बल्केश्वर रोड पर अवैध रूप से कॉलोनी विकसित करने की तैयारियां ध्वस्त

आगरा, 05 फरवरी। आगरा विकास प्राधिकरण ने बुधवार को बल्केश्वर रोड पर अवैध रूप से कॉलोनी विकसित करने की तैयारियों को ध्वस्त कर दिया। 
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, हरीपर्वत वार्ड प्रथम में सुरेश अग्रवाल और मनोज अग्रवाल द्वारा बल्केश्वर रोड स्थित मनोहरपुर में लगभग तीन हजार वर्गगज पर अवैध रूप से कॉलोनी बसाने की तैयारी की जा रही थी। यहां उन्होंने सड़क बना दी थी। इसके साथ ही प्लॉटों की बाउंड्री भी कर दी थी। एडीए की टीम ने बुल्डोजर की मदद से कॉलोनी की नई सड़क और प्लॉटों की बाउंड्री को ध्वस्त कर दिया। इससे पहले उन्हें नोटिस भी दिए गए लेकिन निर्माणकर्ताओं ने निर्माण कार्य को नहीं रोका।
विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एम. अरुन्मोझी ने बुधवार को कालिंदी विहार योजना में खाली पड़े भूखंडों का निरीक्षण किया। इस दौरान चार भूखंडों पर कब्जा मिला। एक खाली सरकारी जमीन पर किसी ने अवैध निर्माण भी कर लिया था। उपाध्यक्ष ने इसे इन भूखंडों को कब्जे से मुक्त कराने का आदेश दिया। 
_______________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments