शीतगृह संचालकों की मनमानी नहीं चलने देगी भारतीय किसान यूनियन

आगरा, 06 फरवरी। प्रदेश में शीत गृह मालिकों द्वारा आलू उत्पादक किसानों पर प्रतिबोरी शुल्क की बढ़ोत्तरी किए जाने के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (स्वतंत्र) ने गुरुवार को जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया।
संगठन के जिलाध्यक्ष संजय अग्रवाल के संयोजन में किसानों द्वारा जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश शर्मा ने इस दौरान कहा कि भारतीय किसान यूनियन स्वतंत्र हमेशा किसान व समाज के हित के कार्य करती रही है वह कोल्ड स्टोर मालिकों की मनमानी नहीं चलने देगी। 
ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया गया कि ग्रामीण क्षेत्र के तालाबों को कब्जे से मुक्त कराकर उनको तत्काल सही किया जाए जिससे गौ माता व अन्य जानवरों को पानी पीने की समस्या न हो और साथ ही किसानों की दुर्घटना बीमा राशि 20 लाख रुपये की जाए 
इस दौरान अनिल कुमार विधोलिया, इंद्र दत्त गौतम, सुनील कुमार, हृदेश भारद्वाज अग्रवाल, गिर्राज सिंह, बलवेंद्र सिंह, दिनेश कुमार, मनवीर सिंह, श्याम सुंदर उर्फ बबलू, अरविंद कुमार, प्रेम शंकर, संतोष, मोनू कुमार और जिला मीडिया प्रभारी पवन शर्मा मौजूद रहे। 
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments