सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बनाई रील!

आगरा, 05 फरवरी। फतेहाबाद तहसील स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक एएनएम द्वारा रील बनाए जाने का मामला सामने आया है। नियमानुसार लेबर रूम में रील नहीं बनाई जा सकती है। यह रील वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग के पास भी पहुंची है। सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने मामले में जांच कराने की बात कही है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, वायरल हुई रील में बैक ग्रांउड में गाना चल रहा है। 'बस यही छोड़कर काट लेंगे जिंदगी, अपनी किस्मत में शायद नहीं थी आशिकी।' एक एएनएम और उनकी बेटी रील बना रही हैं। गानों पर लिप सिंग कर रही हैं।
इसके साथ ही एक रील और वायरल हुई है, जिसमें एक और महिला गाने पर डांस कर रही है। यह महिला आशा कार्यकर्ता है। कहा जा रहा है कि एएनएम और उनकी बेटी अक्सर लेबर रूम में रील बना कर पोस्ट करती हैं। 
नियमानुसार लेबर रूम में रील नहीं बना सकते हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि वे इस मामले में जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करेंगे। 
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments