शीतगृह संचालकों की मनमानी नहीं चलने देगी भारतीय किसान यूनियन
आगरा, 06 फरवरी। प्रदेश में शीत गृह मालिकों द्वारा आलू उत्पादक किसानों पर प्रतिबोरी शुल्क की बढ़ोत्तरी किए जाने के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (स्वतंत्र) ने गुरुवार को जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया।
संगठन के जिलाध्यक्ष संजय अग्रवाल के संयोजन में किसानों द्वारा जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश शर्मा ने इस दौरान कहा कि भारतीय किसान यूनियन स्वतंत्र हमेशा किसान व समाज के हित के कार्य करती रही है वह कोल्ड स्टोर मालिकों की मनमानी नहीं चलने देगी।
इस दौरान अनिल कुमार विधोलिया, इंद्र दत्त गौतम, सुनील कुमार, हृदेश भारद्वाज अग्रवाल, गिर्राज सिंह, बलवेंद्र सिंह, दिनेश कुमार, मनवीर सिंह, श्याम सुंदर उर्फ बबलू, अरविंद कुमार, प्रेम शंकर, संतोष, मोनू कुमार और जिला मीडिया प्रभारी पवन शर्मा मौजूद रहे।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments