सगाई समारोह में पड़ोसियों ने की पत्थरबाजी
आगरा, 13 फरवरी। थाना फतेहपुर सीकरी के गांव सिकरौदा में एक सगाई समारोह के दौरान हुए पथराव में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्राम निवासी चंद्रवीर सिंह के दो पुत्रों की सगाई समारोह के दौरान पड़ोसियों ने अचानक ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया।पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें कुछ लोग और महिलाएं पत्थर फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, पुरानी रंजिश के चलते यह हमला किया गया। न केवल आयोजक परिवार बल्कि सगाई में आए रिश्तेदार भी हमले का शिकार हुए।
पीड़ित चंद्रवीर सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उनके पड़ोसी इस शादी से खुश नहीं थे और पुरानी रंजिश के कारण उन्होंने यह हमला किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान के लिए वीडियो फुटेज का विश्लेषण कर रही है। दोनों पक्षों के बीच पहले से चली आ रही दुश्मनी इस घटना का मुख्य कारण बताई जा रही है। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments