फॉर्च्यूनर में चलता था गांजा गैंग का सरगना!
आगरा, 04 फरवरी। जीआरपी और आरपीएफ क्राइम ब्रांच ने गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना को पकड़ा है। यह सरगना लाखों रुपये की कमाई के साथ फॉर्च्यूनर कार में घूमता था। उसके पास से भारी मात्रा में गांजा और करीब ढाई लाख रुपये बरामद हुए। गिरोह के दो सदस्यों को जीआरपी ने एक दिन पहले ही जेल भेजा था।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, आगरा कैंट जीआरपी और आरपीए क्राइम ब्रांच ने संयुक्त रूप चेकिंग के दौरान कैंट स्टेशन के पास से एक फार्च्यूनर कार को रोका। कार की चेकिंग में अंदर करीब सात किलो गांजा मिला। कार चालक ने अपना नाम धर्मेंद्र यादव उर्फ गोलू निवासी नगला रामबक्श एत्मादपुर बताया। उसने बताया कि वह गांजा तस्करी करने वालों का गैंग चलाता है।
इससे पहले आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान सोमवार को जीआरपी पुलिस टीम ने आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर बिहार के गोपालगंज निवासी मासूम अली और अभिषेक पटेल को गिरफ्तार किया। दोनों के पास से 18.950 किग्रा अवैध गांजा बरामद हुआ।
इसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 3,70,000 रुपये बताई जा रही है। ये दोनों अभियुक्त धर्मेंद्र के गैंग के सदस्य हैं। दोनों अभियुक्त उड़ीसा सम्भलपुर से भास्कर नाम के व्यक्ति से गांजा लाकर गोलू उर्फ धर्मेन्द्र पुत्र प्रेमसिंह यादव निवासी ग्राम नगला राम बक्श थाना एत्मादपुर आगरा को सप्लाई करते हैं। धमेंद्र इस गांजे को आगरा के अलावा आसपास के क्षेत्रों में देता था।
_________________________________
Post a Comment
0 Comments