छात्रा घर से रुपये चोरी कर दे रही थी ब्लैकमेलरों को, गायब हुए ढाई लाख रुपये तो हुआ खुलासा
आगरा, 05 फरवरी। थाना एत्माद्दौला के अंतर्गत यमुना पार क्षेत्र की रहने वाली 14 साल की कक्षा आठ में पढ़ रही छात्रा को उसके दोस्तों द्वारा ब्लैकमेल किए जाने का मामला सामने आया है। किशोरी अपने घर से धीरे धीरे चोरी कर ढाई लाख रुपये तक इन युवकों को दे चुकी थी। पिता के पूछताछ करने पर किशोरी ने पूरी कहानी बताई। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
छात्रा के पिता का कहना है कि उनकी बेटी का कई महीने से व्यवहार बदल गया था। इस दौरान घर से पैसे भी गायब हो रहे थे। घर से करीब ढाई लाख रुपये गायब हो गए थे, इसके बाद उन्होंने अपनी बेटी और दोनों बेटों से पूछताछ की। छात्रा ने अपने पिता को बताया कि सतीनगर निवासी हर्ष ठाकुर और गुलाब नगर के रहने वाले सन्नी जाट ने अपने जाल में फंसा लिया। दोस्ती करने के बाद उसके फोटो और आर्डियो की रिकॉडिंग कर ली इसके बाद छात्रा को ब्लैकमेल करने लगे। उससे पैसे मांगने लगे, छात्रा घर से रुपये चोरी कर उन्हें देती रही, इस तरह आठ महीने में करीब ढाई लाख रुपये चोरी कर उन्हें दे दिए।
पिता के अनुसार हर्ष और सन्नी द्वारा छात्रा को बहला-फुसलाकर अपने जाल में फसा लिया और ब्लैकमेल कर उससे वसूली करने लगे। इससे पहले यह लोग छात्रा की सहेली को भी अपना शिकार बना चुके हैं। शनिवार की सुबह हर्ष, उसका बड़ा भाई राहुल कालिया और सन्नी जाट घर आकर धमकाने लगे। पीड़ित पिता ने बताया कि यह लोग अपराधी किस्म के हैं। इन लोगो पर थानों में पहले से कई मुकदमे भी पंजीकृत है। अपनी बेटी और परिवार को खतरा बताते हुए उनके द्वारा थाने पर तहरीर दी गई है। थाना एत्माउददौला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments