शाहगंज में तमंचा तानकर दुकान का गल्ला लूट ले गए बेखौफ बदमाश

आगरा, 15 फरवरी। थाना शाहगंज के नरीपुरा में बदमाशों ने दुस्साहसिक तरीके से लूट की वारदात को अंजाम दिया। दुकान पर पहुंचे बदमाशों ने काउंटर पर मौजूद कर्मचारियों पर तमंचा तान 25 हजार रुपये लूट लिए और बाइक पर सवार होकर भाग गए। 
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, इस वारदात को शुक्रवार शाम करीब सात बजे अंजाम दिया गया। बर वाली गली नरीपुरा निवासी संदीप अग्रवाल की योगेश इंटरप्राइजेज के नाम से नरीपुरा में दुकान है। दुकान पर कर्मचारी यासीन और राजेश मौजूद थे। इसी दौरान दो नकाबपोश युवक दुकान पर पहुंचे। काउंटर पर मौजूद दोनों कर्मचारियों पर बदमाशों ने तमंचे तान दिए। गोली मारने की धमकी देकर गल्ले में रखे 25 हजार रुपये लूटकर भाग गए। बदमाशों ने तीन मिनट में वारदात को अंजाम दिया।
लूट का सीसीटीवी भी सामने आया है। सीसीटीवी में दिख रहा है कि दो लुटेरे पहुंचते हैं, एक बदमाश एक कर्मचारी को कट्टा दिखाकर एक तरफ ले गया। जबकि दूसरे ने गद्दी पर बैठे कर्मचारी को गल्ले से रुपये निकालकर देने को कहा, कर्मचारी ने डरते हुए रुपये दिए तो दोनों नकाबपोश वहां से बेखौफ होकर फरार हो गए।
कर्मचारियों के शोर मचाने पर आसपास के दुकानदार वहां जुट गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है।
_____________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments