नहीं थम रही हर्ष फायरिंग, अब तमंचे पर डिस्को

आगरा, 15 फरवरी। पुलिस प्रशासन की तमाम बंदिशों के बावजूद जिले में हर्ष फायरिंग के मामले थम नहीं रहे हैं। अब थाना पिनाहट क्षेत्र के एक मैरिज होम में डीजे पर डांस के दौरान तमंचे से फायरिंग किए जाने का मामला सामने आया है। इसका एक वीडियो फुटेज भी तेजी से वायरल हुआ।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवक डीजे पर डांस कर रहा है और अचानक से उसने तमंचा निकालकर उसमें कारतूस डाला और फायर कर दिया। 
यह वीडियो 27 सेकेंड का है और इसमें युवक को तमंचा लहराते हुए देखा जा सकता है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और युवक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments