संजय प्लेस में क्रेन से वाहन उठाने पर रोक, बिजली व्यवस्था दुरुस्त होगी, अतिक्रमण हटाओ अभियान चलेगा || नेशनल चैंबर की पहल पर नगर आयुक्त ने दिया आश्वासन

आगरा, 06 फरवरी। व्यापारियों की प्रमुख संस्था नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स ने आगे आते हुए संजय प्लेस के व्यापारियों की समस्याओं को लेकर गुरुवार को नगर निगम में नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल से मुलाकात की। इस दौरान नगरायुक्त ने संजय प्लेस में वाहनों को उठाने वाली अवैध क्रेन पर तत्काल प्रभाव लगाने की घोषणा की, साथ ही कहा कि संजय प्लेस में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने और अतिक्रमण हटाने के लिए शीघ्र अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि संजय प्लेस के व्यापारियों का शीघ्र निस्तारण कराया जाएगा।
वार्ता में सम्पूर्ण संजय प्लेस के सभी ब्लॉकों की पार्किंग के अतिक्रमण हटाने पर और सभी स्ट्रीट लाइट की समुचित व्यवस्था कराने पर सहमति बनी।
चैंबर अध्यक्ष अतुल गुप्ता के साथ मिले व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने न्यू मार्केट, जीवनी मंडी की समस्याओं से भी अवगत कराया। न्यू मार्केट, जीवनी मण्डी की बदहाल रोड, नाली, खरंजे और शौचालय का पुनर्निर्माण कराने की मांग पर नगर आयुक्त कहा कि नगर निगम द्वारा अतिशीघ्र एक टेंडर निकाला जायेगा। 
प्रतिनिधिमंडल में विनय मित्तल, केएन अग्निहोत्री, हीरेन अग्रवाल, आर. एस. सेंगर, अशोक जैन, चतुर्भुज तिवारी आदि थे।
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments