कैंसर के खिलाफ एकजुट हों, आईएमए ने मनाया विश्व कैंसर दिवस
आगरा, 04 फरवरी। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की जिला शाखा द्वारा "यूनाइटेड बाय यूनिक" थीम के तहत विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टरों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने और इसके रोकथाम व उपचार के बारे में जानकारी साझा की।
डॉ. नवनीत अग्रवाल, मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट ने जोर देकर कहा कि जीवनशैली में बदलाव और नियमित जांच से कैंसर के खतरे को कम किया जा सकता है। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सीमा सिंह ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए एचपीवी वैक्सीन बेहद प्रभावी है। यह वैक्सीन 9 से 26 वर्ष की लड़कियों और महिलाओं को दी जानी चाहिए।"
कार्यक्रम का संचालन करते हुए आईएमए के संयुक्त सचिव डॉ. करण आर. रावत ने कैंसर से लड़ने के तरीकों पर प्रकाश डालते हुए कहा, "कैंसर एक गंभीर बीमारी है, लेकिन अगर हम जागरूक रहें और समय पर इलाज कराएं, तो इसे हराया जा सकता है।"
प्रो अंशिका अरोड़ा मित्तल ने कैंसर के जोखिम कारकों पर चर्चा की और कहा कि कैंसर का समय पर पता लगाना इसके इलाज की कुंजी है। डॉ. वरुन अग्रवाल, ऑन्कोसर्जन ने मुंह और गैस्ट्रो इंटेस्टाइनल कैंसर के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
सचिव डॉ. राजनीश मिश्रा ने कहा, "आगरा में कैंसर के इलाज की सभी सुविधाएं और विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध हैं। मरीजों को अब दूसरे शहरों जैसे दिल्ली या जयपुर जाने की आवश्यकता नहीं है। कोषाध्यक्ष डॉ. मुकेश भारद्वाज ने कहा, "जल्दी पता लगाना और सही इलाज ही कैंसर को हराने की कुंजी है।"
अध्यक्ष डॉ. अनूप दीक्षित ने कहा, "कैंसर जागरूकता दिवस पर हमें कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और लोगों को समय पर जांच व इलाज के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता है।"
__________________________________
Post a Comment
0 Comments