शोहदे से परेशान एसएन मेडिकल कॉलेज की छात्रा ने फांसी लगाई

आगरा, 14 फरवरी। एसएन मेडिकल कॉलेज में सीटी स्कैन टेक्निकल का कोर्स कर रही 19 वर्षीय छात्रा ने शोहदे से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। 
छात्रा कौशांबी की रहने वाली थी। उसका शव दो दिन पहले कमरे में लटका मिला। पोस्टमार्टम के बाद पिता बेटी का शव लेकर कौशांबी चले गए। 
मृतका के पिता का कहना है कि बेटी लोहामंडी के किदवई पार्क स्थित किराए के मकान में रहती थी। वह एसएन मेडिकल कॉलेज में सीटी स्कैन टेक्निकल का कोर्स कर रही थी। छात्रा अक्सर फोन पर परिजन को बताती थी कि एक युवक काफी समय से परेशान कर रहा है। आते-जाते कमेंट करता है। फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी भी दे रहा है। इससे वह तनाव में आ गई।
बदनामी के डर की वजह से उन्होंने कहीं कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई। छात्रा ने युवक से परेशान होकर बुधवार रात को कमरे में फांसी के फंदे पर लटक कर सुसाइड कर ली। गुरुवार सुबह मकान मालिक को पता चला तो छात्रा के परिजनों को सूचना दी। परिजनों के पास युवक का मोबाइल फोन नंबर है। डीसीपी सिटी सूरज राय ने मीडिया को बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही गिरफ्तारी होगी।
____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments