कालिंदी विहार में ट्रक के नीचे आई बाइक, पिता-पुत्र की मौत
आगरा, 17 फरवरी। थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के कालिंदी विहार में सोमवार दोपहर दर्दनाक सड़क हादसे में पिता और बेटे की मौत हो गई। यहां एक ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर भाग गया। सूचना पर पुलिस पहुंच गई और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, हादसा करीब साढ़े 12 बजे हुआ। जगदंबा रोड तेली बगिया निवासी राकेश उम्र 35 वर्ष पुत्र हरिकिशन मजदूरी का परिवार का भरण पोषण करता था। सोमवार को वह अपने 12 वर्षीय पुत्र करण के साथ बाइक से शाहदरा की तरफ जा रहा था।
सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ट्रक के नीचे से दोनों की लाशें निकालने का बाद शिनाख्त के प्रयास किए। मृतक के परिजनों को सूचना देने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments