पुलिस हिरासत में मौत, ग्रामीणों का कबीस चौकी पर हंगामा, कई थानों का फोर्स और अफसर पहुंचे
आगरा, 06 फ़रवरी। थाना डौकी क्षेत्र की कबीस पुलिस चौकी पर पुलिस हिरासत में पचास वर्षीय व्यक्ति की मौत के बाद हंगामा हो गया। गांव वालों ने पुलिस चौकी को घेर लिया। उनके आक्रोश की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। कई अन्य थानों का फोर्स भी वहां बुला लिया गया।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, गांव गढ़ी हसीया निवासी केदार सिंह पुत्र राजाराम को कबीस चौकी के तीन-चार पुलिसकर्मी गुरुवार की दोपहर गांव से उठाकर चौकी पर लाए थे। धोखाधड़ी से संबंधित मामले में पूछताछ के लिए केदार सिंह को चौकी पर लाया गया था। पास ही के दो अन्य गांवों के दो लोग भी इसी मामले में चौकी पर बुलाए गए थे। चौकी पर ही केदार सिंह की अचानक हालत बिगड़ी तो पुलिसकर्मी उसे लेकर शांति मांगलिक अस्पताल में पहुंचे, जहां के डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए। इसके बाद पुलिसकर्मी उसे एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने वहीं पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम गृह पर भिजवा दिया।
पुलिस चौकी पर हंगामा बढ़ते देख जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। कई अन्य थानों का फोर्स भी वहां बुला लिया गया था। ग्रामीण शव को मौके पर लाए जाने और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग कर रहे हैं।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments