डीजीपी अभियोजन दीपेश जुनेजा ने किया स्पेशल डीजीसी अलका उपमन्यु को सम्मानित

मथुरा, 02 फरवरी। प्रदेश अभियोजन विभाग के पुलिस महानिदेशक डीदीपेश जुनेजा ने मथुरा पॉस्को कोर्ट की स्पेशल डीजीसी अलका उपमन्यु को रविवार को आगरा में प्रशस्ति पत्र देकर के सम्मानित किया।
प्रशस्ति पत्र में कहा गया है कि अलका उपमन्यु ने पॉक्सो न्यायालय में स्पेशल डीजीसी पद पर रहते हुए हत्या, बलात्कार, एवं पॉक्सो अधिनियम के जघन्य एवं संवेदनशील प्रकरणों में राज्य की ओर से प्रभावी अभियोजन पैरवी करके घटना के दोषियों को आजीवन कारावास एवं मृत्यु दंड से दंडित कराया गया। यह कार्य प्रदेश सरकार के प्रति उत्कृष्ट, समर्पण कार्यदक्षता एवं उच्च कोटि के विधिक ज्ञान को प्रदर्शित करता है। डीजीपी दीपेश जुनेजा ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।
स्पेशल डीजीसी अलका उपमन्यु ने कहा कि यह सम्मान जेडी और अभियोजन विभाग एवं अपने साथी सरकारी एवं पुलिस विभाग के सहयोगियों का सम्मान है।
अलका उपमन्यु द्वारा कम समय में हत्या और बलात्कार जैसे चार मामलों में अपराधों में दोषियों को मृत्यु दंड (फांसी) की सजा कराई है तथा दर्जनों मामलों में अंतिम सांस तक आजीवन कारावास की सजा भी कराई गई है।
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments