सांसद राजकुमार चाहर ने दिल्ली में किया बृजवासी मतदाता सम्मेलन, भीड़ देख खिले चेहरे
आगरा, 02 फरवरी। भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और फतेहपुर सीकरी से सांसद राजकुमार चाहर के आह्वान पर रविवार को नई दिल्ली में रह रहे बृज क्षेत्र के बुद्धिजीवी प्रभावी ब्रजवासी मतदाताओं का सम्मेलन भाजपा के केंद्रीय कार्यालय, दीनदयाल मार्ग, दिल्ली पर आयोजित किया गया। सम्मेलन में ब्रजवासियों ने दिल्ली में भाजपा सरकार बनाने का संकल्प लिया।
सम्मेलन के मुख्य वक्ता भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने सभी ब्रजवासी मतदाताओं से मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं बजट 2025 के प्रमुख बिंदुओं को जन-जन तक पहुँचाने का अनुरोध किया।
सांसद राजकुमार चाहर ने कहा, "ब्रजवासियों की एकता यह दर्शाती है कि आने वाले चुनावों में हम भाजपा को और अधिक सशक्त बनाएंगे। इसी ऊर्जा और प्रेम को आगे बढ़ाते हुए हम एक भव्य ब्रजवासी होली महोत्सव का आयोजन करेंगे।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments