मैक्स चालक ने लगाए इमरजेंसी ब्रेक, सिर में चोट लगने से दो महिलाओं की मौत, बच्चा घायल

आगरा, 15 फरवरी। जिले के थाना चित्राहाट के अंतर्गत गांव पारना मोड़ के पास मैक्स गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो महिलाओं की मौत हो गई और एक बच्चा घायल हो गया।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, मैक्स चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, जिससे पीछे बैठी दो महिलाओं और एक बच्चे का सिर बॉडी से टकरा गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने दोनों महिलाओं को मृत घोषित कर दिया। बच्चे का इलाज जारी है।
बताया गया है कि मृतका गुड्डी देवी (45 वर्ष) निवासी गांव सूरज नगर चित्राहाट हाल निवासी कचोरा रोड इटावा और अमरवती (55 वर्ष) निवासी सूरजनगर थाना चित्रहाट व घायल अनुराग पुत्र ब्रज किशोर शुक्रवार रात को क्षेत्र के बाबा गार्डन से दावत खाकर मैक्स गाड़ी में बैठकर अपने घर गांव वापस लौट रहे थे। 
तीनों के गंभीर रूप से घायल होने पर तत्काल इलाज के लिए सीएचसी केंद्र जैतपुर में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने महिला गुड्डी देवी और अमरवती को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल बच्चे का इलाज जारी है।
___________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments