीवास्तव ने प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी। 12 फरवरी तक चलने वाली प्रतियोगिता में नौ राज्यों से आए 450 महिला खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहीं हैं l
अंतर्राष्ट्रीय पावर लिफ्टर हरदीप सिंह, अंशुल कौशल , विकास कश्यप, किरण कश्यप ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments